संदेश

जिला अस्पताल बौराड़ी मे हुआ हर्निया का जटिल ऑपरेशन

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला अस्पताल टिहरी मे अब काफी सुविधा मरीज के लिए हो गई है जिससे मरीज को अब देहरादून, ऋषिकेश के चक्कर नही काटने पड़ेंगे.  जिला अस्पताल मे अब सर्जरी के क्षेत्र मे काफी कार्य होने लगे हैं. अब मरीज को बहुत ही जटिल केसो मे रैफर किया जा रहा है.  बुधबार को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बौराडी  में  सर्जन के द्वारा एक जटिल ऑपरेशन किया गया. चिकित्साधिकारी डॉ अमित रॉय ने बताया कि बुधबार को अस्पताल मे ओपन हर्निया का सफलता पूर्वक उपचार किया गया। सर्जरी डॉ मिथुन और डॉ जाफिर द्वारा की गई l उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल मे डॉक्टर्स की कमी अब दूर हो गई है ट्रेंड डॉक्टर्स आने से जिला अस्पताल मे OPD मे भी बढ़ोत्तरी हुई है.   

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को नई टिहरी के नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन के निर्माण कार्यों, एप्रोच रोड़, सुरक्षा दीवार, आवासीय निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से किये गये कार्याें तथा कार्य पूर्ण की समयावधि की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय भवन का पचास प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान मंे फिनिशिंक, प्लास्टर, टाइल्स आदि का कार्य चल रहा है तथा अपै्रल 2026 से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधितों को कार्याें की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए लेबर बढ़ाने तथा कार्यों मंे प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य को नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी प्रदीप चंद्र थपलियाल, कार्यदायी संस्था से गौरव एवं कपिल मौजूद रहे। 

बिग ब्रेकिंग–: दायित्वधारियों की सूची जारी। धामी सरकार ने बांटे विभिन्न विभागीय दायित्व

चित्र
  Team uklive बिग ब्रेकिंग –: दायित्वधारियों की सूची जारी। धामी सरकार ने बांटे विभिन्न  विभागीय दायित्व ।    इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिनको दायित्व सौंपे गये हैं उनमें  1– हरक सिंह नेगी जनपद चमोली को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद। 2– सुश्री ऐर्श्वया रावत रूद्रप्रयाग को उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग। 3– गंगा विष्ट जनपद अल्मोडा को उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद।  4–श्याम अग्रवाल जनपद देहरादून को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड आवास सलाहकार परिषद। 5–शांति मेहरा जनपद नैनीताल को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद। 6– भगवत प्रसाद मकवाना जनपद देहरादून को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग। 7–हेमराज विष्ट जनपद पिथौरागढ को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय खेल परिषद। 8–रामचंन्द्र  गौड जनपद चमोली को अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद। 9–पूरन चंद नैलवाल जनपद अल्मोडा को उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद। 10–रामसुन्दर नौटियाल जनपद उत्तरकाशी उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण।  11– सायरा...

शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी, दोषी प्रतिष्ठानों पर जड़ा ताला,निजी स्कूलों पर जल्द हो सकती है कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई

चित्र
  Team uklive देहरादून : शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी,  दोषी प्रतिष्ठानों पर जड़ा ताला जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, दुकाने सील  अभिभावकों को विवश कर जबरन सामग्री बेचने, टैक्स चोरी, मांगने पर भी बिल न देने पर डीएम के निर्देश पर संगीन धाराओं में दर्ज हुई थी प्राथमिकी।  जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई  किताबों  के आईएसबीन नंबर नहीं हुए ट्रैक  यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार दुकाने सील स्कूलों से गठजोड़ वाली प्रमुख दुकानों जिनकी अभिभावकों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी, पर हुई थी कार्रवाई  निजी स्कूलों पर जल्द हो सकती है कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने एकीकृत पेंशन योजना ( UPS ) की जलाई प्रतियां

चित्र
Team uklive टिहरी :01 अप्रैल : मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की शाखा टिहरी गढ़वाल के द्वारा प्रान्तीय कार्यकारणी के आवहान पर UPS (एकीकृत पेंशन योजना) की प्रतियां जिला मुख्यालय में जलाई गई. जिसमें सभी कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया, एवं UPS का घोर विरोध किया गया। सगठनों द्वारा कहा गया जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा।  इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष / महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  मुख्य रूप से उपस्थित  भगवान सिंह राणा, (अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद) किशन सिंह चौहान, वीरू शाह राजीय नेगी, पूरण राणा, सुशील तिवाडी, राजकुमार रावत, रशिमी बडोनी, रिया वर्मा, राजेश चौहाना दीपिका विनोद, अनुप नेगी, पंकज उनियाल, ममता भट्ट आदि कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे।  इसके साथ-साथ मदननेगी तहसील में जयवीर रागढ़ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (जिलामंत्री) द्वारा UPS शासनादेश की प्रतिया जलाई गयी इसी प्रकार से जिले के अन्य स्थानों पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के घाटक संगठनों के पदाधिकारी...

खाद्य सुरक्षा बिभाग ने तपोवन, नई टिहरी सहित कई जगहों पर की छापेमारी, तीन लोगों को दिये नोटिस

चित्र
  Team uklive टिहरी : सुरक्षा के दृष्टिगत  खाद्य सुरक्षा बिभाग ने तपोवन, शिवपुरी, मुनि की रेती, चम्बा, नई टिहरी मे दुकानों मे निरीक्षण किया.  बिभाग द्वारा कुल 21 प्रतिष्ठानो पर निरीक्षण किये गए.  वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि 12 नमूने हमारे द्वारा लिए गए जिनमे अलग अलग जगहों पर 03 लोगों को नोटिस दिये गए एवं जागरूक किया गया  l नमूनों मे कुट्टू आटा के 02 पैकेट तपोवन, मुनि की रेती मे खुले नही पाए गए l खाद्य तेल 01, झंगोरा -01, साबूदाना -02, सेंधा नमक -01 पैकेट, घी -01, कच्ची मूंगफली -01, पापड़ -01 बिस्किट -02, कुल 12 नमूने लिए गए l निरीक्षण मे अभिहित अधिकारी प्रमोद सिंह रावत, वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह चौहान, सहायक श्री चंद कुमाई उपस्थित रहें l

पावर ग्रेड के विरोध में धरना प्रदर्शन, ग्रामीणों मे दिखा आक्रोश

चित्र
डी. पी. उनियाल                        टिहरी : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा वार्ड संख्या चार मे पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा जबरदस्ती आबादी वाले क्षेत्र से ले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील गजा परिसर में धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन भेजा। शहीद बेलमति चौहान चौक से ग्रामीण हाथों में तख्ती, बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे, जहाँ पर सभा का आयोजन किया गया, अपने सम्बोधन मे नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि विगत आठ सालों से ग्रामीण पावर ग्रिड से इस हाई टेंशन लाइन को बदलने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि दो लाइने बौंर डांडा से गुजर रही हैं, ग्रामीण इस लाइन को कुछ दूरी पर बन विभाग की जमीन से ले जाने की मांग कर रहे हैं ,लेकिन पावर ग्रिड के अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण लाइन को नहीं बदला जा रहा है इसलिए ग्रामीण अब आंदोलन के लिए मजबूर हैं। सभा को पूर्व सभासद सुनील सिंह चौहान, व्यापार सभा अध्...