घनसाली गोल्डन कार्ड के लिए दर- दर भटकना पड़ रहा है ग्रामीणों को

घनसाली - राशन कार्डों के ऑन लाईन न होने से अटल आयुष्मान योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड के लिये ग्रामीणों को दर दर भटकना पड़ रहा है ।
घनसाली खाधायन गोदाम में एक टिन शेड में जहाँ पर नेटवर्क भी नही काम कर रहा है वहाँ पर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
ऑन लाइन की प्रक्रिया का हाल यह है कि एक एक एंट्री के लिये ओ टी पी  मांगी जाती है वह भी अधिकारी के फोन से ,ऐसे में ऑन लाइन का झमेला इस योजना को पलीता लगा सकता है ।
कई राशन कार्डों मेंआधी यूनिट ऑन लाईन है और आधी यूनिट ऑन लाइन  नही है । स्वास्थ्य बिभाग ने 2013-14 का ऑन लाईन डाटा खाध्य बिभाग से लिंक किया । तत्कलीन आधे अधूरे ऑन लाईन डाटा से गोल्डन कार्ड नही बन रहे हे । वैसे सी एस सी  केंद्रों को ही  पूरी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए । इस लाभकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को न मिलने से  ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।
खाध्य आपूर्ति बिभाग व स्वास्थ्य बिभाग  एवं  शासन व प्रशासन आपसी समन्वय  कर व्यबहारिक समस्यों का निराकरण कर आम जरूरत मन्दो को अबिलम्ब गोल्डन कार्ड बनाने में पहल करे ।
।। तेजराशन कार्डों के ऑन लाईन न होने से अटल आयुष्मान योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड के लिये ग्रामीणों को दर दर भटकना पड़ रहा है ।  घनसाली खाधायन गोदाम में एक टिन शेड में जहाँ पर नेटवर्क भी नही काम कर रहा है वहाँ पर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।   ऑन लाइन की प्रक्रिया का हाल यह है कि एक एक एंट्री के लिये ओ टी पी  मांगी जाती है वह भी अधिकारी के फोन से ,ऐसे में ऑन लाइन का झमेला इस योजना को पलीता लगा सकता है । कई राशन कार्डों मेंआधी यूनिट ऑन लाईन है और आधी यूनिट ऑन लाइन  नही है । स्वास्थ्य बिभाग ने 2013-14 का ऑन लाईन डाटा खाध्य बिभाग से लिंक किया  ।तत्कलीन आधे अधूरे ऑन लाईन डाटा से गोल्डन कार्ड नही बन रहे हे । वैसे सी एस सी  केंद्रों को ही  पूरी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए । इस लाभकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को न मिलने से  ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।  खाध्य आपूर्ति बिभाग व स्वास्थ्य बिभाग  एवं  शासन व प्रशासन आपसी समन्वय  कर व्यबहारिक समस्यों का निराकरण कर आम जरूरत मन्दो को अबिलम्ब गोल्डन कार्ड बनाने में पहल करे ।
।। तेज राम सेमवाल , पहाड़ की दहाड़ ।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान