टिहरी कांग्रेस ने वीर शहीदों को याद कर उनके चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

नई टिहरी-  कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता हुई यह प्रेस वार्ता वीर शहीदो को समर्पित की गई ,वीर शहीदो को कांग्रेस ने आज भी याद कर उनके चित्रो पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, कांग्रेस ने कहा कि हम टिहरी महोत्सव का विरोध नही कर रहे बल्कि इसकी टाइमिंग का विरोध कर रहे है, जब पूरा देश शहीदो की शहादत से गमगीन हो तो इस शोकाकुल माहौल में क्या महोत्सब, नाच गाना, पिकनिक का आयोजन सरकार को करना चाहिए था? कांग्रेस पार्टी इस वक्त इस महोत्सव के आयोजन की कड़े शब्दों में निंदा करती है, ओर सरकार से निम्नलिखित माँग करती है:-
1- जो वीर जवान शहीद हुए है, उनके परिवारों को एक एक करोड़ की राशि दी जाय, ओर प्रत्येक परिवार के एक एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दी जाय, साथ ही सीआरपीएफ के शहीद जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाय,ओर अर्धसैनिक बलों के शहीदो को भी शहीद का दर्जा दिया जाय।
2-  17 मई2018 को उत्तराखंड सरकार की राज्य कैबीनेट की बैठक टिहरी झील में हुई थी, ओर उस वक्त कांग्रेस ने13 सूत्रीय माँग पत्र दिया था, जिस पर कोई अमल नहीं हुआ।
3. टिहरी बाँध से प्रभावित 17 गांवों के 415 परिवारों जिनमे ग्राम रोलाकोट, नंदगांव, भटकण्डा, उठड, पिपोला आदि ग्रामो के विस्थापन का क्या हुआ?
4,  कांग्रेस की पूर्वर्ती सरकार ने चम्बा के रानीचौरी में तत्कालीन विधायक श्री किशोर उपाध्याय जी की माँग पर एक औधानिकी ओर वानिकी वि, विद्यालय की स्थापना की थी, ओर जब भाजपा की सरकार आई तो वर्तमान मुख्यमंत्री और तत्कालीन कृषि मंत्री मा, तिर्वेंद्र रावत जी और निशक जी ने इस यूनिवर्सिटी को पौड़ी के भरसार में शिफ्ट करा दिया, आज आप टिहरी में है, तो टिहरी को उनकी यूनिवर्सिटी लौटा देने की घोषणा की जानी चाहिए थी।
5 ,नई टिहरी अस्पताल को सरकार ने पी पी मोड़ पर दे दिया, तो टिहरी को एक मेडिकल कॉलेज ही दे देते।
6 ,नई टिहरी छेत्र को बिजली पानी के बिलों को माफ किया जाय, चूंकि यह बाँध विस्थापित शहर है।
7 ,पुनर्वास नीति में प्रत्येक बाँध विस्थापितों परिवारों के एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी का प्रावधान था, लेकिन 1998 में तत्कालीन भाजपा सरकार उत्तरप्रदेश ने इस आदेश को वापस ले लिया, आज ट्रिपल इंजन की सरकार है, तो पुनः इस आदेश को बहाल करने की कृपा करें।
8, ऑल वेदर रोड निर्माण में प्रतिकर निर्माण में भारी धांधलीया हुई है, एक समान प्रतिकर दिया जाय, ओर इस पर एक श्वेत पत्र जारी किया जाय।
9, टिहरी जनपत के भिलंगना, जाखणीधार, ओर चम्बा ब्लॉक को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाय।
10, टिहरी झील के चारोंओर एक व्यापक रिंग रोड का निर्माण किया जाय।
11, टिहरी झील में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाय, ओर जिन स्थानीय बेरोजगारों ने कर्ज लेकर बोटे लगाई है, उन्हें आर्थिक मदद कर, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाय।
12,जनपत में जब भी कोई सरकारी आयोजन कही पर भी हो तो जिलास्तरीय पत्रकारों के लिए आने जाने की व्यवस्था जिला प्रसाशन पहले से सुनिशित करे, इस हेतु सरकार सख्त निर्देश जारी करे।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, प्रदेश सचिव मुसर्रफ अली, प्रदेश सचिव राकेश राणा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नोडियाल, बुद्धि जीवी प्रकोष्ट की अध्यक्ष श्रीमती ममता उनियाल, आई टी सैल के जिलाध्यक्ष मुर्तजा बेग, सेवादल की महिला अध्यक्ष श्रीमती आशा रावत, युवक कांग्रेस के टिहरी विधान सभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, वरिष्ट नेता ज्योति रतूड़ी, नफीस खान, शाद हसन आदि उपस्थित थे। 
ज्योति डोभाल टिहरी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान