05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने की प्रेस कान्फ्रेन्स


Jyoti dobhal

नई टिहरी 31 मई 2019- गढ़वाल मण्डलायुक्त डाॅ0बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में आगामी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में ‘‘स्वच्छ जनपद एवं स्वच्छ निकाय‘‘ अभियान चलाया जायेगा। यह जानकारी दिये जाने के मकसद से प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशाीष भटगांई द्वारा नई टिहरी स्थित विकास भवन सभागार में पे्रस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि 5 जून को जनपदभर में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा जिस हेतु प्रत्येक नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है तथा स्वच्छता अभियान के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये है। उन्होने बताया कि स्वच्छता अभियान में व्यापार मण्डल,स्वंय सेवी संस्थाओं एवं स्थानीय जनता का भी सहयोग लिया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बताया कि गढ़वाल मण्डलायुक्त के निर्देश पर स्वच्छता अभियान सम्पूर्ण गढवाल मण्डल में आयोजित किया जायेगा। गढवाल मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों एवं निकायों की रैकिंग कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिया जायेगा। उन्होने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गो पर पड़ने वाले नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता बनाये रखना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है ताकि चार धाम यात्रा पर पहुंचने वाले यात्री यहां से एक सुखद सन्देश लेकर पंहुचे। उन्होने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे चारधाम यात्रा मार्गो पर स्वच्छता कार्यो के साथ-साथ यह भी निरीक्षण कर लें कि चारधाम यात्रा मार्गों पर अस्थायी शौचालयों की समुचित व्यवस्था हो तथा उनमें पानी आदि की भी समुचित व्यवस्था हो।
     इस अवसर पर पत्रकार बन्धु देवेन्द्र सिंह दुमोगा, जय प्रकाश पाण्डेय, जयप्रकाश कुकरेती, सुभाष राणा, अनुराग उनियाल, मुकेश रतूडी, मुकेश पंवार, सौरभ सिंह, सूर्या प्रकाश रमोला, विजयदास, रोशन थपलियाल, आशीष सजवाण, ज्योति डोभाल, दीपक मिश्रवाण आदि उपस्थित थे।
                              --------------
           Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान