प्रतिभाओं को निखारने में शिक्षकों की भूमिका अहम-पंवार

नरेंद्र नगर। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में संचालित इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता के अंतर्गत राईका नरेंद्र नगर के मैदान में जनपद स्तरीय छह दिवसीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने सरस्वती के चित्र का अनावरण प्रतिभा किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि उन्हें यह जानकर अति प्रसन्नता हुई है कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में टिहरी जनपद प्रदेश में वर्ष 2018- 19 में प्रथम तथा राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा है इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित जिले के शिक्षकों को बधाई का पात्र बताया। पंवार ने कहा प्रदेश के कृषि मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल डॉक्टरी सलाह पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं इसलिए मैं उनके प्रतिनिधि होने के नाते घोषणा करता हूं कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के जो भी छात्र -छात्राएं राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे उन्हें लैपटॉप दिया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने कहा कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में टिहरी जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम और देश में दूसरे स्थान पर रहा है इसके लिए जिले का शिक्षक और खासकर विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षक बधाई के पात्र हैं ,उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य विषयों में भी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षक इसी तरह से मेहनत करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिव प्रसाद सेमवाल ने जगदीश चंद्र बसु से लेकर जेम्स एलिसन व्हाट चाइल्ड गुड ईयर जैसे महान वैज्ञानिकों की खोज का जिक्र करते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में लक्ष्य निश्चित व निर्धारित नहीं हुआ करते।
कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती शशि भट्ट ने मुख्य  अतिथि सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा आगंतुकों का आभार जताया
इस मौके पर इस कार्यक्रम से संबंधित भारत सरकार की एनआईटी से आए आयशा नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे, प्रधानाचार्य राजकुमारी प्रसाद सिंह, डॉक्टर विजय मोहन गैरोला ने भी विचार व्यक्त किए।
प्रदर्शनी के प्रथम चरण में आज विकास खंड नरेंद्र नगर ,प्रताप नगर तथा जौनपुर के 380 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि पंवार के साथ राजवीर पुंडीर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिव प्रसाद सेमवाल, खंड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
मुख्य अतिथि के सम्मान में गुरु राम राय कॉलेज के छात्र छात्राओं ने स्वागत और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन अनिल लिंगवाल ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान