आखिर कौन चला रहा है नगर पंचायत लम्बगांव को
Kesav Rawat partapnagar
प्रतापनगर - नियम कानूनों को ताक पर रख काम कर रहा है नगर पंचायत लम्बगांव
आपको बता दें वर्तमान में कोई भी कर्मचारी कार्यरत नहीं है नगर पंचायत लम्बगांव में
एकमात्र EO के अलावा कोई भी कर्मचारी नहीं है यहां पर
5 सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं ,वे लोग भी किस तरह से काम कर रहे हैं इसका भी कोई पता नहीं है ।उन्ही में से एक सफाई कर्मी के भरोसे छोड़ रखा हैं नगर पंचायत कार्यालय जो सुबह शाम ऑफिस खोलने व बन्द करने का काम करता है ၊
कुछ दिनों से महावीर सिंह नाम का एक व्यक्ति नगर पंचायत कार्यालय में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम कर रहा है , पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें EO नगर पंचायत व अध्यक्ष रोशन रांगड़ ने व्यवस्था के लिए यहां बिठाया है ।
आपको बताते चलें की रोशन रांगड़ नगर पंचायत में न कोई अधिकारी है ना ही कर्मचारी और ना ही कोई निर्वाचित सदस्य तो किस हैसियत से उन्होने इस व्यक्ति को यहां पर बिठाया है ये समझ से परे है आपकी जानकारी के लिए बता दें की रोशन रांगड़ नगर पंचायत अध्यक्षा भरोसी देवी जी के बेटे हैं तो क्या रोशन जी यहां पर अपनी मनमानी कर रहे हैं इससे यह साबित होता है कि इस नगर पंचायत को भरोसी देवी जी नहीं बल्कि उनका बेटा रोशन रांगड़ चला रहा है । जो कि सीधे सीधे नियमों का उल्लंघन है । इसके साथ साथ यह भी साबित होता है कि रोशन रांगड़ और EO तिवारी जी मिलकर नगर पंचायत लम्बगांव में अपनी मनमानी कर रहे हैं । जिसका नगर पंचायत निवासी व सभासद विरोध कर रहे है । जिससे विकास कार्य हो नही पा रहे है ।
Uk live partapnagar
प्रतापनगर - नियम कानूनों को ताक पर रख काम कर रहा है नगर पंचायत लम्बगांव
आपको बता दें वर्तमान में कोई भी कर्मचारी कार्यरत नहीं है नगर पंचायत लम्बगांव में
एकमात्र EO के अलावा कोई भी कर्मचारी नहीं है यहां पर
5 सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं ,वे लोग भी किस तरह से काम कर रहे हैं इसका भी कोई पता नहीं है ।उन्ही में से एक सफाई कर्मी के भरोसे छोड़ रखा हैं नगर पंचायत कार्यालय जो सुबह शाम ऑफिस खोलने व बन्द करने का काम करता है ၊
कुछ दिनों से महावीर सिंह नाम का एक व्यक्ति नगर पंचायत कार्यालय में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम कर रहा है , पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें EO नगर पंचायत व अध्यक्ष रोशन रांगड़ ने व्यवस्था के लिए यहां बिठाया है ।
आपको बताते चलें की रोशन रांगड़ नगर पंचायत में न कोई अधिकारी है ना ही कर्मचारी और ना ही कोई निर्वाचित सदस्य तो किस हैसियत से उन्होने इस व्यक्ति को यहां पर बिठाया है ये समझ से परे है आपकी जानकारी के लिए बता दें की रोशन रांगड़ नगर पंचायत अध्यक्षा भरोसी देवी जी के बेटे हैं तो क्या रोशन जी यहां पर अपनी मनमानी कर रहे हैं इससे यह साबित होता है कि इस नगर पंचायत को भरोसी देवी जी नहीं बल्कि उनका बेटा रोशन रांगड़ चला रहा है । जो कि सीधे सीधे नियमों का उल्लंघन है । इसके साथ साथ यह भी साबित होता है कि रोशन रांगड़ और EO तिवारी जी मिलकर नगर पंचायत लम्बगांव में अपनी मनमानी कर रहे हैं । जिसका नगर पंचायत निवासी व सभासद विरोध कर रहे है । जिससे विकास कार्य हो नही पा रहे है ।
Uk live partapnagar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें