चमोली जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए दूर-दराज के लोगों को जागरूक करने के दिये निर्देश
चमोली = मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को दूर दराज गांव क्षेत्रों में भी जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर खासतौर पर ऐसे सभी मतदेय स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहा है, जहाॅ पिछले चुनावों में कम मतदान हुआ।
स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वय डा0 एमएस सजवाण के नेतृत्व में राइका घिंघराण में जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला एवं युवक मंगल दल, अभिभावक संघ एवं स्थानीय लोगों को नैतिक मतदान की जानकारी दी गई तथा लोक सभा चुनाव में बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान की शपथ ली गई। जिला समन्वयक डा0 सजवाण ने लोगों को जाति, धर्म, क्षेत्रवाद से हटकर बिना किसी प्रलोभन केे स्वेच्छा से मतदान करने तथा अपने परिवार एवं आस पडोस के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूकत करने को कहा। उन्होंने लोगों को आगामी 11 अप्रैल को अपने मतदान केन्द्र में जाकर अवश्य वोट करने की अपील की। कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम होने या न होने के लिए निर्वाचन के टोल फ्री नम्बर 1950 पर काॅल करके कोई भी जानकारी ली जा सकती है। वही दूसरी ओर स्वीप कार्यक्रम के तहत बीआरसी के माध्यम से भी विकासखण्ड गैरसैंण के सलियाणा तथा नारायणबगड में स्कूली बच्चों की रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। राइका घिंघराण में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी योगेश धसमाना, बीईओ दर्शन लाल टम्टा, स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अध्यापकगण आदि मौजूद थे।
Team uk live chamoli
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें