राशिफल 26 मार्च 2019 जानिऐ केसा रहेगा आपका दिन
मेष
आप आराम करें क्योंकि आप कुछ मुसीबतों के कारण परेशान हो सकते हैं। आपकी समस्त समस्याएं जल्दी ही खत्म हो जाएंगी ज्यादा टेंशन ना करें। स्वयं के गुस्से को काबू में रखें एवं ऐसा निर्णय लें जो आप दोनो के हित में हो। आप स्वयं के परिवार जनों और मित्रों के साथ वक्त व्यतीत करें एवं फिर देखें कि आपकी परेशानियां किस प्रकार से छूमंतर हो जाती हैं।
वृषभ
आखिरकार अब आपके विचारों में स्पष्टता आएगी एवं कुछ गंभीर मुद्दों पर आप स्पष्टता से सोच पाएंगे। हर दिक्कत का हल अब आप व्यक्तियों को साफ दिखने लगेगा। इसी स्पष्टता से आप व्यक्तियों को सफलता भी मिल सकती है।
मिथुन
मुश्किल में हार ना मानें, फिर से कोशिश करें। हम आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मगर आपके आत्म विश्वास एवं सकारात्मकता से आप व्यक्तियों को जीत ही मिलेगी। जीवन को लेकर सकारात्मक सोच रखना इस वक्त आपके लिए काफी जरूरी है। आप अवशय ही स्वयं की दृढ़ चाह व बुद्धिमत्ता से समस्त परेशानियों पर जीत पा लेंगे।
कर्क
अध्यात्म की ओर रुचि की वजह से आपका मन किसी तीर्थ यात्रा पर जाने को करेगा। स्वयं की तैयारियां स्टार्ट कर दें। ये यात्रा आप व्यक्तियों को शांति देगी एवं सही राह दिखाएगी। इसके लिए आप व्यक्तियों को कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि आपके दाएं बाएं ही ज्ञान एवं जानकारी के स्त्रोत मौजूद रहेंगे।
सिंह
आप स्वयं के ज्ञान का दायरा बढ़ाने का प्रयास करेंगे। यह दिन इस कार्य को शुभ भी है। यदि आप स्वयं की जिंदगी से ऊब गये हैं तो आप व्यक्तियों को इसमें नयापन लाए जाने को कुछ अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए। आप कुछ नवीन सीखने में व्यस्त रहेंगे जिसकी वजह से आप स्वयं की रुचियों को एक नई दिशा में बढ़ता हुआ पाएंगे।
कन्या
आप फैमिली के काम में काफी बिजी रहेंगे। अचानक आपके दोस्त आपसे मिलने आपके भवन आ सकते हैं। उनके साथ का खूब मजा लें। मगर हम आपको अपने कार्य पर भी गौर देना है इस लिए कार्य व मस्ती के बीच संतुलन बनाके रखें।
तुला
आत्म निर्भरता को अपना मूल मंत्र बनाएं। बात चाहे परिवार की हो अथवा मित्रों की, यदि कोई आवश्यक निर्णय लेना है तो वो निर्णय यदि आप खुद ही लें तो अच्छा रहेगा। अत: फिलहाल अब तक आप स्वयं की निर्णय क्षमता पर गौर दें एवं स्वयं के दिल की बात जरूर सुनें। आप जितना अपने आप को समझते हैं आप उससे कहीं ज्यादा योग्यता रखते हैं।
वृश्चिक
आप स्वयं के रास्ते की मुश्किलों को देख कर थोड़ा परेशान हो जाएंगे। आप इन परेशानियों से बचने की काफी प्रयास कर रहे थे मगर परेशानी आ ही गई। स्वयं के गुस्से को काबू में रखते हुए धैर्य एवं साहस से इन परेशानियों से उबरने का प्रयास करें।
धनु
अपने मिञ के साथ हुई गलतफहमी को शीघ्र सुलझाएं। इस विषय पर एवं अधिक वाद विवाद से आप दोनों के संबंधों को हानि होगी। स्वयं के वचनों को चतुराई से चुनें एवं स्पष्टता से बोलें। आखिरकार, तुम भी इस मित्रता को इस वक्त ओर इस प्रकार एकदम समाप्त नहीं करना चाहंगे।
मकर
किसी प्रियजन के साथ आपके रिश्तों में खटास आ सकती है। आप जल्द ही बातों को सुलढझाना चाहते हैं। मगर आपकी संतुष्टी के मुताबिक ऐसा हो नहीं पा रहा है। हो सकता है उसे थोड़ा एवं वक्त चाहिए। उसको थोड़ा एवं वक्त दें मगर बातचीत भी जारी रखें। पूरी समझदारी से ही इस दिक्कत का समाधान निकल सकता है।
कुंभ
सफलता का सेहरा आपके सिर बंधेगा। यदि इस सफलता का कोई हकदार है तो वो आप ही हैं। क्योंकि इस सफलता को हासिल करने को आपने काफी मेहनत की है। आप बगैर किसी बात-चीत की चिंता किए स्वयं की सफलता का मजा लें।
मीन
आप व्यक्तियों को स्वयं की जिम्मेदारियों के प्रति परेशानी हो सकती है। आप अपने आप को कुछ मनोरंजक गतिविधियों में शामिल करना चाहते हैं मगर आपको कार्य की जिम्मेदारियां रोक रही हैं। आप को दोनो चीजों में संतुलन बनाने की जरूरत है। आप एक साथ सब को प्रसन्न तो नहीं कर सकते मगर थोड़ी-थोड़ी उन्नति हर एक क्षेत्र में कर सकते हैं।
पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार
आप आराम करें क्योंकि आप कुछ मुसीबतों के कारण परेशान हो सकते हैं। आपकी समस्त समस्याएं जल्दी ही खत्म हो जाएंगी ज्यादा टेंशन ना करें। स्वयं के गुस्से को काबू में रखें एवं ऐसा निर्णय लें जो आप दोनो के हित में हो। आप स्वयं के परिवार जनों और मित्रों के साथ वक्त व्यतीत करें एवं फिर देखें कि आपकी परेशानियां किस प्रकार से छूमंतर हो जाती हैं।
वृषभ
आखिरकार अब आपके विचारों में स्पष्टता आएगी एवं कुछ गंभीर मुद्दों पर आप स्पष्टता से सोच पाएंगे। हर दिक्कत का हल अब आप व्यक्तियों को साफ दिखने लगेगा। इसी स्पष्टता से आप व्यक्तियों को सफलता भी मिल सकती है।
मिथुन
मुश्किल में हार ना मानें, फिर से कोशिश करें। हम आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मगर आपके आत्म विश्वास एवं सकारात्मकता से आप व्यक्तियों को जीत ही मिलेगी। जीवन को लेकर सकारात्मक सोच रखना इस वक्त आपके लिए काफी जरूरी है। आप अवशय ही स्वयं की दृढ़ चाह व बुद्धिमत्ता से समस्त परेशानियों पर जीत पा लेंगे।
कर्क
अध्यात्म की ओर रुचि की वजह से आपका मन किसी तीर्थ यात्रा पर जाने को करेगा। स्वयं की तैयारियां स्टार्ट कर दें। ये यात्रा आप व्यक्तियों को शांति देगी एवं सही राह दिखाएगी। इसके लिए आप व्यक्तियों को कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि आपके दाएं बाएं ही ज्ञान एवं जानकारी के स्त्रोत मौजूद रहेंगे।
सिंह
आप स्वयं के ज्ञान का दायरा बढ़ाने का प्रयास करेंगे। यह दिन इस कार्य को शुभ भी है। यदि आप स्वयं की जिंदगी से ऊब गये हैं तो आप व्यक्तियों को इसमें नयापन लाए जाने को कुछ अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए। आप कुछ नवीन सीखने में व्यस्त रहेंगे जिसकी वजह से आप स्वयं की रुचियों को एक नई दिशा में बढ़ता हुआ पाएंगे।
कन्या
आप फैमिली के काम में काफी बिजी रहेंगे। अचानक आपके दोस्त आपसे मिलने आपके भवन आ सकते हैं। उनके साथ का खूब मजा लें। मगर हम आपको अपने कार्य पर भी गौर देना है इस लिए कार्य व मस्ती के बीच संतुलन बनाके रखें।
तुला
आत्म निर्भरता को अपना मूल मंत्र बनाएं। बात चाहे परिवार की हो अथवा मित्रों की, यदि कोई आवश्यक निर्णय लेना है तो वो निर्णय यदि आप खुद ही लें तो अच्छा रहेगा। अत: फिलहाल अब तक आप स्वयं की निर्णय क्षमता पर गौर दें एवं स्वयं के दिल की बात जरूर सुनें। आप जितना अपने आप को समझते हैं आप उससे कहीं ज्यादा योग्यता रखते हैं।
वृश्चिक
आप स्वयं के रास्ते की मुश्किलों को देख कर थोड़ा परेशान हो जाएंगे। आप इन परेशानियों से बचने की काफी प्रयास कर रहे थे मगर परेशानी आ ही गई। स्वयं के गुस्से को काबू में रखते हुए धैर्य एवं साहस से इन परेशानियों से उबरने का प्रयास करें।
धनु
अपने मिञ के साथ हुई गलतफहमी को शीघ्र सुलझाएं। इस विषय पर एवं अधिक वाद विवाद से आप दोनों के संबंधों को हानि होगी। स्वयं के वचनों को चतुराई से चुनें एवं स्पष्टता से बोलें। आखिरकार, तुम भी इस मित्रता को इस वक्त ओर इस प्रकार एकदम समाप्त नहीं करना चाहंगे।
मकर
किसी प्रियजन के साथ आपके रिश्तों में खटास आ सकती है। आप जल्द ही बातों को सुलढझाना चाहते हैं। मगर आपकी संतुष्टी के मुताबिक ऐसा हो नहीं पा रहा है। हो सकता है उसे थोड़ा एवं वक्त चाहिए। उसको थोड़ा एवं वक्त दें मगर बातचीत भी जारी रखें। पूरी समझदारी से ही इस दिक्कत का समाधान निकल सकता है।
कुंभ
सफलता का सेहरा आपके सिर बंधेगा। यदि इस सफलता का कोई हकदार है तो वो आप ही हैं। क्योंकि इस सफलता को हासिल करने को आपने काफी मेहनत की है। आप बगैर किसी बात-चीत की चिंता किए स्वयं की सफलता का मजा लें।
मीन
आप व्यक्तियों को स्वयं की जिम्मेदारियों के प्रति परेशानी हो सकती है। आप अपने आप को कुछ मनोरंजक गतिविधियों में शामिल करना चाहते हैं मगर आपको कार्य की जिम्मेदारियां रोक रही हैं। आप को दोनो चीजों में संतुलन बनाने की जरूरत है। आप एक साथ सब को प्रसन्न तो नहीं कर सकते मगर थोड़ी-थोड़ी उन्नति हर एक क्षेत्र में कर सकते हैं।
पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें