विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भट्‌गाई ने ली बैठक



नई टिहरी - शासन के निर्देशों के क्रम में आगामी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छ जनपद एवं स्वच्छ निकाय अभियान के सफल संचालन को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशाीष भटगांई ने नगर एवं ग्रामीण निकायों के प्रतिनिधियों तथा जिला स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक नई टिहरी स्थित कलेक्ट्रट सभागार में ली। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये कि वे 5 जून को स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन को लेकर ठोस कार्य योजना बनाकर शुक्रवार की सांय तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दें। उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक नगर निकाय, ग्राम पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जायें। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं क्षेत्रीय जनता से भी अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया जाय। क्षेत्र की स्वच्छता समितियों को सक्रिय किया जाय। स्वच्छता अभियान को भव्य रुप देते हुए अभियान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाय। प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अभियान के तहत पोलोथीन उन्मूलन पर विशेष ध्यान दिया जाय। चैक पड़ी नालियों को खोला जाय ताकि बरसात के सीजन में जलभराव की समस्या न होने पाय। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि चारधाम यात्रा मार्गों पर अस्थाई शौचालयों की समुचित व्यवस्था हो तथा शौचालय स्वच्छ हो एवं उनमें पानी की भी व्यवस्था हो। प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि क्षेत्र में सफाई अभियान से पूर्व एवं सफाई अभियान के बाद के फोटोग्राफ जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित किये जायें। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रान्र्गत स्वच्छता अभियान की निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। 
     बैठक में नगर निकायों के अध्यक्ष सीमा कृषाली, ममता पंवार, मीना खाती, शंकरपाल सजवाण, भरोसी देवी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, उप जिलाधिकारी अनुराधा पाल व युक्ता मिश्र, डीपीआरओ आरएस असवाल, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग युवराज सिंह, बीडीओ केएस पंवार, केएस रावत, वीरेन्द्र सिंह, जसवन्त सिंह पंवार, बीपी डबराल विम्मी जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
वहीं विगत 26 मई को ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर स्थान लक्ष्मोली और बागवान के बीच ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही बस जिसकी संख्या न्।11.0702 है व श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही मैक्स जिसकी संख्या न्ज्ञ13.ज्।.0183   की आमने सामने की टक्कर हुई थी। इस दुर्घटना में 04 यात्रियों की मृत्यु एवं 10 यात्रियों का घायल होना संसूचित है। प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई ने इस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जाॅच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट कीर्तिनगर को जाॅच अधिकारी नामित करते हुए आदेश जारी होने की तिथि से 15 दिन के भीतर जाॅच रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। 
           
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान