555 सेवा के माध्यम से आज जिला चिकित्सालय बौराड़ी में पहली बीडियो काल कराई गई
Jyoti dobhal
*आज दिनांक 21/05/019*
नई टिहरी- भारतीय आर्युविज्ञान एम्स ऋिषिकेश के सहयोग से जिला अस्पताल बौराड़ी टेली मेडिसिन कन्ट्रोल रूम के द्वारा
ऋषिकेश से टेली मेडिसिन डॉ के द्वारा मरीज प्रताप सिंह,उम्र-58 जिनको काफी टाइम से गैंगरीन की समस्या थी , को 555 टीम द्वारा बुजुर्ग मरीज को आज जिला अस्पताल बुलाया गया तथा वीडियो काल के द्वारा एम्स के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ से वीडियो कॉल के माध्यम से मरीज की बीमारी की सलाह ली गयी।
बता दें जिलाधिकारी टिहरी सोनिका के द्वारा यह सेवा टिहरी की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं को अच्छे से लोगो तक पहुचाने के लिए जिलास्तर से ही उत्तराखण्ड के ऋषिकेश एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की जा रही है जिसमे आज प्रथम मरीज की वीडियो कॉल करायी गयी।
जिसमें एम्स ऋिषिकेश का विशेष योगदान रहा ၊
बीडियो भी देखें
Team uk live
*आज दिनांक 21/05/019*
नई टिहरी- भारतीय आर्युविज्ञान एम्स ऋिषिकेश के सहयोग से जिला अस्पताल बौराड़ी टेली मेडिसिन कन्ट्रोल रूम के द्वारा
ऋषिकेश से टेली मेडिसिन डॉ के द्वारा मरीज प्रताप सिंह,उम्र-58 जिनको काफी टाइम से गैंगरीन की समस्या थी , को 555 टीम द्वारा बुजुर्ग मरीज को आज जिला अस्पताल बुलाया गया तथा वीडियो काल के द्वारा एम्स के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ से वीडियो कॉल के माध्यम से मरीज की बीमारी की सलाह ली गयी।
बता दें जिलाधिकारी टिहरी सोनिका के द्वारा यह सेवा टिहरी की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं को अच्छे से लोगो तक पहुचाने के लिए जिलास्तर से ही उत्तराखण्ड के ऋषिकेश एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की जा रही है जिसमे आज प्रथम मरीज की वीडियो कॉल करायी गयी।
जिसमें एम्स ऋिषिकेश का विशेष योगदान रहा ၊
बीडियो भी देखें
Team uk live
Good
जवाब देंहटाएं