बूढ़ाकेदार के सीमांत क्षेत्रों को पिछडा घोषित करने की हो रही है मांग
घनसाली भिलगंना ब्लाकं के सिमान्त ग्राम पचायंत मरवाडी, मेंड पिन्स्वाड उर्णी गंगी अदि गावं में मूलभूत सुविधाएं ना होने के कारण समाज सेवक पूरव सिह रावत ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा और 21 फरवारी से आन्दोलन सुरू करने का निर्णय लिया है ।
जिस में क्षैत्र के सभी समाजिक लोग और प्रतिनिधि सामिल होगें उनका कहना है कि बूढ़ाकेदार क्षैत्र के सिमान्त गावं में सुविधाओं की बहूत कमी है विषेश कर नेटवर्क जैसी बहूत बडी समस्या है जिसके लिये क्षैत्र के सभी समाजिक कार्यकर्ताओ और प्रतिनिधियों नें जिलाधिकारी और शासन प्रसाशन को कई बार अवगत कराया है लेकिन क्षैत्रवाशियों को अभी तक कोई भी सुविधा उपलब्ध नही करायी गयी है । जिसके लिये ग्रामीण राजपाल पंवार ने भी अपनी ओर से कही बार साशन प्रसाशन को अवगत कराया है ।लेकिनं अभी तक गांव वालों की कोई भी मागं पूरी नही हूयी ग्रामीणों का कहना है कि अगर साशन प्रसाशन हमारी मागो पर विचार सिमर्श नही करता है तो हम भी लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें