28 मार्च 2019 का शुभ राशिफल
मेष
इस दिन की शुरूआत कुछ निराशा पूर्ण हो सकती है। मगर दिन का अंत संतुष्टीजनक ही होगा। आपके धैर्य एवं दृढता का आपके दाएं बाएं के व्यक्तियों पर सकारात्मक असर होगा एवं आपकी हर दिक्कत खुद ही समाधान हो जाएगी।
वृषभ
आपकी नम्रता एवं समझदारी आपके रिश्ते में आई खटास को दूर कर देंगे। आपके खोए हुए रिश्तो को रिफंड पाने के आपके कोशिश जरूर कामयाब होंगे जिससे ये रिश्ता फिर से मजबूत हो सकेगा। आपके प्रयासों से आपके बीच की गलतफहमियां दूर हो जाएंगी।
मिथुन
घर पर लड़ाई-झगड़े से दूर रहें तो अच्छा होगा। आपके भवन पर शांति बनी रहेगी मगर यदि तुमने अपने गुस्से पर काबू नहीं रखा तो परिवार की शांति भंग हो सकती है। सब को सम्मान दें ताकि बदले में आप व्यक्तियों को भी सम्मान मिले। यदि आपकी कार्यालय की समस्याएं भवन लाए जाने की आदत है तो भवन वालों की खुशी को अपनी ये आदत बदलने का प्रयास करें।
कर्क
आप व्यक्तियों को घर एवं कार्य में काफी बोझ सा महसूस होगा। अधिकांश लोग आपकी सलाह मांगेंगे। आप ईमानदारी से सबको सलाह दें एवं जो कार्य आप कर रहे हैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लें। ये बुरा समय जल्दी ही बीत जाएगा एवं सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
सिंह
आप आत्म विश्लेषण के मूड में रहेंगे। आप सोचेंगे की तुमने अभी तक जीवन में जो सफलता पाई है वो कितनी मेहनत से पाई है एवं भविष्य में आप व्यक्तियों को क्या करना चाहिए। इसके कारण आपके भविष्य में स्वयं के उद्देश्यों को हासिल करने में सहायता मिलेगी।
कन्या
आपके दाएं बाएं के व्यक्ति आपके मधुर व्यवहार को देख कर दंग रह जाएंगे। आप सबकी सहायता करने को आगे रहेंगे। आप पाएंगे कि जिन्दगी को लेकर आपका नजरिया बिल्कुल बदल गया है। गौर रखें कि ये परिवर्तन सिर्फ बाहर से ही नहीं बजाय भीतर से भी हो।
तुला
आपका गौर सिर्फ मौज- मस्ती की ओर ही रहेगा। आप सभी कुछ भुला कर खूब नाचें अथवा फिर कोई पार्टी करें एवं उसमें सब को बुलाएं। आप जो कुछ भी करें पूरे मन से करें। आप एवं आपके मित्र इस दिन को तो सदैव याद रखेंगे।
वृश्चिक
आपका आत्म विश्वास शिखर पर रहेगा। इसका पूरा लाभ उठाएं। आप स्वयं के आत्म विश्वास व सकारात्मक सोच से स्वयं के दाएं बाएं के व्यक्तियों को प्रभावित करेंगे। हो सकता है कोई आपसे प्रभावित हो कर कोई अच्छा सा मौका प्रदान करें जिसको आप एकदम खोना नहीं चाहेंगे।
धनु
आप व्यक्तियों को तुमने आचार्य की सलाह स्वयं के लम्बे वक्त से चले आ रहे कष्टों को खत्म करने को लेनी चाहिए। तुमने अपनी ओर से सब कुछ ठीक करने का प्रयास की, मगर ये वक्त है स्वयं के इसी प्रकार के जानकार की सलाह लेने का जो आपके पास हो एवं आपकी परवाह करता हो। स्वयं के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए उनकी सलाह का उपयोग करने में जरा भी ना हिचकें।
मकर
यह दिन अद्भुत अनुभव व जोश से भरा रहेगा। हम आपको अपनी रोज की दिनचर्या से मुक्ती मिलेगी एवं आप स्वयं को तरोताजा कर पाएंगे। तो फिर इंतजार किस बात का है स्वयं के प्रियजनों के साथ कहीं बाहर घूमने जाएं किस्म की सुंदरता का मजा लें एवं खूब मस्ती करें।
कुंभ
यह दिन आपके लिए खुशी एवं संतुष्टी भरा रहेगा। ये दिन आपके लिए बड़ी सफलताओं वाला है। ये सब आपेक धैर्य, चाह शक्ति एवं जटिल परिश्रम का ही नतीजा है। ये वक्त आपके लिए जश्न मनाने का है। देर किस बात-चीत की है स्वयं के मित्रों को बुलाइये एवं मजे कीजिए।
मीन
अध्यात्म की ओर आपका रुझान पूर्व से ही अधिक रहेगा। आप धार्मिक एवं आध्यात्मिक मान्यताओं के बारे में सोच मनोभाव करेंगे। इसके कारण आपकी स्वयं की जिंदगी के बारे में समझ बढ़ेगी
भागवत प्रवक्ता पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार
9837081951
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें