नई टिहरी के नगरपालिका सभागार में आज टिहरी डियम / निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारीयों को एक दिवसीय लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण दिया गया
नई टिहरी 24 मार्च 2019 - लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादन के लिए जनपद में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को बौराड़ी स्थित नगर पालिका हाॅल में एक दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण जिलाधिकारी /निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में मास्टर टेªनरों के द्वारा दिया गया। बता दें कि जनपद में नियुक्त कुल 2574 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में कार्मिक कोड 01 से कार्मिक कोड 858 तक के पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण में कार्मिक कोड 859 से कार्मिक कोड 1716 तक के पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को 26 मार्च को तथा तृतीय चरण में कार्मिक कोड 1717 से कार्मिक कोड 2574 तक के पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को 27 मार्च को प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम से कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन की सफलता आपके हाथ में है इसलिए दायित्वों का निर्वह्न सतर्कता पूर्वक किया जाय। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान में वीवीपैट का प्रयोग प्रथम बार किया जा रहा है इसलिए वीवीपैट के रखरखाव एवं प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों का बारीकी से ज्ञान प्राप्त कर लें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न होने पाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को मतदाता सूची (निर्वाचक नामावली) का भी पूर्व में ही निरीक्षण कर लिए जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि मतदान ड्यूटि के दौरान किसी भी अधिकारीध्कर्मचारी द्वारा मादक पदार्थो का सेवन न किया जाय।
इस अवसर पर दो एसम्बली के जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट भी प्रशिक्षण में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, ईई जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, प्रवक्ता डायट दीपक रतूड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Uk live tehri
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें