भाजपा ने पांचो सीटों पर किये प्रत्याशी फाइनल , चार सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ सकता है

ब्‍यूरो रिपोर्ट - जहां भाजपा ने उत्तराखण्ड की पांचो सीटों पर अपने प्रत्याशी फायनल कर दिये हैं वहीं कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नही खोले हैं ၊ भाजपा ने केवल हरिद्वार सीट को छोड़कर बाकी सीटों पर कमजोर प्रत्याशी ही उतारे हैं अगर बात की जाये टिहरी सीट की तो टिहरी सीट से सिटिंग सांसद महारानी पर ही भाजपा ने विश्वास जताया है जबकि ये बात भाजपा को भी पता है कि महारानी ने इन बीते पांच सालो में एक भी विकास कार्य नही करवाया और सांसद निधि लैप्स करवा दी वो अलग ၊
टिहरी का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि यहां पर ऐसे लोग सांसद बना दिये जाते हैं जिन्हे टिहरी के विकास से कोई मतलब नही है महारानी का टिहरी लोकसभा से वैसे भी विरोध ही हो रहा है तो ऐसे में कांग्रेस के पास मौका है अगर कांग्रेस ने यहां से मजबूत चेहरा उठाया ၊
वहीं टिहरी से गोपालमणि महाराज ने भी निर्दलीय ताल ठोक दी है तो ये कहना गलत नही होगा कि टिहरी सीट से इस बार महारानी को लोगों ने नकार दिया है ऐसे में गोपालमणि महाराज पर भी लोग भरोसा जता सकते हैं ၊
वहीं कांग्रेस अगर प्रीतम सिंह का टिकट फाइनल करती है तो मुकाबला कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि महाराज के बीच ही होगा ၊
वही बात की जाये पौड़ी सीट की तो यहां पर भी बीजेपी ने गलत दांव खेला है पौड़ी सीट पर कर्नल अजय कोठियाल को अगर बीजेपी टिकट देती तो सीट बीजेपी की झोली में जा सकती थी परन्तु बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को हवाई यात्रा कराते हुये पौड़ी सीट से प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस से पौड़ी सीट पर खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी प्रत्याशी हैं और तीरथ सिंह रावत खंडूरी के शिष्य रह चुके हैं तो खंडूरी के लिए तो मुसीबत खड़ी हो ही गई पर अगर देखा जाये तो पौड़ी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री  भुवनचन्द खंडूरी भी अपनी सांसद निधि खर्च नही कर पाये तो तीरथ सिंह को खंडूरी का साथ भी कुछ खास नही कर पायेगा वही उनके बेटे मनीष  खंडूरी भी जमीनी सक्रिय नही रहे तो ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल पौड़ी सीट पर बाजी मार सकते हैं ၊
अब बात की जाये नैनीताल सीट की तो यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  है तो वही बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पर विश्वास जताया है जो कि हरीश रावत के सामने कमजोर कड़ी ही लग रहे हैं ၊
हरिद्वार सीट से जरूर जिताऊ प्रत्याशी  रमेश पोखरियाल निशंक वर्तमान सांसद पर भरोसा बीजेपी ने जताया है ၊
वहीं अल्मोड़ा सीट से भाजपा ने अजय टम्टा को मैदान में उतारा है तो अगर देखा जाये तो भाजपा ने इस समय कुल मिलाकर ज्यादा सीटों पर अपने पैर पर कुल्हाड़ी ही मारी है ၊ इस समय अगर देखा जाये तो पांच सीटों में से चार सीटों पर भाजपा नुकसान झेल सकती है ၊
Team uk live

टिप्पणियाँ

  1. अल्मोड़ा और हरिद्वार सीट मजबूत है क्योंकि दोनों जगह कांग्रेस के पास मजबूत कंडीडेट नहीं है।
    2सीट तो आ ही जाएंगी

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान