पुलवामा हमले का बदला हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान के अन्दर घुसकर लिया जानिये आप कैसे एयरफोर्स में जा सकते हैं

पुलवामा हमले का भारत ने जोरदार ढंग से बदला लिया है जिसकी चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है इस कामयाबी को अंजाम दिया हमारी एयरफोर्स ने , वायुसेना के साहस के सभी जगह चर्चे हो रहे हैं आप भी एयरफोर्स में भर्ती हो सकते हैं जानिये एयरफोर्स में भर्ती होने के तरीके -           
पायलट बनने के कोर्स -
1- इंडियन डिफेंस एकेडमी (NDA), कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जाम (CDSE) , शार्ट सर्विस कमीशन एंट्री ( SSC) , और NCC एंट्री के जरिये ही कोई इंडियन एयरफोर्स मे फ्लांइग ऑफिसर बन सकते हैं परन्तु यह इतना आसान भी नही है ၊
नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) आईएएफ की फ्लांइग ब्रांच में शामिल होने के लिए कैंडीडेट को नेशनल डिफेंस एकेडमी एग्जाम को पास करना जरूरी है ၊
NDA एग्जाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC ) द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है जो कैंडिडेट इस एग्जाम को क्लियर करते है उन्हे तीन साल की फ्लाइंग ट्रेनिग दी जाती है ၊
ट्रेनिंग के बाद कैंडीडेट को परमानेंट कमीशन ऑफीसर के पद पर ज्वाइनिंग दी जाती है ၊                                 
2- कम्बाइड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (CDSE) - NDA के अलावा यूपीएससी CDSE एग्जाम भी कंडक्ट करता है ၊  सीडीएस एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट को इंडियन मिलिट्री इंडियन नवल एकेडमी या एयरफोर्स एकेडमी में एडमिशन मिलता है ၊
यहां भी तीन साल की ट्रेनिंग दी जाती है ၊ ट्रेनिंग के बाद परमानेंट कमीशन ऑफीसर के पद पर एयरफोर्स में सेवा देने का मौका मिलता है ၊
3 - नेशनल कैडेट कॉप्स (NCC) स्पेशल एंट्री - एनसीसी स्पेशल एंट्री सिर्फ पुरुषों के लिए हैं जिस कैंडीडेट के पास सी सर्टिफिकेट होता है वो एनसीसी के जरिये स्पेशल एंट्री के लिए योग्य होता है ၊ ज्वाइनिंग डायरेक्टोरेट जनरल नेशनल कैडेट कॉप्स् के जरिये होती है ၊
4- एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) - एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट मेल और फीमेल दोनो ही कैंडिडेट के लिए ओपन होती है ၊
यह टेस्ट आईएएफ द्धारा कंडक्ट करवाई जाती है ၊ यह एग्जाम साल में दो बार होता है ၊                         
योग्यता -
01- भारतीय नागरिक होना चाहिये ၊
02- फिजिक्स , मैथ्स से बारहवीं पास होना चाहिये ၊
03 - बारहवीं में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है ၊
04 - इंग्लिश में अच्छी पकड़ होनी चाहिये ၊
05 - हाईट कम से कम पांच फीट होनी चाहिये ၊
06 - आंखो का विजन सही होना चाहिये ၊
एज लिमिट- NDA के लिए 19 साल एज होनी चाहिये ၊        CDSE, NCC स्पेशल एंट्री ,AFCAT के लिए 20 से 24 साल एज लिमिट होनी जरूरी है ၊
ये थी भारतीय वायुसेना ऑफीसर बनने की योग्यता और तरीका  धन्यवाद ।
Uk live के ब्‍लॉग को पसंद करें ၊      ज्योति डोभाल uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान