चमोली में पीठासीन अधिकारीयों ने लिया प्रशिक्षण
चमोली- लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मध्येनजर रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर तथा राइका गोपेश्वर में दो पालियों में पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान संबधी प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे व उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया ने सभी केन्द्रों का निरीक्षण कर वहाॅ चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। जिले में लोक सभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए रिजर्व सहित 1650 पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिनको मास्टर ट्रेनरों ने मतदान की ट्रेनिंग दी। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी सर्टीफिकेट से प्रारूप 12क व प्रारूप-12 भरकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलायी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, जिसको व्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्वक संपादित करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कार्मिकों/पीठासीन अधिकारियों से कहा कि वे अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा किसी प्रकार की शंका होने पर अपनी शंकाओं का समाधान कर लें। कहा कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की गलती या लापरवाही होने पर जबाबदेही तय की जाएगी। इसलिए प्रशिक्षण को पूरी गम्भीरता से लें। उन्होंने मतदान कार्मिकों को निर्वाचक नामावली में ईडीसी एवं पीबी वोटर की भी जाॅच करने, निर्वाचन के सभी प्रपत्रों को भलीभांति भरने व सभी प्रपत्रों पर पीठासीन व संबधित कार्मिकों के अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करने को कहा।
सीडीओ/नोडल अधिकारी कार्मिक हसांदत्त पांडे ने सभी कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट की तकनीकी जानकारी को भलीभांति समझने को कहा। उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट को पूरी सावधानी के साथ पोलिंग स्टेशन तक ले जाने व लाने तथा वीवीपैट को तेज रोशनी से बचाने को कहा, ताकि वीवीपैट में लगे सेंसर खराब न हो।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया ने पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को बेहतर तालमेल व टीम भावना के साथ निर्वाचन कार्यो को त्रुटिरहित पूरा करने की बात कही। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार ही मूवमेंन्ट करने तथा मतदेय स्थलों के लिए रवाना होने से पूर्व मतदान सामग्री की चैक लिस्ट के अनुसार भंलीभांति करने को कहा।
मास्टर ट्रेनर आत्म प्रकाश डिमरी एवं केसी पंत ने राइका गोपेश्वर में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। जबकि प्रशिक्षण प्रभारी योगेश धसमाना एवं मास्टर ट्रेनर मनोज तिवारी, खीम सिंह भण्डारी, दिगपाल सिंह व दीपक तिवारी ने पीजी काॅलेज गोपेश्वर में प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने कार्मिकों को ईवीएम मशीन, कन्ट्रोल यूनिट और वीवीपैट की बारीकी से व्यावहारिक एवं तकनीकी जानकारी दी। वीवीपैट, कन्ट्रोल यूनिट, व बैलेट यूनिट को एक दूसरे से जोड़ने एवं माॅक पोल के बारे में बताया। कहा कि मतदान दिवस पर हर बूथ पर माॅकपोल कराना अनिवार्य है। मतदान से पूर्व निर्धारित समय पर माॅकपोल का कार्य पूरा करते हुए निर्धारित समय से मतदान शुरू कराने की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्मिकों की शंकाओं का भी समाधान किया गया। मतदान कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण 31 मार्च व 01 अप्रैल को दिया जायेगा।
इस दौरान एआरओ बुशरा अंसारी, एआरओ कर्णप्रयाग देवानन्द शर्मा, एआरओ थराली किशन सिंह नेगी, प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेश कुमार हल्दयानी आदि मौजूद थे।
Team uk live chamoli
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें