भारत सैटेलाइट को तीन मिनट में नष्ट कर पहुंचा शक्तिशाली देश की फेहरिस्त में
Uk live
नई दिल्ली- भारत आज अंतरिक्ष अभियान में एक कदम और आगे बढ़ गया है ၊ भारत ने मात्र तीन मिनट में 300 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में स्थित लाइव सैटेलाइट को मिसाइल से नष्ट कर दिया जिससे भारत भी मिसाइल के मामले में दुनिया में अपनी धाक जमा चुका है ၊
आपको बता दें अभी तक केवल तीन देश ही इस क्षेत्र में आगे हैं जिनमें हमारा पड़ोसी देश चीन की शामिल है ၊
चीन ने सन् 2010 में ऐसी मिसाइल विकसित कर परीक्षण कर दिया था ၊ भारत ने आज सैटेलाइट को तीन मिनट में नष्ट करके सबको चौंका दिया ၊ जिससे अब चीन हमारी ओर तिरछी आंख कर के नहीं देख पायेगा ၊
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई एवं शुभकामनायें भी दी ၊
आपको बता दें आने वाले समय में जंग का स्वरूप बदल जायेगा यानि कि अब जल , थल , वायु के साथ साथ अंतरिक्ष में भी जंग लड़ी जायेगी और जंग वही देश जीत पायेगा जिसके पास ऐसी शक्ति होगी क्योंकि अंतरिक्ष में एक देश दूसरे देश के सैटेलाइट को नुकसान पहुंचायेगा जिससे सारी रक्षा प्रणाली धरी की धरी रह जायेंगी ၊
भारत को अब तक चीन से इसीलिये खतरा था क्योंकि चीन ने यह प्रणाली काफी पहले ही विकसित कर दी थी और इसी लिए वह भारत को आंखे भी दिखाता था परन्तु अब चीन भी भारत की ताकत को पहचान चुका है इसलिए वो ऐसी हिमाकत अब नही कर पायेगा ၊
Jyoti dobhal
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें