अल्मोड़ा में bsnl की संचार सेवा कई घण्टो से ठप्प
पहाड़ी इलाक़ों में आज भी इंटरनेट सेवा फ़ेल, कुमाऊँ के 4 जिलो में बीएसएनएल सेवा ठप। अल्मोड़ा - जहाँ एक और डिजिटल इंडिया का नारा दिया जाता है वहीं वाईफ़ाई ज़ोन बनाने के सभी दावे पहाड़ी क्षेत्रों में फिके दिखाई पड़ रहे है, मोबाइल से नेटवर्क ग़ायब है, जिसको लेकर ग्राहकों में आक्रोश है। कुमाऊँ मंडल के चार जिलों में ठप हुई बीएसएनएल सेवा अल्मोड़ा दूरसंचार जिले के चारों जिलों अल्मोड़ा,बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत की मोबाइल सेवाएं शाम 5:00 बजे से अभी तक बंद है जिन्हे दुरुस्त नही किया जा रहा ၊ हल्द्वानी से देहरादून MSC की चारों कनेक्टिविटी कटने के कारण तथा देहरादून से मेरठ व चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी कटने के कारण आई समस्या जिसके चलते उपभोक्ताओं को ख़ासी दिक़्क़तों से दो चार होना पड़ रहा है । Team uk live