जिले के समस्त शस्त्र लाइसेंसधारी शीघ्र जमा करें अपने शस्त्र



चमोली- लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण सपंन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के सभी शस्त्र लाइसेन्सधारियों को शीघ्र अपने शस्त्र जमा कराने के निर्देश दिये है। कहा कि जो भी शस्त्रधारक अपने शस्त्र जमा नही करेगा, उनके लाइसेंन्स निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।



जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले के सभी लाइसेंन्सधारियों के शस्त्र शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जो शस्त्रधारी अपने शस्त्र जमा नही करता है, तो उसके लाइसेन्स निरस्त की कार्यवाही की जाय। उन्होंने जिले में सदिग्ध लोग, जो निर्वाचन में बाधा डाल सकते है, को भी चिन्हित कर सीआरपीसी की धारा-107 तथा धारा-116 के तहत कार्यवाही करते हुए पांबद करने के निर्देश दिये। इस दौरान बताया गया कि जिले के 2426 लाइसेंसधारियों में से अभी तक 1881 लाइसेंसधारियों ने अपने शस्त्र जमा किये है।


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, होमगार्ड, पीआरडी, वाहन चालक से फार्म-12 तथा फार्म-12क भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय या डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी के कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिये। कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे जिन कार्मिकों का नाम 02-गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी विधानसभा में है वे कार्मिक फार्म-12क पर तथा अन्य संसदीय क्षेत्र के कार्मिक फार्म-12 पर अपना आवदेन जमा करें। कहा कि आर्मी सर्विस वोटर के लिए ईटीपीबीएस (इलैक्ट्रोनिकली ट्रान्समिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के माध्यम से डाक मतपत्र भेजे जायेंगे।


बैठक में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम देवानन्द शर्मा, एसडीएम किशन सिंह नेगी, एसडीएम बुशरा अंसारी, एसडीएम वैभव गुप्ता, नोडल अधिकारी डाक मतपत्र नरेन्द्र यादव, एआरटीओ एलविन राॅक्सी आदि उपस्थित थे।

Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव