मानसून सत्र को देखते हुये आपदा प्रबन्धन के तत्वाधान में कार्यशाला का समापन एवं मॉक ड्रिल



नई टिहरी -  आगामी मानसून सत्र को देखते हुए प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं के दौरान त्वरित कार्यवाही किये जाने को लेकर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में नई टिहरी स्थित कलक्ट्रेट सभागार में आईआरएस (इन्सीडेन्ट रिस्पोन्स सिस्टम) Aविषय पर चली दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई द्वारा की गयी। कार्यशाला में समापन दिवस पर आईआरएस विशेषज्ञ बीबी गणनायक द्वारा अधिकारियों को रिर्सोस मैनेजमेन्ट एवं आईआरएस के तहत जनपद में बनायी गयी विभिन्न यूनिट में तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारियों के बारें में विस्तार से बताया गया। वहीं अधिकारियों/कर्मचारियों की कार्यकुशलता को परखनेे एवं कार्यक्षमता विकसित करने के लिए माॅकड्रिल का भी आयोजन किया गया। माॅकड्रिल में नई टिहरी क्षेत्रान्तर्गत 7.5 रियक्टर स्केल का भूकम्प दर्शाया गया जिसमें तहसील टिहरी भवन, ई ब्लाक बिल्डिगं एवं जैन मन्दिर के ध्वस्त होना एवं उनमें भारी संख्या में लोगों के दबे होना दर्शाया गया तथा रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य को अन्जाम दिया गया।  
       इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कोकोरोशे, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, पीडी डीआरडीए भरत चन्द्र भटट, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, उप जिलाधिकारी रविन्द्र जुवांठा, जिला शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, ईई जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ၊
बीडियो भी देखें



Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान