एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अन्तर्गत राडस के सौजन्य से ताड़ीखेत में तीन सौ पचास समूहो का गठन किया गया

Jyoti dobhal

ताड़ीखेत - एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड ग्रामीण विकास समिति एवं तकनीकी संस्था राडस के सौजन्य से विकासखण्ड ताड़ीखेत में गठित कुल तीन सौ पचास समूहो का गठन किया गया जिसमें कुल 3027 परिवारों को इस परियोजना से लाभान्वित किया गया है ၊
विगत वित्तीय वर्ष में परियोजना द्वारा गठित समूहों में से वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रति समूह एक सदस्य को CRP के रूप में चुने जाने के उपरान्त कुल तीन सौ पचास CRP को समूह की विभिन्न गतिविधियों जैसे आय -ब्यय रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर , विपणन रजिस्टर , पासबुक को भरे जाने के साथ - साथ समूह के माध्यम से व्यापार कर आजीविका को बढ़ाये जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया ၊
इस प्रशिक्षण को 06 चरणों में सम्पन्न किया जाना है जिसका प्रथम चरण के रूप में नई उड़ान आजीविका स्वायत्त सहकारिता समिति पिपली के 64 समूहो में सें 53 CRP चयनित कर आज विकासखण्ड सभागार में प्रशिक्षित किये गये जिसका शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी बालम सिंह बिस्ट एवं डीपीएमयू से आये परियोजना के सहायक प्रबन्धक जेन्डर एवं संस्थायें ज्ञानेन्द्र चौहान द्वारा किया गया ၊
ब्लाक स्तर पर इस परियोजना का संचालन कर रहे तकनीकी संस्था समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह पंवार द्वारा अवगत कराया गया कि इन CRP को प्रशिक्षण के उपरान्त ग्राम स्तर पर समूहो की मासिक बैठक में होने वाली गतिविधियों एवं व्यापार हेतु तैयार किया जा रहा है जिससे इनके भीतर लेखन क्षमता विकास एवं आजीविका बढ़ाने हेतु व्यापार करने की क्षमता का विकास हो सकेगा ၊

इस प्रशिक्षण में कुल 23 ग्रामों के 53CRP द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें चम्पा उनियाल , मनीष लोहनी , चंदन बिस्ट , गोकुल ,हेमलता नेगी , अनीता पपनै , लता रावत , मीना रावत , दीपा देवी , चम्पा बिष्ट , गीता देवी , माया देवी आदि उपस्थित रहे ၊
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान