संदेश

आतंकवाद का खात्मा करने के लिए केंद्र सरकार के कठोर निर्णय की प्रतीक्षा: राकेश राणा

चित्र
Team uklive             कैंडल मार्च निकालते कांग्रेसजन    टिहरी : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के कांग्रेसजनों द्वारा गणेश चौक बौराड़ी में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि इस तरह की आतंकवादी घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहींकी जाएगी जिससे असहाय बेगुनाह लोग बेमौत मारे गए हम इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि जिस तरह आतंकवादियों के द्वारा बेगुनाह  पर्यटकों को निशाना बनाकर उन्हें बेमोत मारा गया है  संपूर्ण देशवासी हम सभी कांग्रेस जन इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं l  इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देशवासी एक होते हुए सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और प्रदेश महाम...

वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों की अच्छाईयाें की दी जानकारी

चित्र
  Team uklive नई टिहरी । भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण कार्यशाला में केंद्र सरकार के द्वारा वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों की अच्छाईयाें की जानकारी दी गई। कहा कि इस बिल के संशोधन होने से गरीब अल्पसंख्यकों को भी लाभ मिल सकेगा। लेकिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल वक्फ संशोधन बिल को लेकर झूठ बोलकर भ्रम फैला रहे हैं। जिसका जवाब कार्यकर्ता जन जागरण के माध्यम से दें। कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही समाज के कमजोर वर्गो की उपेक्षा की है। उन्होंने कभी गरीबों के हित में काम नहीं किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है।  शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का पूर्व प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल और प्रदेश प्रवक्ता हन्नी पाठक ने शुभारंभ किया। अनिल गोयल ने वक्फ संशोधन बिल की अच्छाइयां गिनाई। कहा कि अधिनियम वक्फ प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने,मनमाने ढंग से संपत्ति अधिग्रहण को रोकने,धार्मिक स्वतंत्रता और समानता से संबं...

आगामी चारधाम यात्रा के सरल एवं सुचारू संचालन हेतु यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें- जिलाधिकारी

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सभागार मुनिकीरेती में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। चारधाम यात्रा को सरल और सुगम बनाने हेतु  जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता पर लेते हुए सड़क सुरक्षा के  शेष बचे कार्यों को लेबर एवं मशीन को बढ़ाते हुए 28 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती एवं ईओ नगर पंचायत तपोवन को समस्त व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के साथ ही सभी निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने को कहा गया। जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी से चेक पोस्ट पर चेकिंग हेतु लगाए गए स्टाफ की जानकारी लेते हुए चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की ओवरलोडिंग और फिटनेस को लेकर प्लान बनाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए।  एसडीएम नरेंद्रनगर को यात्रा के दौरान क्षेत्र में रहकर नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया। जिला पंचायत के अधिकारी को शिवपुरी, कौड़ियाला, ब्यासी आदि क्षेत्रों में नियमित साफ़ सफाई करवाने तथा कूड़े को डंपिंग जोन में ही भेजने को कहा गया। इसके साथ ही सूचना विभाग को मीडिया में प्रसार...

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित अंबेडकर सम्मान सभा में बीजेपी ने कांग्रेस पर डॉ.अंबेडकर को सम्मान नहीं देने का लगाया आरोप

चित्र
  Team uklive नई टिहरी । भाजपा की ओर से संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती की उपलक्ष्य में आयोजित अंबेडकर सम्मान सभा में वक्ताओं ने कांग्रेस पर डॉ.अंबेडकर को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस ने नेताओं ने अपने परिवार के लोगों को तो भारत रत्न दिया। लेकिन बाबा साहेब को भाजपा समर्पित सरकार ने 1990 में भारत रत्न से नवाजा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार समाज के दमित,शोसित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम कर डॉ. अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है। बौराड़ी में आयोजित भाजपा की अंबेडकर सम्मान सभा का मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार सबका  साथ,सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। लेकिन आजादी के दशकों बाद भी कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कर रही है। कहा कि डॉ.अंबेडकर का संविधान निर्माण और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है। लेकिन कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब के योगदान को सर्वोपरी नहीं माना है। मुख्य व...

जनपद टिहरी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी : गुरूवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिला सभागार नई टिहरी में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में ‘सशक्त पंचायत, सशक्त उत्तराखण्ड, सशक्त राष्ट्र‘ निर्माण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने हेतु सिर्फ कार्यक्रम करना ही उद्देश्य न रहे, अपितु हर स्तर पर कमियांे को देखना, सभी से सुझाव प्राप्त कर उनमें आने वाली चुनौतियों पर मंथन किया जाना जरूरी है, ताकि उनको और बेहतर किया जा सके। इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत आत्मनिर्भर हो और हर स्तर से उनको उनको सहायता मिले, जिससे पंचायतीराज व्यवस्था को और साकार और आदर्श बनाया जा सके।  जिला पंचायती राज अधिकारी एम.एम. खान ने पंचायती राज व्यवस्था के महत्व और लोगों को सशक्त बनाने में महात्मा गांधी जी के योगदान से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) गोल के अन्तर्गत जनपद टिहरी के विभिन्न विकासखण्डों की 15 ग्राम पंचायतों ने गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका ...

साबली गांव में रितिका ने की नशा मुक्त शादी नशा मुक्त शादी करने से समाज में आ रहा बदलाव: बहुगुणा

चित्र
Team uklive नई टिहरी । चंबा ब्लॉक के साबली गांव की बेटी रितिका ने अपनी शादी पूरी तरह नशा मुक्त करवाई। गांव के लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की और इसे एक नई शुरुआत बताया। नशा मुक्त शादी करने के लिए समाज सुधारक व राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की ओर से रीतिका उसकी मां बागेश्वरी देवी पिता रमेश बडोनी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। रितिका ने कहा कि मैं चाहती थी कि मेरी शादी सिर्फ एक पारिवारिक आयोजन न होकर समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश बने। नशा आज हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। अगर हम शुरुआत करें, तो बदलाव ज़रूर आएगा। इस मौके पर संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, डॉ. मीनाक्षी, विनायक बडोनी, जगदीश बडोनी, डॉ. वर्चस्वा बडोनी, अरुण बडोनी आदि मौजूद रहे।             रितिका दुल्हन 

ईट राईट कैंपस हेतु फोर्स टेक प्रशिक्षण सम्पन्न

चित्र
Team uklive टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री  धन सिंह रावत के संकल्पना के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड की पहल पर अभी तक राज्य की 6 जेलों को ईट राईट इंडिया अभियान के अन्तर्गत आच्छादित किया जा चुका है, जबकि जिला कारागार टिहरी राज्य की सातवीं जेल परिसर के रूप में यह प्रमाण पत्र शीघ्र ही प्राप्त कर लेगी।  मंगलवार को टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार टिहरी जेल परिसर में ईट राईट कैंपस हेतु फोर्स टेक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा संचालित फॉरटैक प्रशिक्षण भोजनालय/पाकशाला में काम करने वाले समस्त फूड हैन्डलर्स को खाद्य सुरक्षा मानकों के रखरखाव विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा जेल परिसर के फूड हैन्डलर्स को उन्नत कैटरिंग, भोजन की स्वच्छता, साफ-सफाई, भोजन विषाकत्ता के प्रति सावधानिया, व्यक्तिगत साफ-सफाई रसोई में कीड़े-मकोड़े पर नियन्त्रण तथा स्वच्छ पेयजल की उपयोगिता के बारे में दीपक शर्मा द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। एफ.डी.ए. उत्तराखण्ड के उपायुक्त ...