नरेन्द्रनगर बाईपास मार्ग में मारुति चढ़ी आग की भेंट


टिहरी - टिहरी जिले के नरेंद्रनगर  बाईपास मार्ग में
 मारुति एस्टीम यूपी 16500 चढी़ आग की भेंट
 मेरठ से चम्बा जा रही थी स्टीम मारुति ।
एक ही परिवार के पांच व्यक्ति थे मारुति में सवार
 36 वर्षीय सचिन मित्तल चला रहे थे वाहन
वाहन में सवार थे सचिन के पिता राकेश मित्तल 60 ,माता निशामित्तल 52 ,पत्नी रचना मित्तल 33 ,पुत्र दैविक 10 माह , एक ही परिवार के पांच व्यक्ति थे  वाहन में सवार।
 नरेंद्र नगर बाईपास चढ़ाई पर जैसे ही वाहन से धुआं निकला, सचिन मित्तल वाहन खड़ा कर बाहर निकले कि दुर्घटना की आशंका की भनक लगते ही सभी सवारी आनन-फानन में वाहन से बाहर निकले व गाड़ी से दूर भाग कर जान बचाई ।इस बीच वाहन जबरदस्त आग की चपेट में आ गया ।
वाहन के अंदर सचिन मित्तल की पत्नी के सभी प्रमाण पत्र दो सूटकेस मोबाइल आदि जलकर राख हो गए गनीमत यह रही कि वाहन में सवार सभी पांच व्यक्ति सकुशल बच गए। बताया यह जा रहा है कि चंबा बादशाहीथौल में सचिन मित्तल की पत्नी अपनी पढाई की डिग्री लेने जा रही थी ,तथा गर्मियों में पहाड़ में  घूमना भी उनका मकसद था।
गाड़ी किस तकनीकी खराबी के कारण जली इसका पता नही चल पाया ၊


Team uk live



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव