ब्रेकिग प्रतापनगर - अवैध शराब कारोबारियों पर एक्साइज का छापा
Kesav Rawat
प्रतापनगर - लम्बगांव बाजार में एक्साइज का छापा ।
अवैध शराब की बिक्री को लेकर DS चौहान ने अपनी टीम के साथ लम्बगांव बाजार के कई होटलो पर मारा छापा ।
2-3 होटलो पर बिशेष सर्च करने पर ब्यापारियों विरोध भी किया ब्यापार मण्डल अध्यक्ष केशव रावत ने टीम इंचार्ज DS चौहान से बात और बताया कि प्रतापनगर के हर गाँव में अवैध शराब बिक रही हैं तो कुछ लोगो को क्यों टारगेट किया जा रहा है । तो चौहान ने बताया कि हम लोग इन्फॉर्मेशन के आधार पर ही कार्यवाही करते है । हमारे पास जिन लोगो की सूचना है हम लोग उन्ही लोगो पर कार्यवाही कर रहे है ।
आपको बताते चले कि अधिक अधिभार होने के कारण 31 मार्च के बाद से लम्बगांव अंग्रेजी शराब की दुकान बन्द है ।
लेकिन अंग्रेजी शराब की बिक्री बाजार तो बाजार गाँव गाँव में थोक के भाव बिक रही हैं ।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर लम्बगांव बाजार व गाँव गाँव मे अवैध अंग्रेजी शराब की अवैध होम डिलीवरी कौन कर रहा है और कौन करवा रहा ।
इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब प्रतापनगर के गाँव गाँव में कौन पहुचा रहा है
आखिर पुलिस प्रशासन ,एक्साइज आदि एजेंसीज क्या कर रही हैं ?
वीडियो भी देखें
Team uk live
यहां खुली आँखों से किसी को कुछ नजर नही आता दुकान पर पॉलिथीन मिल जाये तो 5000 का चालान ओर दारू खुले आम बिक रही । शर्म आनी चाहिए।
जवाब देंहटाएं