राशिफल 27 मार्च : क्या लिखा है आपकी किस्मत में
मेष - नौकरी पेशा व्यक्तियों को यह वक्त अनुकूल रहेगा, कुछ व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति पूर्व के मैच मजबूत रहेगी। घरेलू तनाव कम होंगे, मन शांत रहेगा।
वृष - परिवारिक भौतिक भौतिक सुख ों को यह वक्त श्रेष्ठ साबित होगा। प्राईवेट नौकरी वालों को इस वक्त सतर्क रहने की आवश्यकता है। आज स्वयं के स्वास्थ्य पर विशेष सावधानी बरतें।
मिथुन - किसी दोस्त के सहयोग से नई योजनायें बनेगी। जिनमें सफलता हासिल होगी। दूसरे जगह में राहु निवास करने की वजह से आपकी कटु वाणी से प्रियजन खिन्न हो सकते है।
कर्क - कुछ व्यक्तियों को घर-मकान व वाहन आदि की सम्भावना बन रही है। स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी रखें। परिवार में मांगलिक काम होगें, खोई हुयी प्रतिष्ठा रिफंड मिलने की सम्भावना।
सिंह - परिवार में पिता अथवा बुजुर्ग के स्वास्थ्य में मुसीबतों में अनुकूलता आयेगी जिसको कारण मन खुश हो सकता है। जीवन में प्यार के महत्व के मनोभाव आयेंगे। दबाव में कार्य ना करें।
कन्या - कुछ सम्बन्धों में दरार पड़ने की सम्भावना है अतः किसी पर टिका-टिप्पणी न करें । रूके हुए कार्यों में प्रगति होगी । आर्थिक योजनाओं में करा गया प्रयास सार्थक रहेगा।
तुला - आप-अपनी योग्यता के मुताबिक ही काम करें तो हितकर रहेगा। जो व्यक्ति रिस्की काम करते हैं उनको सावधानी रखने की आवश्यकता है। अधिकांश लोगों को मिलने-जुलने का अवसर मिलेगा।
वृश्चिक - कुछ लोंगों का कर्मो की अपेक्षा भाग्य ज्यादा साथ देगा। आर्थिक स्थिति में वृद्धि एवं रूके कार्यों में प्रगति होगी। काम धंधे लोगों को पग प्रतिष्ठा आदि का लाभ होगा।
धनु - परिवार के बुजुर्गो के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, आर्थिक उन्नति हेतु किये कये कार्यो में सफलता मिलेगी। इस माह परिवार में वैचारिक मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
मकर - दौलत की आकस्मिक प्राप्ति हो सकती है। परिवारिक भौतिक भौतिक सुख ों को यह वक्त श्रेष्ठ साबित होगा। स्वयं की उपयोगिता को बनायें रखें तभी आप स्वयं के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।
कुम्भ - विरोधियों को परास्त करने का यह उचित वक्त है। अस्थमा रोगी स्वयं के स्वास्थ्य पर विशेष गौर दें अन्यथा छोटी दिक्कत बड़ी दिक्कत का लुक धारणकर सकती है।
मीन - धन का अपव्यय होगा। व्यापारी वर्ग को विशेष सावधानी बरतने आवश्यकता रहेगी। फैमिली तथा आपसी व्यक्तियों के मध्य तनाव बढेगा। आय के मैच व्यय ज्यादा रहेगा।
पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार
9837081951
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें