प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने को तैनात किये गये माइक्रो आब्जर्वर



चमोली- लोक सभा चुनाव के दौरान जिले के सभी वनरेवल एवं क्रिटिकल बूथों पर मतदान के दिन प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए है, जो निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के निर्देशन में कार्य करेंगे तथा मतदान केन्द्र की सभी गतिविधयों के बारे में जानकारी देंगे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण प्रभारी ने सभी माइक्रो आब्र्जवर को उनके कार्यो एवं दायित्वों के बारे में प्रशिक्षण दिया। जिले में 7 वनरेवल एवं 32 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किये गये है। सभी वनरेवल व क्रिटिकल बूथ पर रिजर्व सहित 70 माइक्रो आब्र्जवरों को प्रशिक्षण दिया गया।


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि पारदर्शी चुनाव कराने में माइक्रो आॅब्र्जवर की अहम भूमिका है। उन्होंने सभी माइक्रो आॅब्जर्वर को पूरी जिम्मेदारी के साथ आयोग के मार्ग निर्देशन पुस्तिका के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये। कहा कि मतदान के दिन मतदेय स्थल पर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुए समय समय पर इसकी सूचना आयोग के प्रेक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पोलिंग पार्टियों के सहयोगी के रूप में कार्य करें तथा मतदान के दौरान होने वाली त्रुटियों पर नजर रखें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी वनरेवल एवं क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो आॅब्र्जवर तैनात किये गये है। इसके अलावा कुछ कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है, जिनकी आवश्यकता पड़ने पर ड्यूटी लगाई जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सभी कार्मिकों को ईडीसी के लिए निर्धारित प्रारूप भरकर स्वयं भी अनिवार्य रूप से मतदान करने को कहा।


अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे ने कहा कि माइक्रो आब्र्जवर मतदान शुरू होने से लेकर समाप्ति तक मतदान केन्द्र व उसके आसपास की सभी घटनाओं पर पैनी नजर रखें। कहा कि पीठासीन अधिकारी एवं माइक्रो आब्र्जवर की रिपोर्ट में कोई भी विरोधाभास नही होना चाहिए। उन्होंने बताया कि माइक्रो आॅब्र्जवर को सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा पोलिंग पार्टियों के साथ ही उनके मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया जायेगा।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया ने कहा कि आब्र्जवर निर्वाचन आयोग के आॅख और कान होते है। लिहाजा सभी माइक्रो आब्र्जवर अपने दायित्वों को भंली भांति समझकर कार्य करें तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप के सभी बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


प्रशिक्षण प्रभारी आत्म प्रकाश डिमरी तथा केसी पंत ने माइक्रो आॅब्र्जवर को पाॅवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उनके दायित्वों एवं कर्तब्यों की पूरी जानकारी दी। प्रशिक्षण में मतदान शुरू होने से मतदान समाप्ति तक की पूरी प्रक्रिया की माॅनिटरिंग करने तथा आयोग के निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। इस दौरान माइक्रो आब्र्जवर को ईवीएम व वीवीपैट का भी प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण के दौरान एआरओ कर्णप्रयाग देवानन्द शर्मा, एआरओ थराली किशन सिंह नेगी, व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, एसडीएम वैभव गुप्ता, नोडल अधिकारी डाक मतपत्र नरेन्द्र यादव, प्रशिक्षण प्रभारी योगेश धसमाना सहित सभी माइक्रो आब्र्जवर आदि उपस्थित थे।

Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव