संदेश

रामलीला की तैयारी को लेकर हुई बैठक,कई प्रस्ताव हुए पारित

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : रामलीला की तैयारी को लेकर एक बैठक गुरुवार को चौहान वैडिंग प्वाइन्टू निकट हनुमान चोक, नई टिहरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष  देवेन्द्र नोडियाल ने की.  बैठक मे कई प्रस्ताव पारित किये गए जिसमे  नई टिहरी के समस्त ब्यापारीयों को एकजुटता के साथ रामलीला समिति के साथ सहभागिता का प्रस्ताव रखा गया l द्वितीय प्रस्ताव में रामलीला समिति को नई टिहरी व्यापार मण्डल द्वारा अपनी बैठक में बुलाकर उनका यथासमभ्व सहयोग करने हेतु सहमति दी गई।  अलग- अलग  टीम बना कर शहर में सभी सम्मानित सत्संग ग्रुपों के संयोजको से भेंट कर रामलीला का नियन्त्रण और अधिक सहयोग हेतु  या उनके द्वारा रामलीला के लिए जो किया जा सकता है बात की जायेगी l   गौ लोक धाम, राधास्वामी,  राजहंस फांउडेशन, निरंकारी सत्संग से सहयोग लिया जायेगा l बैठक मे सर्वसम्मति से समिति का मीडिया प्रभारी  ज्योति डोभाल (पत्रकार) को नियुक्त किया गया बैठक में शामिल सदस्यो मे  देवेन्द्र नोडियाल (अध्यक्ष), सतीश थपलियाल,  राजेश ड्यूंडी,  मनोज साह ...

SSP टिहरी ने कॉपरेटिव सोसायटी (LUCC) द्वारा किए गए फ्रॉड पर, VC के माध्यम से की विवेचना समीक्षा

चित्र
Team uklive   टिहरी : द लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एवं थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (LUCC)द्वारा_ निवेशकों का धन ना लौटाए जाने व उक्त कंपनी को बंद कर फरार होने पर विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों के संबंध में SSP  द्वारा गुरुवार को  VC के माध्यम से पुलिस कार्यालय में समीक्षा गोष्ठी आहुत की गई । जिसमें क्षेत्राधिकारी टिहरी/चम्बा/नरेंद्र नगर एवं प्रभारी निरीक्षक टिहरी/SO चम्बा, SO घनसाली, SO देवप्रयाग के साथ-साथ उक्त अभियोगों से संबंधित विवेचकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कॉपरेटिव सोसायटी  ऊंचे ब्याज दरों का लालच देकर निवेशकों की करोड़ो रुपए की पूंजी लेकर फरार हो गई है। SSP महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि संपूर्ण साक्ष्य संकलित करने के उपरांत ही  विवेचकों द्वारा  आरोप  पत्र  मा 0 न्यायालय प्रेषित किए जाए,ताकि अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।  सभी क्षेत्राधिकारी भी गंभीरता से उक्त विवेचनाओं को पर्यवेक्षण करते रहेंगे। सभी विवेचक  वास्तविक डिपॉजिटर तक पहुंचने का प्रयास करें। एवं निवेशकों का धन वापस कराने हेतु आवश्यक कान...

आईएसबीटी एवं सिटी सेंटर हेतु प्रस्तावित उच्चीकरण कार्यों का किया गया भूमि पूजन।‘‘

चित्र
Team uklive गुरूवार को बौराड़ी नई टिहरी में एशियन डेवल्पमेंट बैंक (ए.डी.बी.) द्वारा वित्त पोषित आईएसबीटी एवं सिटी सेंटर हेतु प्रस्तावित उच्चीकरण कार्यों का विधायक टिहरी किशोर उपाध्यय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित अन्य गणमन्यों ने भूमि पूजन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आईएसबीटी एवं सिटी सेंटर के बनने से नई टिहरी का विकास होगा तथा स्थानीय व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने धनराशि का सही उपयोग करने एवं कार्यांे की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रगति की आवश्यकता पर बल देने को कहा। जिलाधिकारी ने केन्द्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उक्त कार्याें को अगले साल बरसात से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से इस हेतु अपने सुझाव साझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि मदननेगी रोपवे का भी जल्द विकास होगा, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय आर्थिकी मजबूत होगी।  नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष टिहरी मोहन सिंह रावत ने नई टिहरी के विकास में सभी भागीदारी सुनिश्चित करने की ...

चुनाव मे महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण एवं बौराड़ी स्थित शराब की दुकान हटवाने को लेकर महिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

चित्र
Team uklive टिहरी : लोकसभा व विधानसभा मे 33%महिला आरक्षण को धरातल  पर उतारने की मांग को लेकर गुरुवार को  कांग्रेस कार्यालय के बाहर जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस आशा रावत के  नेतृत्व में CO के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया.  जिसके बाद आशा रावत के नेतृत्व मे धामी सरकार का पुतला भी दहन किया गया.  कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि 2023 मे केंद्र सरकार ने महिलाओ को चुनाव मे 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास किया था जिससे महिलाएं भी चुनाव मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके परन्तु दुर्भाग्य है कि इसका अनुपालन सरकार द्वारा नही करवाया जा रहा है जिससे महिलाएं चुनाव लड़ने से वंचित रह जाती हैं.  उन्होंने सरकार से महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण चुनाव मे देने की मांग की.  वहीं महिला कांग्रेस ने बौराड़ी स्थित शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करवाने एवं उक्त स्थान से हटाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.  महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि बौराड़ी मे जिस स्थान पर शराब की दुकान है वहां पर आड़ी तिरछी गाड़ियां खड़ी होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता...

जिला अस्पताल बौराड़ी मे हुआ हर्निया का जटिल ऑपरेशन

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला अस्पताल टिहरी मे अब काफी सुविधा मरीज के लिए हो गई है जिससे मरीज को अब देहरादून, ऋषिकेश के चक्कर नही काटने पड़ेंगे.  जिला अस्पताल मे अब सर्जरी के क्षेत्र मे काफी कार्य होने लगे हैं. अब मरीज को बहुत ही जटिल केसो मे रैफर किया जा रहा है.  बुधबार को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बौराडी  में  सर्जन के द्वारा एक जटिल ऑपरेशन किया गया. चिकित्साधिकारी डॉ अमित रॉय ने बताया कि बुधबार को अस्पताल मे ओपन हर्निया का सफलता पूर्वक उपचार किया गया। सर्जरी डॉ मिथुन और डॉ जाफिर द्वारा की गई l उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल मे डॉक्टर्स की कमी अब दूर हो गई है ट्रेंड डॉक्टर्स आने से जिला अस्पताल मे OPD मे भी बढ़ोत्तरी हुई है.   

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को नई टिहरी के नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन के निर्माण कार्यों, एप्रोच रोड़, सुरक्षा दीवार, आवासीय निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से किये गये कार्याें तथा कार्य पूर्ण की समयावधि की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय भवन का पचास प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान मंे फिनिशिंक, प्लास्टर, टाइल्स आदि का कार्य चल रहा है तथा अपै्रल 2026 से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधितों को कार्याें की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए लेबर बढ़ाने तथा कार्यों मंे प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य को नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी प्रदीप चंद्र थपलियाल, कार्यदायी संस्था से गौरव एवं कपिल मौजूद रहे। 

बिग ब्रेकिंग–: दायित्वधारियों की सूची जारी। धामी सरकार ने बांटे विभिन्न विभागीय दायित्व

चित्र
  Team uklive बिग ब्रेकिंग –: दायित्वधारियों की सूची जारी। धामी सरकार ने बांटे विभिन्न  विभागीय दायित्व ।    इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिनको दायित्व सौंपे गये हैं उनमें  1– हरक सिंह नेगी जनपद चमोली को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद। 2– सुश्री ऐर्श्वया रावत रूद्रप्रयाग को उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग। 3– गंगा विष्ट जनपद अल्मोडा को उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद।  4–श्याम अग्रवाल जनपद देहरादून को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड आवास सलाहकार परिषद। 5–शांति मेहरा जनपद नैनीताल को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद। 6– भगवत प्रसाद मकवाना जनपद देहरादून को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग। 7–हेमराज विष्ट जनपद पिथौरागढ को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय खेल परिषद। 8–रामचंन्द्र  गौड जनपद चमोली को अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद। 9–पूरन चंद नैलवाल जनपद अल्मोडा को उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद। 10–रामसुन्दर नौटियाल जनपद उत्तरकाशी उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण।  11– सायरा...