संदेश

डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि;

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि;  व्यथित, विस्थापित की मजबूरी, पीड़ा का फायदा उठा रहे पुनर्वास परियोजना अधिकारियों को लिया डीएम ने आड़े हाथः भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें; अवस्थापना पुनर्वास खण्ड ऋषिकेश का कारनामा; एक व्यक्ति जिसने अपनी भूमि 2007 में विक्रय की, बिना जांच के  2019 में उसी के नाम चढावा दी दोबारा भूमिधरी;   जून माह के द्वितीय जनता दर्शन में उठा था मामलाः जब तक पुलमा देवी को न्याय नही मिलेगा, तब तक प्रशासन छोड़ने वाला नही प्रकरण को डीएम की जांच में हुआ खुलासा; डीएम ने एसडीएम अपूर्वा को सौंपी अग्रेतर क्रिमनल प्रोसेडिंग; अधीक्षण अभियंता (टिहरी बांध पुर्नवास) का वाहन जब्त; विवरण सहित प्रस्तुत होने के निर्देश; सम्बन्धित को एसआईटी जांच में संस्तुति की चेतावनी

अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् नई टिहरी का वेतन रोका।‘‘

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा 29 जून, 2025 को टिहरी शहर के अन्तर्गत नालियां बन्द होने संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर नगर पालिका क्षेत्र नई टिहरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नालियों की सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक न पाये जाने पर उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद टिहरी को उनके मोबाईल फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन स्विच ऑफ पाया गया।  भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा 29 जून को उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद टिहरी गढ़वाल में बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत रेड अलर्ट जारी किया गया था। वहीं जिलाधिकारी द्वारा भी 12 जून को स्पष्ट निर्देश दिये गये थे कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाईल फोन स्विच ऑफ/नॉट रिचेबल ने रखकर चैबीस घण्टे ऑन/एक्टिवेट स्थिति में रखेंगे। निर्देशों का अनुपालन न करने पर ईओ नगरपालिका नई टिहरी संजय कुमार का स्पष्टीकरण तलब किया गया। उनके द्वारा निर्धारित तिथि के अन्तर्गत स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही किया गया तथा 28 जून, 2025 से आतिथि ...

टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक    टिहरी : गुरुवार  3 जुलाई 2025 को टीबी  कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्लॉक नरेंद्रनगर में  intensified TB campaign कैंपेन शुरु किए जाने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फ़कोट में ब्लॉक के समस्त CHOs/ANMs/bpm/rbsk team/x-ray technician/LT एवं संबंधित ब्लॉक के समस्त NTEP कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण में डा० चंदन मिश्रा, डॉ जगदीश जोशी, डॉ सुयोग, डॉ दीक्षा, डॉ अमित, कमला तोपवाल, बीपीएम मौजूद थे ।

जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रस्ताव करे तैयार: जिलाधिकारी

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  गुरुवार 3 जुलाई, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जनपद के सभी निर्माणाधीन विभागों को निर्देश दिये है कि जनपद के जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओं/आपदा से सम्बन्धित प्रस्ताव/आंगणन तैयार कर विभागाध्यक्ष/शासन स्तर पर प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जाते हैं, उनका विवरण जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरज शर्मा को निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराये जाएं। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि विभागाध्यक्ष/शासन स्तर से उक्त प्रस्ताव/आंगणन की स्वीकृति की प्रक्रिया में अत्यधिक समय व्यतीत न हो, जिस कारण जनपद के महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलम्ब होगा, इसलिए सम्बन्धित अपने-अपने विभागान्तर्गत जनहित से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रस्ताव/आंगणन जो स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किये गये हैं उनकी सूचना उपलब्ध कराएं ताकि प्रकरणों पर अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी।

सुखद खबर " " माणदा धार अकरिया निवासियों ने दिखाई एकता, प्रधान पद पर निर्विरोध चयन "

चित्र
 डी पी उनियाल   गजा (टिहरी ): विकास खंड चम्बा की धार अकरिया पट्टी के माणदा गाँव निवासियों ने भी बैठक का आयोजन कर ग्राम पंचायत के प्रधान पद हेतु आम सहमति से निर्विरोध चयन किया है, विगत जून माह में भी ग्रामीणों ने प्रधान पद हेतु विचार विमर्श के लिए बैठक बुलाई थी  उस दिन भी श्रीमती भगवानी देवी के नाम पर चर्चा हुई थी तथा सभी लोगों ने सहमति व्यक्त की थी, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरम्भ होने पर ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया ताकि कोई भी अन्य नामांकन दाखिल नहीं हो, बैठक मे निवर्तमान प्रधान  रेनु खाती व अन्य लोगों ने भी  भगवानी देवी के नाम का प्रस्ताव पारित किया।  भगवानी देवी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि  वह ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी, साथ ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए आम सहमति से काम करेंगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभासदों का भी निर्विरोध चयन किया गया। साथ ही सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए निवर्तमान प्रधान  रेनु खाती का नाम ग्राम पंचायत माणदा से प्रस्तावित किया गया।  बैठक में पूर्व प्रधान...

कांग्रेस पार्टी ने की टिहरी गढ़वाल जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन 2025 हेतु अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी ।

चित्र
  कांग्रेस पार्टी ने  टिहरी गढ़वाल जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन 2025 हेतु अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है l कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि कांग्रेस ने टिहरी जिले मे जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन 2025 हेतु अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है जो निम्न प्रकार है l

अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद के नेतृत्व मे टीन शेड वासियों का प्रतिनिधि मंडल कूड़ा निस्तारण शुल्क के संबंध में मिला पालिकाध्यक्ष से

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : बुधबार को टीन शेड वासियों का प्रतिनिधि मंडल कूड़ा निस्तारण शुल्क के संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष से मिला l तौफीक अहमद ने कहा कि पूर्व मे मेरे द्वारा टीन शेड निवासियों के आग्रह पर कूड़ा शुल्क को लेकर आरटीआई लगाई गई थी जिसमे पता चला कि कूड़ा निस्तारण शुल्क 20 रू प्रतिमाह की जगह 50 रू प्रतिमाह लिया जा रहा था जो कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बजट में प्रकाशित राशि गरीब, झोपड़ी में रहने वाले वी०पी०एल० परिवारो के लिए 20रू प्रतिमाह नियत किया गया था जबकि नगर पालिका टिहरी द्वारा जबरन 50. रू बसूले जा रहे है जो कि गरीब परिवारों को वहन करना मुश्किल है  l भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तौफीक अहमद के द्वारा टीन शेड वासियो की समस्या को लिखित में अवगत कराया  जिसमें नगरपालिका  अध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में उचित कार्यवाही यथाशीघ्र कर निस्तारण किया जाएगा  l कहा कि यदि शीघ्र ही निस्तारण न हुआ तो सभी टिन शेड टिहरी निवासी उग्र आंदोलन करने को वाध्य होंगे l असगर अली महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, स्वास्थ सेवा, सुरेन्द्र खतरी, सुरेन्द्र धई...