बूढाकेदार के सिमान्तं गावं मेंड मरवाडी पिनस्वाड गंगी गेह्ववाली को पिछडा क्षैत्र घोशित करनें के सम्बन्धं में गंगी गावं में धरना प्रदर्शन

टिहरी गढ़वाल के सीमांत गाँव गंगी के समाजिक कार्यकर्ता श्री पुरव सिह रावत और ग्राम प्रधान श्री नैन सिह के द्वारा बूढाकेदार के सिमान्तं गावं मेंड मरवाडी पिनस्वाड गांगी गेह्ववाली को पिछडा क्षैत्र घोशित करनें।के सम्बन्धं में गांगी गावं में धरना  प्रदर्शन किया गया इन 5 गावं  के लोगों अभी भी गुलामी जैसी जिन्दगी जी रहे हमारें क्षैत्र में बहूत सारी असुविधा है ।और ऐसा कोई प्रतिनिधि नही हमारे क्षैत्र का जिनको हमने बार बार अपनी समस्या अवगत ना कराई हो।मेरे लिये दल और पार्टी बाद में पहले अपने गावं और क्षैत्र की जनता है।
मेने भी कही बार घनसाली बिधायक श्री शाक्ति लाल शाह जी और ब्लाकं प्रमुखं विजय गुनसोला क्षैत्र पचायत कमल सिह राणा ग्राम प्रधान मेंड ग्राम प्रधान मरवाडी ग्राम प्रधान पिनस्वाड कही समाजिक कार्यक्रताओ से गावं में जैसी नेटवार्क और पेयाजल जैसी समस्या से अवगत कराया यहा तक कि मेने जिला अधिकारी टिहरी गढवाल BSNAL के मुख्या प्रबधंक से कही बार अवगत कराया लेकिन आज तक किसी ने भी हमारी समस्या का समाधान नही किया।में अपनी ओर से बडे भाई पुरव सिह रावत का इस आन्दोलन में  पूरा समर्थनं कराता हू इस सोशल मिडिया के माध्यम सें ओर अगर समय के रहते भी अगर साशन प्रशासन हमारी मागं पुरी नही करता या कोई अश्वावशन नही दिया जाता सरकार की ओर से।तो हम लोग भी खुद पुरव सिह रावत के साथ आन्दोलन में पुरा समर्थन करेंगे।और सरकार के खिलाफ आवाज उठायेंगे और लोकसभा चुनावः में पुरी तरह चुनाव बहिष्कार करेगें अपने अपने गावं में पुनः मेरी उत्तराखंड सरकार और घनसाली बिधायक श्री  शाक्ति लाल शाह  जी से अपिल हैकि आप हमारे क्षैत्र कि समस्या का समाधान जरूर करें हम हमेशा जिवन भर पुरे क्षैत्रवाशियी और ग्राम पचायत के लोग आपके आभारी रहेगें।
समाजिक कार्यक्रता
राजपाल सिह पवारं
ग्राम पचायत मरवाडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव