नैनीताल नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने की वाटर कूलर की स्थापना
नैनीताल - नगर पालिका परिषद नैनीताल के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा द्वारा तल्लीताल न्यू रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 150 लीटर की क्षमता वाले वाटर कूलर की स्थापना अपने पिता स्व. भीमसेन शर्मा एवं स्व. माता चन्द्रवती शर्मा की स्मृति में की गई जिस लोकार्पण मंगलवार को आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल व सचिव मुख्यमंत्री श्री राजीव रौतेला व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री सचिन नेगी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने की। वाटर कूलर ईओ रोहिताश शर्मा के अलावा उनके भाई देवेन्द्र शर्मा, ललित शर्मा व मनोज शर्मा की ओर से स्थापित किया गया है।
मंगलवार को न्यू रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में लोकार्पण समारोह में आयुक्त राजीव रौतेला ने कहा कि रोहिताश शर्मा द्वारा वाटर कूलर स्थापित कर सराहनीय काम किया है जिससे रोडवेज स्टैण्ड पर पेयजल की समस्या दूर होगी तथा यात्रियों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल पीने के लिए मिलेगा। उन्होंने इस सामाजिक एवं पुनीत कार्य की सराहना की।
उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल की मांग को सुचारू बनाए रखने तथा नैनी झील के सौन्दर्य एवं स्वरूप को बनाए रखने के लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर जल रोस्टिंग की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें जनता ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया, जिसके परिणाम स्वरूप नैनी झील का जलस्तर इस बार संतोषजनक है तथा झील की प्राकृतिक सुन्दरता भी बनी हुई है। उन्होंने लोगों से जल संरक्षण व नैनीताल में स्वच्छता बनाये रखने का भी आह्वान किया कमिश्नर ने क्षेत्रीय जनता से पर्यटकों के साथ अच्छा आचरण एवं व्यवहार करने तथा हरसम्भव मदद करने का आह्वान करते हुए कहा कि नैनीताल सैलानियों का मन पसंद पर्यटक स्थल है लिहाजा पर्यटकों को अच्छी सुविधा देने के प्रयास किये जायें ताकि वह अच्छी यादें लेकर यहां से जायें। उन्होंने कहा कि नैनीताल में पेयजल की आपूर्ति के लिए खैरना से बैराज का निर्माण किया जाएगा, इसकी डीपीआर बनाई गई है जिसकी लागत 600 करोड़ आ रही है। उन्होंने कहा कि झील के किनारे पर्यटकों द्वारा रात्रि में चहल कदमी करने तथा झील के सौन्दर्यकरण के लिए झील के चारों ओर खूबसूरत स्ट्रीट लाईटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर पालिका ईओ रोहिताश शर्मा, रोडवेज के आरएम यशपाल सिंह, एआरएम विजय तिवारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, पालिका कर अधीक्षक लता आर्य, कर निरीक्षक अनुपमा भट्ट, वित्त प्रबंधक राहुल सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष मल्लीताल किशन सिंह नेगी, तल्लीताल के अध्यक्ष भुवन साह, जिला व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मारूति साह, पूरन मेहरा, केएल आर्य, हेमन्त रूबाली, राजीव लोचन साह, जितेन्द्र पांडे, प्रेमा अधिकारी, नीतू बोरा, अमित साह, आलोक साह, नौशाद हुसैन, प्रमोद कुमार, विक्की राठौर, देवेन्द्र साह, मुन्नी तिवारी, पीसी पंत, डीएन भट्ट, सपना बिष्ट, कनक साह, कमल कटियार, कुलदीप कुमार, भुवन शर्मा सहित रोडवेज व पालिका कर्मियों सहित अनेक व्यापारी भी मौजूद थे।
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें