श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में अब तक 162 लोगों की मौत
श्रीलंका - ईसाईयों के त्योहार ईस्टर पर श्रीलंका में आज सीरियल बम धमाके हुये जिसमें 162 लोगों की मौत हो गई और करीब 400 लोग घायल हो गये ၊ आपको बता दें बम धमाकों में 06 सीरियल ब्लास्ट हुये ၊ श्रीलंका पुलिस इन धमाको के पीछे एनटीजे का हाथ होना बता रही है ၊
पुलिस प्रमुख पुजित जयसुंदरा ने ग्यारह अप्रैल को चेतावनी देते हुये कहा था कि विदेशी खूफिया एजेन्सी ने कहा है कि नेशनल थोहीथ जमात (एनटीजे) देश के प्रमुख चर्चों, कोलम्बो के भारतीय उच्चायोग पर आत्मघाती हमले की साजिश रच रही है ၊
आपको बता दें कि एनटीजे श्रीलंका का कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है जो दो साल पहले तब चर्चा में आया था जब इसने बुद्ध की मुर्तियों को तोड़ा था ၊
पहला धमाका कोलम्बो के कोच्चिकड़े स्थित सेंट ऐंथनी चर्च में हुआ इसके बाद ने गोम्बो के कतविपतिया में स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलेआ स्थित चर्च में धमाके हुये ၊
इनके अलावा कोलम्बो में शांगरीला होटल , किंग्सबरी होटल और सिनमन होटल में भी ब्लास्ट हुये ၊
होटलों में हुये ब्लास्ट में करीब 45 लोग मारे गये वहीं नेगोबो चर्च में 68 और बट्ट कलेआ में 27 लोग मारे गये ၊
कुल आठ धमाकों मे 06 सीरियल धमाके थे ၊
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें