31 मार्च से पहले कर लें यह काम नही तो पड़ेगा पछताना
नई दिल्ली- अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नही करवाया है तो 31 मार्च से पहले पहले जरूर करवा लें क्योंकि 1 अप्रैल से RBI की नई गाइडलाइन शुरू होने जा रही है जिसके तहत यदि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नही होगा तो आपका पैन कार्ड रद्दी बन जायेगा और बैंक में आपको लेन-देन में दिक्कतें आयेंगी क्योंकि बैंक आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक ना होने की स्थिति में आपका लेन- देन , ट्रांजिक्शन पर रोक लगा देगा ၊
दूसरा यदि आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स फाइल नही किया है तो वो भी 30 मार्च तक निपटा लें क्योंकि आपको 10000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा यदि आप 500000 से नीचे आते है तब भी आपको 1000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा ၊
तीसरा 1 अप्रैल से घर बनाना / खरीदना सस्ता हो जायेगा क्योंकि ब्याज दरों में 1 फीसदी की गिरावट इस अप्रैल से आ जायेगी जो कि नया घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है ၊ वहीं पेट्रोल / डीजल के दामों में अप्रैल से बढ़ोतरी होने वाली है क्योंकि कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है इसको देखते हुये तेल कम्पनियों अप्रैल से पेट्रोल / डीजल के दाम बढ़ा देगी ၊ देखा जाये तो आम आदमी को अप्रैल से कोई राहत मिलती नजर नही आ रही है ၊
अप्रैल से गाड़ियां भी मंहगी - अप्रैल से गाड़ियों की कीमत भी 25 फीसदी बढ़ने वाली है हुंडई सहित नामी गिरामी कम्पनियां गाड़ी की दरों को बढ़ाने पर विचार कर रही हैं ၊
सीएनजी / पीएनजी भी मंहगा - 1 अप्रैल से सीएनजी एवं पीएनजी गैस भी मंहगी होने से इनसे चलने वाली गाडियो का किराया भी बढ़ जायेगा , जिससे आम लोगों की जेब पर अप्रैल से मार पड़ने वाली है ၊
सेटेअप बॉक्स भी 1 अप्रैल से बन्द हो जायेंगे यदि आपने अभी तक केवल ऑपरेटर से चेनलो का पैकज सिस्टम नही लिया है तो जल्दी से ले लें क्योंकि 31 मार्च के बाद आपका सेटअप बॉक्स बेकार हो जायेगा ၊
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें