प्रतापनगर के लम्बगांव स्टेट बैंक में नही मिल पाता लोगों को कैश


केशव रावत प्रतापनगर टिहरी 

प्रतापनगर - मामला भारतीय स्टेट बैंक लंबगांव का है 
जहां रोज लोग इसी तरह से धक्का-मुक्की करके अपने जमा किए हुए पैसों को निकालने के लिए परेशान रहते है ।
 सुबह 9:00 बजे से  लोग पैसे निकालने के लिए  लाइन पर खड़े हो जाते हैं  घंटों  लाइन पर खड़े रहने के बावजूद भी लोगों को पैसा नहीं मिल पाता ।
  रोज  बड़ी भीड़ को देखते हुए बैंक  दो हजार या 5000 या अधिकतम 10000 से ज्यादा लोगों को पैसा नहीं दे पाते  ।जिससे  खासकर  जिनकी बेटियों की शादी है बेटों की शादी है उनको  भारी  दिक्कतों का  सामना  करना पड़ता है ।
एक और सरकार कैशलेस की बात करती है तो दूसरी ओर लमगांव बाजार में किसी भी दुकानदार के पास स्वैप मशीन नहीं है  या  ग्रामीण  एटीएम या आरटीजीएस  या नेट बैंकिंग  आदि इस तरह की सभी सुविधाओं से वंचित है या  यह कहें कि लोग अभी इन सारी सुविधाओं को करने में असमर्थ हैं ।    लोगों को अपने ही पैसे को निकालने के लिए कई कई चक्कर काटने पड़ते हैं फिर भी उनको उनका जमा पैसा नहीं मिल पाता ।  खासकर शादियों के सीजन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यह बैंक तीन पट्टियों के लगभग40 से 60 हजार की आबादी  का एकमात्र बैंक है ।
जिसमें रोज कैस की प्रॉब्लम्स रहती है  भारतीय स्टेट बैंक का एकमात्र एटीएम जिस पर कभी भी आपको कैश नहीं मिलता ।
बैंक मैनेजर से बात करने पर बैंक मैनेजर ने कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया लेकिन बिना कैमरे के कहा में  कि हमारी मजबूरी है पीछे से कैस नहीं आ रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
 इसी से तंग आकर आज कुछ लोगों ने ज्ञापन तैयार किया और डीएम को ज्ञापन भेजा । इस प्रकार कई बार लोगों ने अपनी समस्याएं बैंक को शासन को प्रशासन को व अपने जनप्रतिनिधियों के सामने रखी लेकिन बैंक की स्थिति जस की तस बनी हुई है ।
जो दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

 वीडियो देखें
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान