लम्बगांव बाजार को कब मिलेगी जाम के झाम से मुक्ति
केशव रावत प्रतापनगर टिहरी
प्रतापनगर - आज दिन भर लम्बगांव बाजार में जाम से रहे लोग परेशान ।
स्टेट बैंक से लेकर गैस एजेंसी तक लगा रहा लंबा जाम
केवल 4 होमगार्ड के हवाले है पूरा बाजार
पुलिस के जवान कहीं दिखाई नहीं दिए
केवल 4 होमगार्डो के भरोसे चल रही है लंबगांव बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था व लमगांव बाजार की सुरक्षा व्यवस्था ।
घंटों जाम रहने के बाद भी नहीं दिखे पुलिस के अधिकारी व जवान ।
4 होमगार्डों ने दिन भर बहाया लमगांव बाजार में पसीना लेकिन
फिर भी नहीं बन पाई व्यवस्था ।
ये जाम पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन को नहीं पड़ता कोई फर्क ।
यह हाल आज ही नही बल्कि रोज का हाल है।
जबकि लम्बगांव थाने में 24 पुलिसकर्मी व 16 होमगार्ड तैनात है लेकिन ये कहाँ डयूटी कर रहे है भगवान जाने ।
लमगांव बाजार में जाम के लिए जितना जिम्मेदार पुलिस प्रशासन है
उससे कहीं ज्यादा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जिम्मेदार हैं ।
लम्बगांव प्रतापनगर व लम्बगांव भलियाना और लम्बगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर पड़े पत्थर व मलवे के कारण गाड़ियों को पार्क करने के लिये कहीं भी जगह नही है।
जिसके कारण रोज बाजार में जाम लगता हैं
व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव रावत द्वारा पीडब्ल्यूडी के एक्शन से ऑफिस में जाकर शिकायत करने व कई बार फोन पर शिकायत करने के बावजूद भी लमगांव बाजार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पत्थरों व मलवों से पटे है।
जिसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ही सीधे तोर पर जिम्मेदार हैं ।
Uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें