नगरपालिका छेत्र चम्बा के पुरानी टिहरी रोड मैं बना कूड़ाघर लोगो के लिए जी का जंजाल
टिहरी जिले के नगरपालिका छेत्र के अंतर्गत पुरानी टिहरी रोड पर बना कूड़ा घर लोगो के लिए परेशानी का सबब बना है। कुड़ेघर से निकलने वाली बदबू से लोगो का जीना दूभर हो गया है।
मामला चम्बा के पुरानी टेहरी रोड का जहां पर नगरपालिका द्वारा बनाया गया अस्थाई कूड़ाघर को प्रसाशन व पालिका अन्यत्र शिफ्ट नही कर पा रहा है जबकि शहरवासी कई वर्षों से कूड़ा निस्तारण की मांग कर रहे है।लेकिन प्रसाशन व पालिका की बेरुकी के चलते वहां से आने जाने वाले लोगो को इसका सामना करना पड़ रहा है । अब हालात यह है कि कुड़ेघर में पड़े कूड़े को बंदर रौद रहे है व कुड़ेघर से आने वाली बदबू से बीमारी का अंदेशा होने से भी इंकार नही किया जा सकता है ।
आपको बता दे कि चम्बा चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव भी है जहाँ से पर्यटक व यात्री गंगोत्री व यमनोत्री धाम को जाते है । छेत्र के लोगो का कहना है कि कही बार शाशन प्रसाशन से समस्या के निस्तारण की मांग की गई लेकिन आज तक समस्या का निस्त्रांरण नही किया है जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है कहा कि अगर समस्या का निस्तारण नही किया जाता तो जनआंदोलन किया जायेगा।
रिपोर्ट बलवन्त रावत टेहरी
मामला चम्बा के पुरानी टेहरी रोड का जहां पर नगरपालिका द्वारा बनाया गया अस्थाई कूड़ाघर को प्रसाशन व पालिका अन्यत्र शिफ्ट नही कर पा रहा है जबकि शहरवासी कई वर्षों से कूड़ा निस्तारण की मांग कर रहे है।लेकिन प्रसाशन व पालिका की बेरुकी के चलते वहां से आने जाने वाले लोगो को इसका सामना करना पड़ रहा है । अब हालात यह है कि कुड़ेघर में पड़े कूड़े को बंदर रौद रहे है व कुड़ेघर से आने वाली बदबू से बीमारी का अंदेशा होने से भी इंकार नही किया जा सकता है ।
आपको बता दे कि चम्बा चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव भी है जहाँ से पर्यटक व यात्री गंगोत्री व यमनोत्री धाम को जाते है । छेत्र के लोगो का कहना है कि कही बार शाशन प्रसाशन से समस्या के निस्तारण की मांग की गई लेकिन आज तक समस्या का निस्त्रांरण नही किया है जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है कहा कि अगर समस्या का निस्तारण नही किया जाता तो जनआंदोलन किया जायेगा।
रिपोर्ट बलवन्त रावत टेहरी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें