रामलीला की तैयारी को लेकर हुई बैठक,कई प्रस्ताव हुए पारित

ज्योति डोभाल संपादक टिहरी : रामलीला की तैयारी को लेकर एक बैठक गुरुवार को चौहान वैडिंग प्वाइन्टू निकट हनुमान चोक, नई टिहरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र नोडियाल ने की. बैठक मे कई प्रस्ताव पारित किये गए जिसमे नई टिहरी के समस्त ब्यापारीयों को एकजुटता के साथ रामलीला समिति के साथ सहभागिता का प्रस्ताव रखा गया l द्वितीय प्रस्ताव में रामलीला समिति को नई टिहरी व्यापार मण्डल द्वारा अपनी बैठक में बुलाकर उनका यथासमभ्व सहयोग करने हेतु सहमति दी गई। अलग- अलग टीम बना कर शहर में सभी सम्मानित सत्संग ग्रुपों के संयोजको से भेंट कर रामलीला का नियन्त्रण और अधिक सहयोग हेतु या उनके द्वारा रामलीला के लिए जो किया जा सकता है बात की जायेगी l गौ लोक धाम, राधास्वामी, राजहंस फांउडेशन, निरंकारी सत्संग से सहयोग लिया जायेगा l बैठक मे सर्वसम्मति से समिति का मीडिया प्रभारी ज्योति डोभाल (पत्रकार) को नियुक्त किया गया बैठक में शामिल सदस्यो मे देवेन्द्र नोडियाल (अध्यक्ष), सतीश थपलियाल, राजेश ड्यूंडी, मनोज साह ...