संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलवामा हमले का बदला हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान के अन्दर घुसकर लिया जानिये आप कैसे एयरफोर्स में जा सकते हैं

चित्र
पुलवामा हमले का भारत ने जोरदार ढंग से बदला लिया है जिसकी चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है इस कामयाबी को अंजाम दिया हमारी एयरफोर्स ने , वायुसेना के साहस के सभी जगह चर्चे हो रहे हैं आप भी एयरफोर्स में भर्ती हो सकते हैं जानिये एयरफोर्स में भर्ती होने के तरीके -            पायलट बनने के कोर्स - 1- इंडियन डिफेंस एकेडमी (NDA), कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जाम (CDSE) , शार्ट सर्विस कमीशन एंट्री ( SSC) , और NCC एंट्री के जरिये ही कोई इंडियन एयरफोर्स मे फ्लांइग ऑफिसर बन सकते हैं परन्तु यह इतना आसान भी नही है ၊ नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) आईएएफ की फ्लांइग ब्रांच में शामिल होने के लिए कैंडीडेट को नेशनल डिफेंस एकेडमी एग्जाम को पास करना जरूरी है ၊ NDA एग्जाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC ) द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है जो कैंडिडेट इस एग्जाम को क्लियर करते है उन्हे तीन साल की फ्लाइंग ट्रेनिग दी जाती है ၊ ट्रेनिंग के बाद कैंडीडेट को परमानेंट कमीशन ऑफीसर के पद पर ज्वाइनिंग दी जाती है ၊                                  2- कम्बाइड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (CDSE) - NDA के अलावा यूपीएससी CDSE एग्जा

घनसाली गोल्डन कार्ड के लिए दर- दर भटकना पड़ रहा है ग्रामीणों को

चित्र
घनसाली - राशन कार्डों के ऑन लाईन न होने से अटल आयुष्मान योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड के लिये ग्रामीणों को दर दर भटकना पड़ रहा है । घनसाली खाधायन गोदाम में एक टिन शेड में जहाँ पर नेटवर्क भी नही काम कर रहा है वहाँ पर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ऑन लाइन की प्रक्रिया का हाल यह है कि एक एक एंट्री के लिये ओ टी पी  मांगी जाती है वह भी अधिकारी के फोन से ,ऐसे में ऑन लाइन का झमेला इस योजना को पलीता लगा सकता है । कई राशन कार्डों मेंआधी यूनिट ऑन लाईन है और आधी यूनिट ऑन लाइन  नही है । स्वास्थ्य बिभाग ने 2013-14 का ऑन लाईन डाटा खाध्य बिभाग से लिंक किया । तत्कलीन आधे अधूरे ऑन लाईन डाटा से गोल्डन कार्ड नही बन रहे हे । वैसे सी एस सी  केंद्रों को ही  पूरी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए । इस लाभकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को न मिलने से  ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । खाध्य आपूर्ति बिभाग व स्वास्थ्य बिभाग  एवं  शासन व प्रशासन आपसी समन्वय  कर व्यबहारिक समस्यों का निराकरण कर आम जरूरत मन्दो को अबिलम्ब गोल्डन कार्ड बनाने में पहल करे । ।। तेजराशन कार्डों के ऑन लाईन न होन

चमियाला के ग्राम सभा काँगड़ा में ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण आन्दोलन को पूर्ण समर्थन दशरथ माँझी की राह पर ग्राम सभा काँगड़ा के ग्राम वासी-

चित्र
घनसाली - कई सालों से सड़क की माँग कर रहे ग्राम सभा काँगड़ा के ग्राम वासियों का सब्र का बाँध टूट गया ओर सभी गाँव-वासियों ने हाथों में कुदाल ,फावड़ा,गैंती उठाकर ख़ुद ही सड़क बनानी शुरू कर दी ।  गाँव वासियों का शासन -प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश का मुख्य कारण ग्राम वसियों को पिछले एक साल से pwd बिभाग द्वारा गुमराह करना है ,साथ ही बिभाग द्वारा सड़क से कटे रास्ते न बनना   भारी आक्रोश का मुख्य कारण है । आज जहाँ पूरे देश में हर गाँव सड़क पहुँच चुकी है वही चमियाला  मुख्य बाज़ार से मात्र 11 km दूर बसा काँगड़ा गाँव आज भी सड़क के लिये तरश रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है गाँववासियों को शिक्षा,उच्च-शिक्षा ,स्वास्थ्य उपचार ,कृषि भूमि की खेती वाड़ी व अन्य दैनिक कार्यों हेतु निरन्तर संघर्ष करना पड़ता है ।  बीमार होने पर चारपाई पर मरीज़ों को अस्पताल तक पहुँचना पड़ता है , जिस कारण कई  लोगों को जान -माल का ख़तरा बना रहता है । साथ ही सड़क न होने व अधिक चढ़ाई व उतराई होने से बच्चों की शिक्षा में भी परेशानी उठनी पड़ती है जिस कारण कई ग्राम वासी अपनी शिक्षा से भी वंचित रहें है जो की आधुनिक युग में

जड़धार गांव के लोगों ने रचा इतिहास

चित्र
टिहरी गढ़वाल - जंगलों के संरक्षण का जो काम वन विभाग लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी नहीं कर पा रहा है। वह काम ग्रामीण खुद के प्रयासों से कर रहे हैं । इस काम का जीता जागता उदाहरण है टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक का जड़धार गाँव है। जहां के ग्रामीणों ने अपने सामूहिक प्रयासों से नंगी पहाड़ी पर हरियाली लौटाने का प्रेरणादाई कार्य किया है। करीब तीन दशक पहले एक समय वह था जब गांव की आसपास का जंगल अनियोजित  दोहन के कारण समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया था। उसके बाद गांव के बड़े बुजुर्गों को इसकी चिंता हुई और उन्होंने सोचा कि यदि जंगल इसी तरह समाप्त होता रहा तो आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ नहीं बचेगा। पशुओं के लिए चारा और भोजन बनाने के लिए लकड़ी कहां से आएगी। बस फिर क्या था ग्रामीणों ने जंगल संरक्षण करने का निर्णय लिया इसके लिए ग्रामीणों ने गांव में वन पंचायत एवं वन सुरक्षा समिति का गठन किया और जंगल को बचाने के लिए 3 चौकीदार नियुक्त किए। जिनको प्रत्येक परिवार से कुछ धनराशि धर्मा दी गई चौकीदारों ने जंगल की देखभाल का काम किया और ग्रामीणों को समझाने का कार्य किया की जंगल को पंत आना है ग्रामीणों क

टिहरी कांग्रेस ने वीर शहीदों को याद कर उनके चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

चित्र
नई टिहरी-  कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता हुई यह प्रेस वार्ता वीर शहीदो को समर्पित की गई ,वीर शहीदो को कांग्रेस ने आज भी याद कर उनके चित्रो पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, कांग्रेस ने कहा कि हम टिहरी महोत्सव का विरोध नही कर रहे बल्कि इसकी टाइमिंग का विरोध कर रहे है, जब पूरा देश शहीदो की शहादत से गमगीन हो तो इस शोकाकुल माहौल में क्या महोत्सब, नाच गाना, पिकनिक का आयोजन सरकार को करना चाहिए था? कांग्रेस पार्टी इस वक्त इस महोत्सव के आयोजन की कड़े शब्दों में निंदा करती है, ओर सरकार से निम्नलिखित माँग करती है:- 1- जो वीर जवान शहीद हुए है, उनके परिवारों को एक एक करोड़ की राशि दी जाय, ओर प्रत्येक परिवार के एक एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दी जाय, साथ ही सीआरपीएफ के शहीद जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाय,ओर अर्धसैनिक बलों के शहीदो को भी शहीद का दर्जा दिया जाय। 2-  17 मई2018 को उत्तराखंड सरकार की राज्य कैबीनेट की बैठक टिहरी झील में हुई थी, ओर उस वक्त कांग्रेस ने13 सूत्रीय माँग पत्र दिया था, जिस पर कोई अमल नहीं हुआ। 3. टिहरी बाँध से प्रभावित 17 गांवों के 415 परिवारों जिनमे ग्राम रोलाकोट, नंदगांव

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया टिहरी लेक महोत्सव का उद्घाटन

चित्र
नई टिहरी 25 फरवरी 2019 - प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई टिहरी के अन्तर्गत कोटी कालोनी में आयोजित तीन दिवसीय टिहरी लेक महोत्सव-2019 का उद्घाटन द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनता को टिहरी लेक महोत्सव की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि टिहरी झील एक अनमोल धरोहर हैं जिसमें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता हैं। इस झील में मुझे उत्तराखण्ड के बच्चों का भविष्य नजर आता हैं इसी कल्पना के साथ यह झील महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश को पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित करना है। खर्चीलें टूरिस्ट यहां आने चाहिए। मुझे विशवास है कि जो व्यक्ति टिहरी झील को देखेगा वह बार-बार यहां आयेगा। गत वर्ष 13 राज्यों के लोग टिहरी झील महोत्सव में आये थे और इस बार 24 देशों के प्रतिनिधि इस झील महोत्सव में आये हैं। प्रदेश सरकार 13 जिले 13 डेस्टीनेशन के लिए कार्य कर रही हैं।  नई टिहरी क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार प्रयासरत हैं। डोबरा-चांठी पुल के निर्माण के बाद टिहरी के दोनो ओर होटल, रिजोर्ट एवं श

टिहरी झील महोत्सव का रंगारंग आगाज

चित्र
साहसिक खेल अकादमी का नाम अब स्व.दिनेश रावत के नाम पर नई टिहरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई टिहरी के अन्तर्गत कोटी कालोनी में आयोजित तीन दिवसीय टिहरी लेक महोत्सव-2019 का उद्घाटन द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनता को टिहरी लेक महोत्सव की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि टिहरी झील एक अनमोल धरोहर हैं जिसमें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता हैं। इस झील में मुझे उत्तराखण्ड के बच्चों का भविष्य नजर आता हैं इसी कल्पना के साथ यह झील महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश को पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित करना है। खर्चीलें टूरिस्ट यहां आने चाहिए। मुझे विशवास है कि जो व्यक्ति टिहरी झील को देखेगा वह बार-बार यहां आयेगा। गत वर्ष 13 राज्यों के लोग टिहरी झील महोत्सव में आये थे और इस बार 24 देशों के प्रतिनिधि इस झील महोत्सव में आये हैं। प्रदेश सरकार 13 जिले 13 डेस्टीनेशन के लिए कार्य कर रही हैं।  नई टिहरी क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार प्रयासरत हैं। डोबरा-चांठी पुल के निर्माण क

बूढ़ाकेदार के सीमांत गावों की असुविधाओं के लिए जिम्मेदार कौन

चित्र
बुढाकेदार क्षैत्र के दुरस्थ गावों में अनेकों प्रकार की असुविधा है जिसके लिये जिम्मेदार हमारे स्थानीय प्रतिनिधि खुद है अगर प्रतिनिधि समय समय पर क्षेत्र या गावं के विकास में एक्टिव रहे तो विकास सम्भव है लेकिन आज का युग कुछ ऐसा हो गया इस सोशल मिडिया से कि अगर गावं में विकास नहीं हो रहा तो लोग सीधे मोदी जी को कोस रहे है कि मोदीजी ने कुछ नही किया आप सभी क्षैत्रवाशियों को अवगत करना चहता हूं कि मोदी जी हमारे घर या गावं में नही आयेगे विकास करने उनके उपर तो पूरे भारत देश की जिम्मेदारी है हम लोगो ने जो गावं गावं या क्षैत्र में अपने प्रतिनिधि चुने है इनका क्या काम है। इनको क्यू चुना हुआ है हमने अगर हर गावं में मोदी जी पहूचेगें तो फिर इन अन्धे प्रतिनिधियों का क्या काम है। हर पाचं साल मैं त्रिस्तरीय चुनाव होते है और उस समय ये लोग बड़े बड़े वादे करके निकल जाते हैं और फिर इनका एक काम होता है भारत सरकार या उतराखणंड सरकार कर नही रही कुछ  ၊                        सरकार बहूत कुछ करती है  सरकार चाहे किसी भी दल की हो कोई भी सरकार अपने आपको बदनाम नही करवाना चाहती लेकिन हमारे क्षेत्र के बुद्धिजीव प्रतिनि

पाकिस्तान की हरकत से , कितने घर उजाडोंगे , सियासत की सड़क पर अब कहां तक तुम दाहाड़ोगे

चित्र
पाकिस्तान  की  हरकत  से, कितने  घर उजाड़ोगे सियासत की सड़क परअब कंहा तक तुम दहाड़ोगे भरोसा  खो  चुकी  जनता, इन खादी के नमूनो से अब ये सरहद लाल होती है क्यों फौजो के खूनो से हमें   नेता  बनादो   तुम  हम   वो  कर  दिखायेगें वतन  की  आबरू   पर   भी मिटेगे  मर दिखायेगें झाडू   ही   लगाना  है   तो  सरहद  पर   लगायेगें सुषमा  ने  कहा था  हम  दश  नर - मुण्ड  लायेगें अब तुम चूडियाँ  पहनो  हूकूमत  छोड दो  हम पर भरोसा करके देखो तो,इस किन्नर के दमखम पर ना  आगे  है  ना  पीछे  है, वतन को  हम बचायेगें तिरंगा हाथ में  दे  दो, हम कंराची तक  फहरायेगें  ये पाकिस्तान और चीनी भी, हमला रोज करते हैं यहा सियासी  कारनामे तो, अब सबको अखरते हैं क्या ये  नैपाल मण्डी  है, बस,खुले बाजार में घूमों क्या  खाला  का  घर  है  ये, जंहा चाहो  वंहा झूमो इन अलगाव  वादी को  अब  ठिकाने  हम  लगायें इन्हे   हिजडा   बना  करके  सरहद   पर  नचायेंगें दाडी नोच  कर  हाफिज  की हम   सलवार  फाडेंगें नंगा  करके   भडुवों   को    कंराची  में   ही गाढेंगें तुम्हारी  इस  कूटनीति  से  यंहा  आवाम मरता हेै तुम्हारा

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित दलों (टीमों) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में कलक्टेªेट सभागार में हुआ सम्पन्न

चित्र
नई टिहरी 23 फरवरी 2019 - आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित दलों (टीमों) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में कलक्टेªेट सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी रोमिल चैधरी द्वारा व्यय अनुवीक्षण दलों के सदस्यों को उनके दायित्वों के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी। श्री चैधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की सीमा रूपये 70 लाख निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के व्यय का आंकलन नामांकन तिथि से प्रारम्भ कर निर्वाचन परिणाम घोषणा की तिथि तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को स्वयं भी अपने प्रतिदिन किये जाने वाले व्यय का ब्यौरा रखना होगा।      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों के सदस्यों को ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।      सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली ने बताया कि प्रत्याशियों के व्यय अनुवीक्षण के लिए जनपद

आखिर कब तक हमारे जवान कश्मीर में शहीद होते रहेंगे और पत्थरबाजों का सामना करते रहेंगे

चित्र
कश्मीर के हालात से देश व्यथित है और उसकी व्यथा दूर करने के लिये देश के राजनीतिक नेतृत्व को ठोस क़दम उठाने की ज़रूरत है- यह एक और बड़ा आघात ही है कि पुलवामा में भीषण आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों की चिता की आग बुझने भी न पाई थी कि आतंकियों से लोह लेते हुए पांच और जवानों के बलिदान होने की खबर आ गई । इनमें एक मेजर भी हैं । पुलवामा हमले की साजिश रचने वाले आतंकियों को पुलवामा में ही मार गिराने के अभियान में बिरगेडियर , लेफ्टिनेंट कर्नल , मेजर , कैप्टन और डीआइजी समेत सात जवान घायल हुए हैं । इस अभियान में हताहत अधिकारियों और जवानों की यह संख्या यही बताती हैकि कश्मीर में खतरा किस तरह बढ़ता जा रहा है । निःसंदेह यह सेना , सुरक्षा बलों और जम्मू - कश्मीर पुलिस के अदम्य साहस और संकल्प का प्रमाण है कि उन्होंने मिलकर पुलवामा हमले की साजिश रचने वाले आतंकियों को सौ घंटे के अंदर खोजकर मौत मुंह में धकेल दिया , लेकिन उनका दमन करने के क्रम में उन्हें जो क्षति उठानी पड़ी चिंता का विषय है । यह सही है कि घिनौनी नफरत से भरे और मरने - मारने पर आमादा आतंकियों के सफाए के हर अभियान में जोखिम होता है

हरिद्वार के देवताल मोहल्ला ज्वालापुर से गायब नाबालिक लड़की का एक महीने बाद भी नही लग सका सुराग

चित्र
पिछले 1 महीने से हरिद्वार देवताल मोहल्ला ज्वालापुर से सोमदत्त की लड़की कुमारी मुस्कान 15 वर्ष का अपहरण कर लीया गया है जिसकी एफआईआर थाना कोतवाली ज्वालापुर को दी गई है मगर अभी तक मुस्कान का कोई पता नहीं लग पाया वही जब हमारी टीम ने मुस्कान के घर जाकर पता किया तो उनका कहना है कि पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही लडकी के घर वाले लोग डरे और सहमें हैं मुस्कान की छोटी बहन ने जो लड़का लगातार मुस्कान को धमकी दे रहा था और उसके अन्य दोस्तों को उससे बात करने से मना कर रहा था उस लड़के को देखा है उसका यह कहना है कि अगर पुलिस उस लड़के को किसी तरीके से पकड लेगी तो मैं उसे पहचान लूंगी मगर उसके बावजूद भी पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर पाई है महज उनको सांत्वना देने के अलावा वही आज रुकमणी कृष्ण सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनु त्यागी जी ने मुस्कान की माताजी को आश्वासन दिया है कि रुकमणी कृष्ण सेवा संगठन जब तक मुस्कान मिल न जाए तब तक चाहे उनको आंदोलन करना पड़े हर प्रकार से उनको सहयोग करने का उन्होंने आश्वासन दिया है रुकमणी कृष्णा सेवा संगठन की सदस्य मधु नौटियाल का कहना था की मुस्कान आपकी

बूढाकेदार के सिमान्तं गावं मेंड मरवाडी पिनस्वाड गंगी गेह्ववाली को पिछडा क्षैत्र घोशित करनें के सम्बन्धं में गंगी गावं में धरना प्रदर्शन

चित्र
टिहरी गढ़वाल के सीमांत गाँव गंगी के समाजिक कार्यकर्ता श्री पुरव सिह रावत और ग्राम प्रधान श्री नैन सिह के द्वारा बूढाकेदार के सिमान्तं गावं मेंड मरवाडी पिनस्वाड गांगी गेह्ववाली को पिछडा क्षैत्र घोशित करनें।के सम्बन्धं में गांगी गावं में धरना  प्रदर्शन किया गया इन 5 गावं  के लोगों अभी भी गुलामी जैसी जिन्दगी जी रहे हमारें क्षैत्र में बहूत सारी असुविधा है ।और ऐसा कोई प्रतिनिधि नही हमारे क्षैत्र का जिनको हमने बार बार अपनी समस्या अवगत ना कराई हो।मेरे लिये दल और पार्टी बाद में पहले अपने गावं और क्षैत्र की जनता है। मेने भी कही बार घनसाली बिधायक श्री शाक्ति लाल शाह जी और ब्लाकं प्रमुखं विजय गुनसोला क्षैत्र पचायत कमल सिह राणा ग्राम प्रधान मेंड ग्राम प्रधान मरवाडी ग्राम प्रधान पिनस्वाड कही समाजिक कार्यक्रताओ से गावं में जैसी नेटवार्क और पेयाजल जैसी समस्या से अवगत कराया यहा तक कि मेने जिला अधिकारी टिहरी गढवाल BSNAL के मुख्या प्रबधंक से कही बार अवगत कराया लेकिन आज तक किसी ने भी हमारी समस्या का समाधान नही किया।में अपनी ओर से बडे भाई पुरव सिह रावत का इस आन्दोलन में  पूरा समर्थनं कराता हू इस सोशल

कैंसर का बिल्कुल फ्री इलाज करते हैं डॉ. गौरव अग्रवाल-अब तक कई लोगों को कर चुके हैं ठीक

New Delhi :   महंगी फीस आैर महंगा इलाज। इसके चलते अक्सर लोग छोटी-मोटी बीमारियों में डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं। नतीजा, जब रोग बढ़ जाता है, तभी वे डॉक्टरों के पास पहुंचते हैं। लेकिन इस दौर में शहर के कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं, जिन्होंने चिकित्सा को एक पेशे के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद को सेवा भाव का धर्म बना लिया है। ये डॉक्टर जरूरतमंद गंभीर मरीजों का इलाज भी करते हैं आैर आर्थिक मदद जुटाकर जनसेवा के भाव को जिंदा रखे हुए हैं। ऐसे डॉक्टरों का एक ग्रुप ग्वालियर में भी काम कर रहा है। मरीजों की नजर में वे उनके भगवान हैं। हौसले के साथ मरीज का पूरा इलाज कराने की ले लेते हैं जिम्मेदारी : सराफा बाजार में डॉ. चंद्रकुमार जैन(गंगवाल) की गिनती मरीजों के मददगार के रूप में होती है। यदि कोई मरीज कैंसर या हार्ट के गंभीर रोग से पीड़ित हैं और इलाज कराने के लिए उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो डॉ. चंद्रकुमार गंगवाल ऐसे मरीज को रोग से लड़ने का हौसला ही नहीं देते बल्कि कुछ मददगारों के सहयोग से उसका पूरा इलाज कराने की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ले लेते हैं। जरूरतमंदों की मदद के लिए एक अलग फंड : ऐसे रोगियों

टिहरी लोकसभा का शेर कौन

चित्र
टिहरी लोकसभा सीट पहले से हॉट सीट मानी जाती रही है इस सीट के लिए कई दिग्गज किस्मत आजमाने को तैयार रहते हैं ၊  बात की जाये 2019 के लोकसभा चुनाव की तो इस साल के मार्च / अप्रैल फस्ट  में चुनाव हो सकते है प्रशासन अपनी तैयारी पर है अब बात करते हैं दावेदारों की तो दावेदारों की लिस्ट बहुत लम्बी है जहां कांग्रेस से किशोर उपाध्याय और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का नाम आ रहा है वहीं बीजेपी  वर्तमान सांसद महारानी राजलक्ष्मी शाह और भूतपूर्व सांसद / मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा पर दांव खेल सकती है ၊   वहीं इस सब के बीच एक नाम और आ रहा हैै वो नाम है प्रसिद्ध गौकथा वाचक गोपालमणि महाराज का   गोपालमणि महाराज गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किये जाने को लेकर सरकार पर दवाब बनाये हुये हैं परन्तु अभी तक कुछ नही हो सका है इतने आन्दोलन करने के बावजूद दिल्ली गौ क्रान्ति यात्रा करने के बावजूद सरकार गोपालमणि महाराज की नही सुन पा रही है इससे मजबूर होकर गोपालमणि महाराज ने टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोकी है उनका कहना है कि राजनीति में आने या राजनीति करने का उनका कोई मकसद नही था और

नगरपालिका छेत्र चम्बा के पुरानी टिहरी रोड मैं बना कूड़ाघर लोगो के लिए जी का जंजाल

चित्र
टिहरी जिले के नगरपालिका छेत्र के अंतर्गत पुरानी टिहरी  रोड पर बना कूड़ा घर लोगो के लिए परेशानी का सबब बना है। कुड़ेघर से निकलने वाली बदबू से लोगो का जीना दूभर हो गया है। मामला चम्बा के पुरानी टेहरी रोड का जहां पर नगरपालिका द्वारा बनाया गया अस्थाई कूड़ाघर को प्रसाशन व पालिका अन्यत्र शिफ्ट नही कर पा रहा है जबकि शहरवासी कई वर्षों से कूड़ा निस्तारण की मांग कर रहे है।लेकिन प्रसाशन व पालिका की बेरुकी के चलते वहां से आने जाने वाले लोगो को इसका सामना करना पड़ रहा है । अब हालात यह है कि कुड़ेघर में पड़े कूड़े को  बंदर रौद रहे है व कुड़ेघर से आने वाली बदबू से बीमारी का अंदेशा होने से भी इंकार नही किया जा सकता है । आपको बता दे कि चम्बा चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव भी है जहाँ से पर्यटक व यात्री गंगोत्री व यमनोत्री धाम को जाते है । छेत्र के लोगो का कहना है कि कही बार शाशन प्रसाशन से समस्या के निस्तारण की मांग की गई लेकिन आज तक समस्या का निस्त्रांरण नही किया है जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है कहा कि अगर समस्या का निस्तारण नही किया जाता तो जनआंदोलन किया जायेगा। रिपोर्ट  बलवन्त रावत टेहरी

बूढ़ाकेदार के सीमांत क्षेत्रों को पिछडा घोषित करने की हो रही है मांग

चित्र
घनसाली भिलगंना ब्लाकं के सिमान्त ग्राम पचायंत मरवाडी,  मेंड पिन्स्वाड उर्णी गंगी अदि गावं में मूलभूत सुविधाएं ना होने के कारण समाज सेवक  पूरव सिह रावत ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा और 21 फरवारी से आन्दोलन सुरू करने का निर्णय लिया है । जिस में क्षैत्र के सभी समाजिक लोग और प्रतिनिधि सामिल होगें उनका कहना है कि  बूढ़ाकेदार क्षैत्र के सिमान्त गावं में सुविधाओं की बहूत कमी है विषेश कर नेटवर्क जैसी बहूत बडी समस्या है जिसके लिये क्षैत्र के सभी समाजिक कार्यकर्ताओ और प्रतिनिधियों नें जिलाधिकारी और शासन प्रसाशन को कई बार अवगत कराया है लेकिन क्षैत्रवाशियों को अभी तक कोई भी सुविधा उपलब्ध नही करायी गयी है । जिसके लिये ग्रामीण राजपाल पंवार ने भी अपनी ओर से कही बार साशन प्रसाशन को अवगत कराया है ।लेकिनं अभी तक गांव वालों की कोई भी मागं पूरी नही हूयी ग्रामीणों का कहना है कि अगर साशन प्रसाशन हमारी मागो पर विचार सिमर्श नही करता है तो हम भी लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार करेंगे।

माता सुरकंडा मंदिर टिहरी गढ़वाल

चित्र
हिन्दू धर्म  के पुराणों के अनुसार मान्यता है कि  हिमालय  मे दक्ष नाम के राजा थे उनकी पुत्री का नाम  सती  था कहा जाता है कि  सती  मां  पार्वती का ही ऐक रूप था जो कि  राजा दक्ष  के घर मे जन्मी थी । वो  भगवान शिव  से बहुत प्रेम करती थी माता सती ने  भगवान शिव  की घोर तपस्या करके  भगवान शिव  को प्रसन्न किया और उनसे विवाह करने का प्रस्ताव रखा उनकी घोर तपस्या को देखते हुए  भगवान शिव  ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया । और  माता सती  और  भगवान शिव  का विवाह हो गया । जो कि राजा  दक्ष  को मंजूर नहीं था क्योंकि भगवान शिव एक अघोरी थे । एक बार राजा दक्ष ने एक यज्ञ का आयोजन रखा जिसके लिए देश विदेश के सभी राजाओं को आमंत्रण भेजा लेकिन भगवान शिव को नहीं भेजा जब माता सती ने राजा दक्ष से इसका कारण पूछा तो वे बोले कि तुम्हारा पती कोई राजा नहीं है जो मे उन्हें यज्ञ मे आमन्त्रित करूं वो एक अघोरी है । माता सती  भगवान शिव  के प्रति इस प्रकार के शब्द बर्दाश्त नहीं कर पाई और आवेश मे आकर वहीं यज्ञ कुण्ड मे अग्नि समाधि ले ली । भगवान शिव  को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने गुस्से मे आकर राजा दक्ष का शिर ध

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुआ राजकीय इंटरमीडिएट माड्यूल स्कूल जाजल वार्षिकोत्सव

चित्र
रिपोर्ट बलवन्त रावत  चिपको तथा पर्यावरण के क्षेत्र में आंदोलनों के लिए मशहूर रही हेंवल घाटी में स्थित  राजकीय इंटरमीडिएट माड्यूल स्कूल जाजल का वार्षिकोत्सव विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार थे, इसी मौके पर जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित गांधीवादी सर्वोदयी नेता धूम सिंह नेगी जो इस इंटर कॉलेज के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे और 1963 से लेकर 1974 तक लगभग 10 वर्षों तक इस विद्यालय के शिक्षक रहने के पश्चात शराबबंदी, पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा जैसे कठिन कार्यों को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। इस वार्षिक उत्सव के अवसर पर शिक्षक समुदाय क्षेत्रीय जनता ने उन्हें साल भेंट कर सम्मानित किया। इसी अवसर पर विद्यालय के पत्रिका इंद्रधनुष के दूसरे अंक का विमोचन भी नगर पालिका अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र विक्रम सिंह पवार तथा सर्वोदय गांधीवादी नेता धूम सिंह नेगी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खास बात यह थी कि 10:00 बजे से शाम 5:0

प्रतिभाओं को निखारने में शिक्षकों की भूमिका अहम-पंवार

चित्र
नरेंद्र नगर। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में संचालित इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता के अंतर्गत राईका नरेंद्र नगर के मैदान में जनपद स्तरीय छह दिवसीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने सरस्वती के चित्र का अनावरण प्रतिभा किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि उन्हें यह जानकर अति प्रसन्नता हुई है कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में टिहरी जनपद प्रदेश में वर्ष 2018- 19 में प्रथम तथा राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा है इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित जिले के शिक्षकों को बधाई का पात्र बताया। पंवार ने कहा प्रदेश के कृषि मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल डॉक्टरी सलाह पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं इसलिए मैं उनके प्रतिनिधि होने के नाते घोषणा करता हूं कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के जो भी छात्र -छात्राएं राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे उन्हें लैपटॉप दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्य