बूढ़ाकेदार के सीमांत गावों की असुविधाओं के लिए जिम्मेदार कौन

बुढाकेदार क्षैत्र के दुरस्थ गावों में अनेकों प्रकार की असुविधा है जिसके लिये जिम्मेदार हमारे स्थानीय प्रतिनिधि खुद है अगर प्रतिनिधि समय समय पर क्षेत्र या गावं के विकास में एक्टिव रहे तो विकास सम्भव है लेकिन आज का युग कुछ ऐसा हो गया इस सोशल मिडिया से कि अगर गावं में विकास नहीं हो रहा तो लोग सीधे मोदी जी को कोस रहे है कि मोदीजी ने कुछ नही किया आप सभी क्षैत्रवाशियों को अवगत करना चहता हूं कि मोदी जी हमारे घर या गावं में नही आयेगे विकास करने उनके उपर तो पूरे भारत देश की जिम्मेदारी है हम लोगो ने जो गावं गावं या क्षैत्र में अपने प्रतिनिधि चुने है इनका क्या काम है।
इनको क्यू चुना हुआ है हमने अगर हर गावं में मोदी जी पहूचेगें तो फिर इन अन्धे प्रतिनिधियों का क्या काम है। हर पाचं साल मैं त्रिस्तरीय चुनाव होते है और उस समय ये लोग बड़े बड़े वादे करके निकल जाते हैं और फिर इनका एक काम होता है भारत सरकार या उतराखणंड सरकार कर नही रही कुछ  ၊                        सरकार बहूत कुछ करती है  सरकार चाहे किसी भी दल की हो कोई भी सरकार अपने आपको बदनाम नही करवाना चाहती लेकिन हमारे क्षेत्र के बुद्धिजीव प्रतिनिधियों को सरकार की हर योजनाएं गावं गावं तक पहूचानी चाहियें  अगर हर प्रतिनिधि एक दिन में एक पोस्ट शोशल मिडिया में भी डाले तो कम से कम गावं में या क्षेत्र में जनता को पता तो लगे कि सरकार की कौन सी योजनाएं चल रही है ၊                            हमारे हित में कोनसी योजना है।
कुछ लोग कहते है कि सोशल मिडिया में कहने से कुछ नही होता धरातल पर करना पडता है उनके लिये भी मेरे पास जीता जागता उदाहरण है , सोशल मिडिया एक ऐसा साधन है आज के समय में की हर नागरिक देश का चाहे कोई कही भी हो अपनी आवाज साशन प्रसाशन तक आसानी से पहुंचा सकता है । और इसीलिए लोग सोशल मिडिया का प्रयोग अधिक से अधिक सख्या में करते है । फर्क सिर्फ इतना है कि आप शोशल मिडिया को किस प्रकार से यूज करते हैं वह आपके उपर निर्भर है। हर सरकार ने अपने कामकाज को जनता तक पहूचाने के लियें सरकार के मुखिया के नाम से एप् लॉन्च कर रखी है जैसा भारत सरकार नमों एप को लोन्चं कर रखा है आप लोगों को उस एप के माध्याम से सरकार की हर योजना हर काम उस एप पर समय समय पर उपलब्ध होगा उत्तराखंड सरकार ने त्रिवेदंर सिह रावत एप को लॉन्चं कर रखा है उत्तराखण्ड सरकार की हर छोटी बडी जानकारी आपको उस एप में मिलेगी शोशल मिडिया को यूज करने का मतलब यही नही कि आप सिर्फ फेसबुक या व्हाटसऐप यूज करो यहा आपको तय करना है कि जो समय आपको सोशल मिडिया को यूज करने को मिला उस समय में आप क्या देख सकते है, सोशल मिडिया में यह आपको तय करना है मेरा जो अपना अनुभव है वहा यह है कि सोशल मिडिया से बढ़कर हमारे पास ऐसा कोई अच्छा साधन नही जिस से हम अपनी हर आवाज साशन प्रसाशन तक पहुंचा सकें।
मैअगर आपको अवगत करा दूं तो मैने इसी सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी जो की मुझे ना घर से कही जाना पडा और ना अपनी  नौकरी छोडनी पडीं इसी सोशल मिडिया से और उत्तराखण्ड सरकार के श्री त्रिवेंन्द्रर सिह रावत समाधान पोर्टल के माध्यम से अपनी आवाज साशन प्रसाशन तक पहूचायी और साशन प्रसाशन नें भी अपना काम पूरा किया जिसका आज उदाहरण यह है कि भ्रष्टाचार की लडाई सोशल मिड़िया  से लडते लडते आज कोर्ट में पहुंचा हूआ है।
मेरी आप सभी लोगो से अपील है क्षैत्रवाशियों व युवा लोगो से कि कोई भी गावं या क्षेत्र का प्रतिनिधि आपकी मदद नही करेगा क्यू कि उनको पता है कि कही यह हमसे आगे ना निकल जाये आप सभी लोगो से अनूरोध है कि शोशल मिडिया में जरूर एक्टिव रहे लेकिनं यह नही की फेसबुक ब्हाटस एप तक सीमित रहे आप लोग सोशल मिडिया का सही प्रयोग करें और अपने हित में करै और सरकार की हर खबर हर दिन की अपने पास रखने के लिये समाधान पोर्टल त्रिवेंन्द्रर सिह रावत एप को डाऊनलोड करें और भारत सरकार की हर योजना की जानकारी के लियें।नमों एप डाऊनलोड करैं। धन्यावाद ।
राजपाल पंवार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान