संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिला की डम्फर के टायर के नीचे सर आने से मौत

चित्र
राजेश रस्तोगी  पिथोरागढ़  -बेरीनाग तहसील में कार्यगत विमला देवी निवासी कॉण्डे किरौली शाम ऑफिस से छुट्टी होने के बाद हमेशा की तरह अपने छोटे लडके के साथ स्कूटी से घर जाती थी उसी तरह  शनिवार की शाम घर जाते वक्त उडियारी बैंड के पास डम्पर के टायरों में सर आने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई  जबकि साथ में लडके को मामूली चोटें आई हैं ၊ बता दें पिथोरागढ़ के बेरीनाग तहसील में विमला देवी कार्यरत थी ၊ डम्फर वाले को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है ၊ Team uk live

जिलाधिकारी वी० षणमुगम की अध्यक्षता में लॉटरी के माध्यम से सात मदिरा की दुकानो का आवंटन

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी  - जिला आबकारी विभाग द्वारा जिलाधिकारी वी. षणमुगम की अध्यक्षता में सात मदिरा की दुकानों का आंवटन कलेक्ट्रेट सभागार में लाॅटरी के माध्यम से किया गया। सात दुकानों में मात्र चार दुकानों के लिए ही कुल आठ आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से नई टिहरी स्थित दुकान के लिए तीन आवेदन, भागीरथीपुरम स्थित दुकान के लिए तीन आवेदन, लम्बगांव स्थित दुकान के लिए एक आवेदन एवं गजा स्थित दुकान के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ। नई टिहरी स्थित दुकान देहरादून निवासी भगत सिंह को, भागीरथी पुरम स्थित दुकान टिहरी निवासी रविन्द्र सिंह पुण्ड़ीर को, लम्बगांव स्थित दुकान प्रतापनगर क्षेत्र के निवासी दिनेश सिंह को एवं गजा स्थित दुकान मुनीकीरेती निवासी मनीष डिमरी को आंवटित हुई।        बता दें कि जनपद में कुल 25 मदिरा की दुकानें है जिनमें से 18 दुकानों का आंवटन नियमानुसार पूर्व में हो चुका है। सात दुकानों का आवंटन शेष रहने पर शनिवार को लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया किन्तु सात दुकानों में से मात्र चार दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त हुए जिनका आंवटन शनिवार को लाटरी के माध्यम से कर दिया गया है। शेष तीन दुकानो

पौड़ी में त्रिवेन्द्र सरकार की कैबिनेट बैठक, लिये महत्वपूर्ण फैसले

चित्र
पौड़ी में त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक  ल्वाली झील के लिए छः करोड़ स्वीकृति पौड़ी  - गढ़वाल मंडल के मुख्यालय पौड़ी कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर पौड़ी में पहली बार कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। गढ़वाल कमिश्नरी की स्वर्ण जयंती पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी मुख्यालय में पहली बार त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक की गई,कैबिनेट बैठक में मंत्री अरविंद पांडे को छोड़कर सभी मंत्री मौजूद रहे। त्रिवेंद्र सरकार की बैठक में पौड़ी वासियों के लिए  692 लाख 77 हजार ल्वाली झील के लिये स्वीकृत 2 करोड़ निर्गत,मंडी परिषद में रिवोल्विंग फण्ड स्वीकृत,किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा,व देवार सितोनसयूँ पट्टी के गढ़गॉव में NCC अकादमी के लिए 3.667 हेक्टेअर भूमि चिंहित की गई है। आपको बतादे इस कैबिनेट बैठक को अहम माना जा रहा है. जानकारी मिली है कि इस बैठक मेंं तकरीबन एक दर्जन विषयों पर चर्चा की गई। इनमें पलायन खासकर पौड़ी जिले से हो रहे पलायन, कमिश्नरी को और अधिक प्रभावी बनाने, पौड़ी जिले की पेयजल समस्या के साथ ही यहां के विकास के लिए नई योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी जो क

जिलाधिकारी वी० षण मुगम ने राजस्व विभाग के विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी  - जिलाधिकारी वी. षणमुगम द्वारा कलक्टेªट भवन स्थित राजस्व विभाग के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया तथा पटलों से सम्बन्धित कार्य प्रक्रिया की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा अपने पटल से सम्बन्धित दायित्वों का निर्वहन इमानदारीपूर्वक पारदर्शिता के साथ किया जाय।  कलक्टेªट में दर्ज होने वाली जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उचित समयावधि में उनका निस्तारण कर दिया जाय। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी/कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली को इस प्रकार विकसित करें कि किसी भी शिकायतकर्ता को बार-बार कलक्टेªट कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटल के अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्मिकों की जीपीएफ, सर्विस बुक आदि अपडेट किये जाने के निर्देश दिये। वहीं सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत आने वाले आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किये जाने के निर्देश दिये।        इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी उपस्थित रहे।             

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में बाइक रफ्तार का कहर ,सीआईएसएफ कर्मचारी की मौत

चित्र
 हरिद्वार - हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात नजर आया रफ्तार का कहर क्षेत्र में दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर जिसमें बाइक सवार एक सीआईएसफ कर्मचारी की हुई मौके पर मौत 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गये ၊ घायलों को मैक्स अस्पताल में कराया गया भर्ती  ၊ जानकारी के अनुसार योग गुरु बाबा रामदेव की पदार्था फूड पार्क फैक्ट्री से सीआईएसएफ कर्मचारी बसवा राजा अपने एक साथी के साथ फैक्ट्री की ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे थे इसी दौरान पदार्था फूड पार्क के पास सामने से आती एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई इस जोरदार टक्कर में सीआईएसफ कर्मचारी बसवा राजा निवासी कर्नाटक के साथ अन्य 3 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए इस सड़क दुर्घटना में सीआईएसएफ कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि लोगों ने उसे मैक्स अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी घायल तीनों लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है इस घटना की सूचना पर सीआईएसफ से जुड़े अधिकारी और पतंजलि के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी जा रही है जबकि घायल अन्य तीनों का उपचार किया जा रहा है

2007 बैच के आईएएस अधिकारी वी० षणमुगम ने किया पदभार ग्रहण

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी  - 2007 बैच के आईएएस अधिकारी वी0 षणमुगम द्वारा नई टिहरी स्थित कलक्ट्रेट के जिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार की अपराह्न को जनपद के 52वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही कोषागार में डबल लाॅक का निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी षणमुगम उत्तराखण्ड शासन में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थे। श्री षणमुगम प्रदेश के जनपद पौड़ी में संयुक्त मजिस्ट्रेट, चमोली में मुख्य विकास अधिकारी एवं बागेश्वर में जिलाधिकारी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। श्री षणमुगम दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु के मूल निवासी है।     Team uk live

ब्रेकिग हरिद्वार - शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के पुत्र अंकुर पांडे की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने पहुंचे परिवार के सदस्य

चित्र
ब्रेकिंग हरिद्वार हरिद्वार -   आज सुबह हर की पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के पुत्र अंकुर पांडे ( 24 ) की अस्थियाँ गंगा में प्रवाहित करने मंत्री भाई देवानंद पाण्डे,अमर पाण्डे,जगदीश पाण्डे व छोटे पुत्र अतुल पाण्डे व बहनोई जयप्रकाश तिवारी पहुँचे ၊ पाण्डे परिवार के तीर्थपुरोहित “विशाल-विपुल गोस्वामी” के सानिध्य में पंडित शैलेश मोहन गौतम ने पूजा कर्म विधि-विधान से समपन्न कराया तत्पश्चात अपनी वंशावली में परिजनों के दर्ज कराये। श्री गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा,उज्ज्वल पंडित,विपुल मीश्रोटे,अवधेश कौशिक व अनुराग शर्मा,बृजमोहन भगत आर्यन उपाध्याय पंडित अधीर कौशिक ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत अंकुर को श्रद्धांजलि दी। भाजपा की ओर से ज़िला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,नरेश शर्मा,पार्षद अनिरुद्ध भाटी,विनीत जोली,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित लाखेड़।,राहुल वशिष्ठ व आर्यन उपाध्याय ने पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शिक्षा विभाग से डीपीआरओ रमेश चंद्र तिवारी,डीईओ माध्यमिक गोविंद जायसवाल,डीईओ बेसिक ब्रह्मपाल सैनी,एएमए ज़िला पंचायत मनवर सिंह राणा,अभियंता ज़िला पंचायत महेश विश्नोई भी उपस्थित रह

त्रिवेन्द्र कैबिनेट का तुगलकी फरमान दो बच्चों से ज्यादा वाले नही लड़ पायेंगे पंचायती चुनाव

चित्र
संपादक की कलम से त्रिवेन्द्र कैबिनेट का तुगलकी फरमान जारी हुआ है जिसमें पंचायत चुनाव वही ब्यक्ति लड़ सकता है जिसके दो बच्चों से अधिक बच्चे न हों वहीं इस फरमान में यह नही बताया गया है कि आदेश जारी होने के बाद से या पहले से जिसके तीन बच्चे हों यह भी स्पष्ठ नही है ၊ दूसरा यह आदेश तब जारी हुआ है जब पंचायती चुनाव आने वाले हैं इससे पंचायती चुनाव भी कब होंगे यह पता नही ၊ सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि यह नियम विधानसभा और लोकसभा में जारी क्यों नही किया गया सबसे पहले नियम ऊपर से बनाया जाना चाहिये था अब इस तुगलकी फरमान से उन लोगों का भविष्य अधर में लटक गया जिनके तीन बच्चे हैं या तीसरा होने को है उनके सपने तो चूर-चूर होने ही हैं ၊ Team uk live

सीडीओ आशीष भट्‌गाई की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना की बैठक सम्पन्न

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी - आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्‌गाई की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना की बैठक ली गई जिसमें कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना में फसल का बीमा किया जायेगा जिससे कई किसान लाभान्वित होंगे ၊ इस प्रक्रिया के अनुसार जिले में पांच हजार किसानो का कृषि बीमा किया जायेगा जिससे फसल कई कारणों से खराब होने की स्थिति में सेवा टीएचडीसी के माध्यम से किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि दी जायेगी इसके लिए किसानों को अपने नाम पर आवंटित जमीन का नाली के हिसाब से प्रति नाली बीमा राशि जमा करनी होगी जो प्रति नाली सोलह रूपये होगा ၊ यदि किन्ही कारणों से या प्राकृतिक आपदा से फसल खराब हो जाती है अथवा उग नही पाती है तो किसान को इसकी जानकारी बहत्तर घण्टे के अन्दर बीमा कम्पनी को देनी होगी उसके बाद ही किसान को बीमा राशि प्रति नाली के हिसाब से बीमा कम्पनी देगी ၊ किसानों की सुविधा के लिए सीएससी सेण्टरों को भी इसमें शामिल किया जायेगा ၊ बैठक में बीडीओ , एनजीओ  , ग्रामीण , सहकारी बैंको के अधिकारी सहित किसान भी उपस्थित थे 

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुणोदय नेगी ने जिलाधिकारी के माध्यम से तेरह सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी - यूथ कांग्रेस के  टिहरी जिलाध्यक्ष अरूणोदय नेगी ने आज तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर टिहरी डियम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा  जिसमें बालगंगा तहसील की  पट्टी गोनगढ़ की तीन ग्राम पंचायते लोदस , अर्श व सौंप में पेयजल की किल्लत , गोनगढ़ पट्टी ग्राम पंचायत कोट एवं भट्टगांव में शेष चार किमी० सड़क निर्माण का  कार्य पूरा कराने , विधान खण्ड भिलंगना के समस्त बुजुर्ग , विधवा , एवं विकलांगो को पेंशन का लाभ सुचारू रूप से करवाने , आरगढ़ की न्याय पंचायत दल्ला में 2014-15 से सीएम घोषणा से स्वीकृत रोड़ का कार्य पूरा करवाने , टिहरी डैम के ऊपर से 24 घण्टे वाहनो के आवागमन हेतु thdcilt को आदेशित करने , भिलंगना के प्रत्येक क्षेत्रों जहां जहां पटवारी चौकियां बनी हैं वहां पटवारियों को बैठने को निर्देशित करने , राजकीय इण्टर कॉलेज भट्टगांव को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व० श्री ज्ञानानन्द रतूड़ी जी के नाम पर करवाने , एसबीआई चमियाला में खाताधारको को स्टॉफ की कमी और कर्मचारियों के दुर्व्यवहार के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है और एटीएम में कैश की किल्लत भी झेलनी पड़ती है ၊ न्

वी षणमुगम होंगे टिहरी के नये जिलाधिकारी

चित्र
देहरादून - उत्तराखंड शासन में दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं जिनमें एसीएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है वही मनीषा पवार से जलागम हटाया गया ၊ भूपेंद्र कौर औलक को सचिव खेल युवा कल्याण के पद से हटाया सचिव जलागम की दी जिम्मेदारी। मीनाक्षीसुंदरम को सचिव कृषि एवं पंचायती राज की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौजन्य को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी। हरबंस सिंह चुग सचिव गन्ना एवं चीनी बनाए गए। ब्रिजेश संत को सचिव खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया। वी षणमुगम को डीएम टिहरी की मिली जिम्मेदारी। दीपेंद्र चौधरी डीएमहरिद्वार  बनाए गए  चंद्रेश यादव को अपर सचिव हिंदी अकादमी निदेशक भाषा संस्थान के अध्यक्ष बनाए गए  रणवीर सिंह चौहान बने आबकारी आयुक्त,  अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक रोडवेजकी ज़िम्मेदारी।  दीपक रावत डीएम हरिद्वार के पद से हटाया मेला अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है वही मेहरबान सिंह बिष्ट को सूचना महानिदेशक बनाया गया है ၊ Team uk live

एसएमटी वाहन सड़क पर पलटा कई सवारियां जख्मी

चित्र
रामकृष्ण चन्द्रवंशी मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से जबलपुर की ओर जाने वाली एसएमटी वाहन क्रमांक नंबर एमपी 28 12561 लखनादौन के पास समनापुर मिड डे मील के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई  जिसमें कुछ सवारियां जख्मी हैं जिन्हें शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया गया है ၊ सभी की हालत खतरे से बाहर है वाहन के पलटने का कारण पता नही चल पाया है ၊ Team uk live

नैनीताल में मदन मोहन के घर पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

चित्र
रिपोर्ट - राजेश रस्तोगी मदन मोहन निवासी चौफुला चौराहा दमुवाढूँगा काठगोदाम जनपद नैनीताल के घर पर चोरी का खुलासा पुलिस द्वारा कर लिया गया ၊ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को मय सामान हिरासत में लिया है ၊ जिनसे काफी सारा चोरी का सामान बरामद कर लिया गया ၊ अभियुक्तों के नाम निम्न हैं - अभियुक्त:- 1- अभियुक्त गण दीपक आर्य उर्फ दीपू पुत्र कांता आर्य निवासी सेंट पॉल स्कूल के पास शीश महल काठगोदाम 2- अभियुक्त राहुल कुमार उर्फ रिंकू पुत्र संतोष कुमार निवासी निकट मनन नशा मुक्ति केंद्र चौफुला चौराहा दमुवाढूँगा काठगोदाम 3- अभियुक्त कमल सिंह देव पुत्र दीवान सिंह निवासी सूर्य देव कॉलोनी चौफुला चौराहा दमुवाढूँगा काठगोदाम नैनीताल माल का विवरण:- 1- अभियुक्त दीपक आर्य के पास से चोरी का 01 कान का झुमका पीली धातु, 01 जोड़ी टॉप्स पीली धातु, 01 लेडीस अंगूठी पीली धातु । 2- अभियुक्त  राहुल के कब्जे से   चोरी की 01 सफेद नग लगी अंगूठी पीली धातु ,01 जोड़ी कान के झुमके पीली धातु, 01 जोड़ी पौंची पीली धातु, व ₹2000 नगद 3- अभियुक्त कमल के कब्जे से   चोरी की 01 मांग टीका पीली धातु, 01 चैन लगी नथ पीली धातु,

ब्रेकिंग - नही रहे शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे के पुत्र अंकुर पांडे

चित्र
ज्योति डोभाल उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के कनिष्ठ पुत्र अंकुर पांडेय (24 वर्षीय) नही रहे। अंकुर कल रात घर से गोरखपुर एक विवाह समारोह में जाते हुए बरेली के समीप एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान उनकी और एक अन्य घायल पारिवारिक मित्र मुन्ना गिरी की भी मौत हो गयी। Team uk live

कश्मीर में अब पत्थरबाजों की खैर नही

चित्र
संपादक - ज्योति डोभाल कश्मीर में अब पत्थरबाजों की खैर नही दरअसल गृह मंत्रालय ने पत्थरबाजों से निपटने के लिए नई नकनीक का फॉर्मूला ढूंढा है जिससे भीड़ को तितर-बितर करने के साथ ही भीड़ पर काबू भी पाया जा सकेगा गृह मंत्रालय के हवाले से खबर है कि गृह मंत्रालय बहुत जल्द पत्थरबाजों से निपटने के लिए डिवाइस खरीदने की तैयारी कर रहा है ये डिवाइस कोई ऐसी वैसी डिवाइस नही है बल्कि एक सोनिक हथियार है जिसका प्रयोग अमेरिका के पिटसबर्ग में एक बार भीड़ को हटाने के लिए किया जा चुका है ၊ यह हथियार लम्बी रेंज का तकनीकी सोनिक डिवाइस है जिससे तीव्र ध्वनि निकलेगी जिससे कानो में तीव्र दर्द उत्पन्न होता है और इतना असहनीय हो जाता है कि आदमी भागने को मजबूर हो जाता है ၊ गृह मंत्रालय ने कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने के लिए सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स को इस डिवाइस की खरीद फरोख्त के आदेश दे दिये है ၊ हालांकि एलआरएडी की इसलिए आलोचना होती रही है क्योंकि इससे सुनने की शक्ति पर असर पड़ सकता है या कान के पर्दे फट सकते हैं ၊ हालांकि गृह मंत्रालय ने स्पष्ट भी किया है कि इस डिवाइस के प्रयोग से पहले इसकी क्षमता को इं

बौराड़ी पेट्रोल पम्प पर बारह सालों से अधिक समय से चल रही मैन्यूएल मशीने

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी- करीब बारह सालों से नई टिहरी के बौराड़ी स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प की स्थिति नही बदल पाई है ၊ यहां पर बारह सालों से मैन्यूएल पेट्रोल पम्प लगा हुआ है जिसकी स्थिति बहुत खराब है। पेट्रोल पम्प के मैनेजर से पूछने पर उन्होने बताया  कि पेट्रोल पम्प का सर्वे करके टीम जा चुकी है परन्तु अभी तक कुछ भी नही हुआ है जल्द ही नई मशीने आ जायेंगी ၊ वही देहरादून ऑफिस की सेल्स मैनेजर गीतिका से पूछने पर उन्होने बताया कि  हैडऑफिस में फाइल भेजी जा चुकी है उसके बाद इसके खर्च का आकलन करके जल्द ही नई मशीन लगा दी जायेंगी परन्तु सवाल यह उठता है कि इतने साल बीत जाने के बावजूद अभी तक सर्वे क्यों नही किया गया पुरानी मशीनो से ही अब तक क्यों काम चलाया जा रहा है ये कहीं न कही भ्रष्टाचार की पोल खोलता प्रतीत होता है ၊ Team uk live

आखिर जीतने के बाद फिर से कहां गायब हो गई रानी साहिबा

चित्र
संपादक - ज्योति डोभाल टिहरी लोकसभा के चुनाव खत्म हो गये, रिजल्ट भी आ गया , सभी जगह मिठाइयां भी बंट गई, आतिशबाजी भी हो गई परन्तु जीती हुई प्रत्याशी जीतने के बाद एक बार भी धन्यवाद बोलने तक नही आ सकी आयेंगी भी क्यों अपने नाम पर तो जीती नही जो आयेंगी वो तो मोदी के नाम पर जीती हैं तो धन्यवाद किस बात का वो तो उन्होने वैसे भी जीतना ही था बगैर कोई काम करवाये अब पांच साल की ऐश उसके बाद देखेंगे कभी क्षेत्र का दौरा करके धन्यवाद भी बोल देंगे शायद दिल रखने के लिए वैसे भी टिहरी की जनता को ये बात नही भूलनी चाहिये कि वो टिहरी रियासत की महारानी थी और रहेंगी फिर गुलामों को धन्यवाद किस बात का धन्यवाद करेंगे तो मोदी जी का जिनके रहम से जीती हैं ၊ अब पांच साल तक टिहरी का विकास भूल ही जाओ जब पिछले पांच सालों में नही हुआ तो अब कैसे होगा ၊ अरे भाई कोई समझाओ नादान जनता को क्षेत्र की समस्यायें भी तो पता होनी चाहिये ना तभी तो कुछ करेंगी महारानी साहिबा और नही भी करेंगी तो जनता क्या कर लेगी सिवाय आश लगाने के ၊ वैसे आश लगाना बुरी बात नही है और ना ही मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बुरी बात है क्योंकि सपने तो

सीनियर ट्रीटमेंट घोटाले में अब तक फैसला न आने से पीड़ित अभ्यर्थियों ने फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही

चित्र
नई टिहरी - नई टिहरी सीएमओ ऑफिस के चर्चित घोटाले सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर  भर्ती घोटाले में माननीय हाइकोर्ट द्वारा जिलाधिकारी टिहरी को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी अपने स्तर से इस पर जांच कर फैसला ले परन्तु इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई भी कार्यवाही न होने से  पीड़ितों को न्याय की उम्मीद कम ही लग रही है ၊ घोटाला पीड़ित अभ्यर्थियों  का कहना है कि जिलाधिकारी महोदया को इस पर संज्ञान अब तक ले लेना चाहिये था जबकि सबकुछ साफ है ၊ सूचना के  अधिकार की रिपोर्ट में घोटाला उजागर हुआ है और जिलाधिकारी टिहरी ने भी कोर्ट में यह बात स्वीकार की है तो अब फैसला आने में इतनी देर क्यों हो रही है जबकि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा है कि इसका फैसला जिलाधिकारी महोदया को ही करना है ၊ अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर इस पर जल्द फैसला नही आता है तो हमें मजबूरन फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा क्योंकि हमें न्याय चाहिये ၊  (मेरे द्वारा जिलाधिकारी महोदया  को 20 अप्रैल 2019 एवं 6 मई 2019 को दो-दो पत्र एसटीएस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में दिए गए हैं जिस पर  माननीय उच्च न्यायालय ने

सतपुली में सड़क पर पलटी बस बाल बाल बचे लोग

चित्र
रिपोर्ट - देवेन्द्र अनियंत्रित होकर बस पलटी। सतपुली - राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर बस के अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से बाल बाल बची जान၊  कोटद्वार से पौड़ी जा रही बस कुल्हाड बैंड के पास अचानक मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आईं। जीएमओ की बस संख्या यूए 07आर 8237 तकरीबन 2 बजे कुल्हाड बैंड के पास सड़क पर ही पलट गई जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। बस पलटने की सूचना मिलते ही थाना सतपुली से  कांस्टेबल सुनील ,कॉस्टेबल मनोज, महिला कॉस्टेबल निधि , कॉस्टेबल तेज सिंह और सुमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। जिसमे बस में सवारियों ओर चालक परिचालक को मामूली चोटें आईं। जिससे पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।  बस के सड़क में पलट जाने के कारण जाम लग गया जिसे सतपुली थाने के पुलिसकर्मियों ओर और स्थानीय लोगों के द्वारा खुलवाया गया। घायलों के नाम अमृता उनियाल पुत्री शिव प्रकाश उनियाल निवासी सतपुली उम्र लगभग 25 वर्ष व कुलदीप नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी ग्राम रेवाड़ी तहसील पौडी उम्र लगभग 40 वर्ष वह मातबर सिंह पुत्र मेहताब सिंह निवासी प

जिलाधिकारी टिहरी सोनिका ने जिला अस्पताल हिमालयन इंस्टीटयूट का किया औचक निरीक्षण

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी 22 जून 2019-  जिलाधिकारी सोनिका द्वारा बौराड़ी स्थित जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा व्यवस्थाओं को बेहतर किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय के ओपीडी कक्ष, सीटी स्कैन सेन्टर, आपरेशन थियेटर, अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, दन्त चिकित्सा कक्ष, नेत्र चिकित्सा कक्ष, चाईल्ड वार्ड, टेस्ट लैब आदि का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में पंहुचे मरीजों एवं उनके तिमारदारों से भी चिकित्सकीय सेवाओं के बावत बातचीत की गयी। चिकित्सालय में लगभग सभी व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध मेन पावर एवं उपकरणों आदि की जानकारी ली गयी। ओपीडी के निरीक्षण के दौरान तत्समय तक 188 पर्चियां काटी पायी गयी। सिटी स्कैन पंजिका में 21 मई से अब तक 10 सिटी स्कैन का होना दर्ज पाया गया। आपरेशन कक्ष में भी उपकरण आदि की व्यवस्थाएं ठीक पायी गयी। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय स्टाफ को निर्देश दिये कि मरीज बच्चों को चाईल्ड वार्ड में ही भर्ती किया जाए तथा चाईल्ड वार्ड में ट

जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद की सभी नगर निकायों की ली समीक्षा बैठक

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी - जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद की सभी नगर निकायों के अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में निकायों के कार्याें की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर निकायों क्षेत्रान्तर्गत ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन के तहत घरों के गीले कचरे से खाद बनाये जाने के नये प्रयोग का सुझाव रखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल ही नये प्रयोग को अमल में लाये जाने के निर्देश नगर निकायों के अधिकारियों को दिये गये। उन्होने निर्देश दिये कि गीले कचरे से खाद बनाये जाने के लिए एक सप्ताह के भीतर मटकों (मिटटी के घडों) का क्रय कर चयनित परिवार को उपलब्ध कराते हुए गीले कचरे से खाद बनाये जाने की प्रक्रिया की जानकारी सम्बन्धित परिवार को दी जाय। खाद बनाने के इस प्रयोग के लिए प्रत्येक नगर निकाय से 30-30 परिवारों(घरों) का चयन कर 24 घण्टें की भीतर सूची जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाय। साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि नगर निकायों के ठोस अपशिष्ट जैसे प्लास्टिक बोतल, टायर आदि से नगरों में सौन्दर्यीकरण कार्य किये जाए। उन्होने नगर पालिका टिहरी के अधिकारियों को शीघ्र ही काम्पे्रक्टर मशीन खरीदनें क

नई टिहरी में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस

चित्र
ज्योतिे डोभाल नई टिहरी - विश्व योग दिवस के मौके पर आज विकास भवन सभागार में योग दिवस धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया ၊ टिहरी के विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ साथ आम नागरिकों ने भी योग में अपनी भागीदारी निभाई ၊ अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी आशीष भट्‌गाई ,मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जंगपांगी , जल संस्थान के एक्शन सतीशचन्द नौटियाल सहित काफी संख्या में आम नागरिकों ने भी योग किया ၊ Team uk live

टीएचडीसी सेवा के अधि० निदेशक ने जिलाधिकारी सोनिका को उत्तरकाशी में दुर्घटना पीडि़त परिवार के लिए दिया चेक

चित्र
संपादक  - ज्योति डोभाल नई टिहरी - आज टीएचडीसी (सामाजिक एवं पर्यावरण ) ऋषिकेश के आधि० निदेशक द्वारा जिलाधिकारी टिहरी को उत्तरकाशी में दुर्घटना पीड़ित परिवार को सेवा टीएचडीसी के माध्यम से आर्थिक सहायता का चेक / सेवा टीएचडीसी द्वारा वित्तपोषितपो टेली मेडिसन सेवा के उपकरणों का चेक एवं सीएमओ टिहरी द्वारा दवाइयों की मांग पर कुछ दवाइयां दी गई ၊ जिलाधिकारी सोनिका ने सेवा टीएचडीसी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं अधिo निदेशक से आगे भी सेवाये देने हेतु कहा गया ၊ Team uk live

पर्यटन नगरी धनोल्टी में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्‌गाई ने की विकास कार्यों की समीक्षा

चित्र
रिपोर्ट - देवेन्द्र धनोल्टी  -पर्यटन नगरी धनोल्टी मे मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल के द्वारा  धनौल्टी मे श्याम मुखर्जी रूर्बन के अन्तर्गत हो रहें कार्यों की समीक्षा की गई  जिसमें वन विभाग, जिला पंचायत तथा अन्य विभागों द्वारा किये जा रहें कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा विभाग को अच्छे गुणवत्ता के साथ काम करने को कहा और विभागों को इन कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये  ၊ जिसमें उपजिलाधिकारी धनोल्टी , DFO मसूरी  ,पर्यटन अधिकारी  ,जिला पंचायत और ब्लाक के अधिकारी तथा स्थानीय लोगों में क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेन्दर बेलवाल , सुरेश बेलवाल  ,देवेन्द्र बेलवाल , कुलदीप नेगी , राकेश बेलवाल  आदि  उपस्थित रहे ၊ Team uk live

राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर बांटी दवाइयां

चित्र
घनसाली  - आज राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर अरुणोदय सिंह नेगी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में  ग्रामसभा रगड़ी पट्टी आरगढ़ तहसील  बालगंगा,घनसाली में आज एक दिवसिय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ၊ जिसमे बच्चों,युवाओ, महिलाओं,व बुजुर्गों की बीमारियों को देखा गया व उन्हें दवाइयाँ दी गई ၊ अरुणोदय नेगी ने बताया कि करीब एक हजार लोगों को राहुल गांधी के जन्मदिन पर दवाइयां बांटी गई ၊ Team uk live                                  

हरिद्वार में दुकानों पर छापेमारी करीब चालीस किलो पॉलीथीन बरामद

चित्र
जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ने की पॉलिथीन को लेकर छापेमारी  करीब 40 किलो पॉलिथीन जब्त दुकानदारों के ₹11000 के चालान भी काटे हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत के आदेश पर आज एसडीएम कुशुम चौहान के निर्देश में चार टीमों ने रोशनाबाद स्थित साप्ताहिक पीठ में छापेमारी की इस दौरान टीम ने दुकानदारों से 40 किलो पॉलिथीन बरामद की एसडीएम ने पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर 11000 का जुर्माना भी लगाया एसडीएम की छापेमारी से देर शाम दुकानदारों में हड़कंप मच गया इस दौरान कई दुकानदारों ने देखते ही देखते जहां अपनी दुकानें बंद कर दी वहीं कई दुकानदार पॉलिथीन छिपाने में भी कामयाब रहे आपको बता दें कि जिलाधिकारी दीपक रावत पॉलिथीन प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व में भी कई बार कई बड़ी कार्यवाही कर चुके हैं डीएम ने न केवल दुकानदारों बल्कि थोक विक्रेताओं के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है डीएम की कार्रवाई से पॉलिथीन विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ था लेकिन चुनाव के चलते विगत कुछ समय से इन पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी जिसके चलते एक बार फिर बाजार में प

डा० धन सिंह रावत ने ली जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास शासी समिति की बैठक

चित्र
 टिहरी 18 जून 2019- जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास शासी समिति की बैठक जनपद के प्रभारी मंत्री एवं समिति के अध्यक्ष डाॅ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में नई टिहरी स्थित कलक्टेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री रावत द्वारा समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि न्यास की अंशदान राशि से किये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव 15 दिनों के भीतर बनाकर प्रस्तुत किये जाए। जो भी प्रस्ताव बनाये जायं लघु प्रकार के रूपये चार लाख की धनराशि से कम के ही बनाये जायें।        बता दें कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत होने वाले खनिज की राॅयल्टी का 25 प्रतिशत अंशदान जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास शासी समिति को जाता है। इस धनराशि से जनपद के खनन प्रभावी क्षेत्रों जन कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं। जो स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल आदि के क्षेत्र में किये जाते हैं। इस 25 प्रतिशत अंशदान के अन्तर्गत ही प्रस्ताव बनाये जाने के निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा समिति के सदस्यों को दिये गये।          बैठक में विधायक धन सिंह नेगी, विजय पंवार, शक्ति लाल शाह व विनोद कण्डारी, जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी डाॅ योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य

कुल 57 करोड़ 61 लाख का परिब्यय किया गया स्वीकृत

चित्र
नई टिहरी - जिला योजना समिति की बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह रावत द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिला योजना में 57 करोड़ 61 लाख का परिव्यय स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जितना परिव्यय स्वीकृत किया जाता है उतनी ही धनराशि अवमुक्त की जाती है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजना के स्वीकृत परिव्यय की 60 प्रतिशत धनराशि चालू कार्यो जो गतिमान स्थिति में है खर्च किये जायें जबकि 40 प्रतिशत धनराशि नये कार्यो में खर्च की जाय ताकि समुचित तालमेल के साथ जनपद के विकास को गति मिल सके। उन्होने कहा कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में दो माॅडल ग्रामों का चयन कर कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, वन एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए किसानों की आय दुगनी करने के प्रयास किये जायें। उन्होनें लोक निर्माण विभाग एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि देनदारी और निर्माण कार्यो में समन्वय बनाते हुए प्रत्येक विकास खण्ड में एक निर्माण कार्य अवश्य किया जाए। प्रभारी मंत्री ने जिला अर्थ एवं संख्य

ब्रेकिंग - अल्टो कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

चित्र
अल्टो कार खाई में गिरी 6 लोगों की मौत। विकास नगर/ तयूनी। अल्टो कार बानपुर से त्यूनी बाजार की ओर आ रही थी बानपुर के बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ,कार में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे जबकि दो लोग रिश्तेदार बताए जा रहे हैं ।मौके पर चालक सहित 6 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना लोगों ने थाना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही  थाना अध्यक्ष  बीएल भारती मैं फोर्स के साथ दुर्घटना पर पहुंचे जहां उन्होंने खाई से 6 लोगों को बाहर निकाला।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अल्टो कार बानपुर से तयूनी की ओर आ रही थी ,कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार पवन नेगी पुत्र एक सिंह एसआई सीआईएसफ उम्र 32 साल निवासी ग्राम बानपुरतहसील ट्यूनि, पत्नी रश्मि नेगी उम्र 26 साल, बेटी इशिका पुत्री पवन उम्र 4 साल, आरभ तोमर पुत्र संदीप तोमर उम्र 5 वर्ष ग्राम धर्मा वाला थाना विकासनगर ,सुमन तोमर पत्नी संदीप तोमर उम्र 33 वर्ष ग्राम धर्मा वाला कोतवाली विकास नगर, मूर्ति देवी पत्नी स्वर्गीय भागचंद रावत उम्र 72 साल ग्राम सेंज तहसील जुब्बल हिमाचल प्रदेश कार में सभी लोग सवार थे मौके पर स

बूढ़ाकेदार के धर्म सिंह हत्याकांड के हत्यारों के ना पकड़े जाने से व्यथित ग्रामीण जिलाधिकारी टिहरी से मिले

चित्र
टिहरी - आज धर्म सिंह पुत्र केवल सिंह ग्राम कोट बूढ़ाकेदार की विगत 30-05-2019 को हुई हत्या के मामले में हत्यारों का अभी तक कोई सुराग न मिलने के कारण गांव वालों ने टिहरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है ၊ गांव वालों का कहना है कि इस हत्या से पूरे क्षेत्र में डर एवं दहशत का माहोल उत्पन्न हो गया है ၊ गांव वालों ने जिलाधिकारी से इस पूरे मामले की जांच रेगुलर पुलिस से करवाने एवं हत्यारे को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की है ၊ गांव वालों  का कहना है कि पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार को मेडिकल रिपोर्ट तक नही सौंपी गई है जिससे क्षेत्र में भ्रम व डर का माहौल पैदा हो गया है क्योंकि पूरे क्षेत्र में 22 गांवो का मुख्य बाजार बूढ़ाकेदार ही है जिसमें बैंक , वन विभाग , राजस्व उपनिरीक्षक चौकी एवं मुख्य बाजार भी यहीं पर है अतः उपरोक्त घटना को देखते हुये क्षेत्रीय लोगों का आना-जाना कठिन हो गया है ၊ ग्रामीणो का कहना है कि यदि स्व० धर्म सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द नही होती है तो क्षेत्र के लोग आन्दोलन को बाध्य होंगे ၊ Team uk live

जौनपुर के भाल गांव निवासी सुरेन्द्र सेनवाल ने लगाया टेण्डर प्रक्रिया में धांधली का आरोप

चित्र
भाल गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह सेनवाल ने राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय की निविदा प्रक्रिया में लगाया धांधली का आरोप टिहरी - जौनपुर के भाल ग्राम निवासी सुरेन्द्र सिंह सेनवाल ने भालकी माण्डे जौनपुर में स्कूल भवन निर्माण के लिए हुये टेन्डर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है ၊ उनका आरोप है कि 06-05-2019 को निविदा समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की गई थी निविदा पत्र बिकने की अन्तिम तिथि 21-05-2019 थी निविदा बॉक्स से डालने की तिथि थी जो कि विभाग द्वारा किन्ही कारणों से निरस्त की गई थी परन्तु विभाग द्वारा किसी सूचना या समाचार पत्रों में प्रकाशित किये बिना पुनः निविदा की तिथि 26-05-2019 को कर दी गई जबकि उस दिन रविवार था ၊ उन्होने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा सूचना पुनः समाचार पत्रों में प्रकाशित कर पन्द्रह दिनों का समय दिया जाना चाहिये था जो कि विभाग द्वारा एक दिन का समय 26-05-2019 ब्रिकी की तिथि दी गई जो कि रविवार का दिन था जो कि नियम के बिरुद्ध है ၊ उन्होने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी टिहरी से प्रक्रिया के नियमों की जांच करने एवं निविदा विभाग से निरस्त करवाने की अपी

अच्छी खबर - टिहरी जिले के छोटे से गांव सुरसिंगधार की पूजा गुसाई का चयन 20-20 मैच के लिए हुआ

चित्र
संपादक ज्योति डोभाल नई टिहरी - टिहरी जिले के नई टिहरी शहर से तीन किलोमीटर की दूरी पर बसा छोटा सा गांव सुरसिंगधार चर्चाओं में आ गया है क्योंकि इस गांव की पूजा गुसाई ने गांव का मान जो बढ़ाया है ၊ पूजा गुसाई का चयन उत्तराखण्ड की वोमन टूर्नामेन्ट रामराज क्रिकेट एकेडमी से ऑल इण्डिया 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है ၊ पूजा गुसांई सुरसिंगधार गांव से ताल्लुक रखती है और इनके कोच भगत सिंह चौहान भी टिहरी से ही आते हैं ၊ पूजा गुसाई ने फोन पर जानकारी दी कि उनका चयन ऑल इंडिया 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है ၊ पूजा गुसाई ने नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम से अपने खेल का कैरियर शुरू किया था और आज उनको मुकाम मिलता दिख  रहा है ၊ पूजा गुसाई के कोच भगत सिंह चौहान ने बताया कि टिहरी से पूजा गुसाई का चयन क्रिकेट टूर्नामेन्ट के लिए हुआ है और हमे यकीन है ट्रॉफी हमारी टीम ही जीतेगी ၊ वहीं युवा कल्याण विभाग के पूर्व अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जब मैं युवा कल्याण का अध्यक्ष था उस समय से पूजा गुसाई क्रिकेट खेल रही है और क्रिकेट के प्रति उसका जुनून ही उसको आज इस मुकाम पर लाया है मेरी ओर से पू

वन विभाग मसूरी की शानदार पहल धनोल्टी मे बनेगा हर्बल गार्डन

चित्र
रिपोर्ट - देवेन्द्र वन विभाग मसूरी की ऩई पहल धनोल्टी में बनेगा अब हर्बल गार्डन टिहरी  - वन विभाग  मसूरी द्वारा धनोल्टी के बटवालधार में एक हेक्टियर जमीन पर हर्बल गार्डन  बनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रजाति के खुशुबूदार औषधिय पौधे लगाये जायेंगे जिससे यहॉ आने वाले पर्यटकों को ईको पार्क के अलावा हर्बल गार्डन घूमने का मौका मिले व सुघन्दित औषधिय पौधों का आन्नद ले सके जिसमें कि कई प्रजाति के औषधिय पादप जैसे लेवेन्डर,स्टीविया ,बज्रदन्ती,तुलसी,रोजमेरी आदि औषधिय पौधे लगाये जायेंगे औषधिय पौधे जडी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी कहकशा नसीम  जडी बूटी शोध संस्थान के  डायेरेक्टर c s सनवाल द्वारा  स्थलीय निरीछण किया गया जिसमें वन छेत्राधिकारी जौनपुर मनमोहन विष्ट ,जडी बूटी संस्थान से   d s विष्ट पार्क समिति सचिव तपेन्र्द बेलवाल प्रधान प्रतिनिधि देबेन्र्द बेलवाल,वन दरोगा ईशम सिहं राठौर उपस्थित थे ၊ Team uk live

कैट के प्रतिनिधिमण्डल ने केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से की मुलाकात

चित्र
कैट का प्रतिनिधिमंडल कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से मिला  दिल्ली  - कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का एक प्रतिनिधिमंडल कैट के राष्ट्रीय महामंत्री  श्री प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में केंद्रीय कपड़ा, महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से मिला और देश के टेक्स्टायल व्यापार से सम्बंधित समस्याओं का एक ज्ञापन उन्हें दिया । ज्ञापन में टेक्स्टायल व्यापार की आयात निर्यात और जीएसटी से सम्बंधित समस्याओं का ज़िक्र किया है वहीं दूसरी ओर देश के वस्त्र व्यापार को अधिक सुगम बनाए एवं नई सम्भावनाएँ तलाशने पर भी ज़ोर दिया है । श्रीमती ईरानी ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा की वो व्यापारी वर्ग के सहयोग से देश में वस्त्र व्यापार एवं उध्योग को उन्नत करने के लिए उत्सुक हैं । देश का वस्त्र व्यापार विश्व के अन्य देशों की बराबरी करे यह आवश्यक है । प्रधानमंत्री श्री मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत वस्त्र व्यापार को डिजिटल तकनीक से जोड़ना भी उनकी प्राथमिकता में है । उन्होंने कहा की विश्व भर में व्यापार करने का तौर तरीक़ा तेज़ी से बदल रहा है और इस दृष्टि से भारत

बाघ की दहशत के चलते जिलाधिकारी टिहरी को भेजा ज्ञापन

चित्र
 नरेन्द्रनगर - आज दिनांक 14/06/2019 को समाज सेवी आशीष रणाकोटी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर के माध्यम से ज़िलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन दिया गया कि लगभग एक महीने से पट्टी पालकोट क्षेत्र के ग्राम नैल में बाघ लगातार घरों के पास आ रहा है जिसने गाँव में बकरी को भी अपना निवाला बनाया है बाघ के साथ उसके बच्चे भी है जिससे गाँववासी दहसद में है श्याम ढलते ही बाघ गाँव में दिख रहा है जो कभी भी हमला कर सकता है जिसकी सूचना पूर्व में कही बार वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही आज ज़िलाधिकारी महोदय से निवेदन किया गया है की वन विभाग जल्द से जल्द पिंजरा लगा कर बाघ को पकड़ा जाय ताकि लोग घास लकड़ी के लिए घरों से बहार निकाल सके इस मोके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र सिंह राणा श्रीमती दुर्गा राणा पूर्व सभासद नरेंद्रनगर मानवेंद्र सिंह रांघड समाज सेवी अनिल बौखंडी विश्वविध्यालय प्रतिनिधी UR नरेंद्रनगर कॉलेज दिनेश सिंह चौहान राजेश रणाकोटी आदि लोग उपस्थित थे ၊ Team uk live

घनसाली के बनोली गांव में भालू ने एक व्यक्ति को किया घायल

चित्र
रिपोर्ट - केशर सिंह पंवार टिहरी - टिहरी जिले के घनसाली के बनोली गांव में भालू ने खेत पर गये एक शख्स को बुरी तरह घायल कर दिया ၊ घटना दिन के समय की है जब मोर सिंह बिष्ट नाम का व्यक्ति खेतों में काम करने गया था उसी वक्त उन पर भालू ने हमला कर दिया जिससे मोर सिंह घायल हो गये ၊ आनन-फानन में उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुये देहरादून के अस्पतात में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है ၊ Team uk live

देवास का लाल अनंतनाग में हुये आतंकी हमले में शहीद

चित्र
ब्रेकिंग देवास कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में देवास का जवान हुआ शाहिद...संदीप यादव हुए शहीद.. श्रीनगर के  दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद जबकि चार अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. देवास जिले के कुलाला गांव का संदीप यादव भी हुए शहीद..गरीब किसान परिवार के संदीप सीआरपीएफ की 116 वीं बटालियन में थे तैनात। जिस इलाके में हमला हुआ है वहां सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन की ब्रावो कंपनी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पिकेट ड्यूटी पर तैनात किया गया था। मध्यप्रदेश के देवास से रामकृष्ण चंद्रवंशी की रिपोर्ट

एक अधिकारी ऐसा भी जो है रियल हीरो

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक रूद्रप्रयाग - कई ऐसे अधिकारी हैं जो सिर्फ काम करते हैं परन्तु चन्द अधिकारी ऐसे हैं जो काम तो करते हैं परन्तु उनके काम करने का अलग अन्दाज उन्हे अन्य अधिकारियों से अलग करता है उन्ही में से एक हैं रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जिन्होने अपने काम के अलग अंदाज से सुर्खिया बटोरी हैं ၊ इस बार उनके काम करने का तरीका बिल्कुल वैसा ही था जैसा पहले राजा का अपनी प्रजा के प्रति काम का तरीका होता था ၊ क्योंकि अभी यात्रा का पीक सीजन है और इस समय सबसे ज्यादा जिम्मेदारी अधिकारियो की ही रहती है ၊ डीएम मंगेश घिल्डियाल  नौ तारीख की रात को यात्रा रूट का जायजा लेने भेष बदलकर यात्रियों के साथ चल पड़े ၊ यात्रा रुट पर उन्हें कई प्रकार की अव्यवस्थायें देखने को मिली तो कई जगह चेक पोस्टों पर पुलिस नदारद मिली ၊ जिससे नाराज होकर उन्होने कुछ को संस्पेन्ड भी किया  ၊ कुद्द जगह पर खच्चर वालों ने अपने खच्चर सड़क में ही खुले ६ोड़ रखे थे ၊ केदारनाथ यात्रा मार्ग तक जाते जाते उन्हे कई जगहों पर अब्‍यवस्थायें नजर आईं जो शायद असली भेष में निकलकर नही मिलती ၊ इसी दौरान उनकी मुलाकात सोनप्रय

नई टिहरी में अब नही रहेगा जल संकट

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी - नई टिहरी में अब नही रहेगा जल संकट ,नई टिहरी जल संस्थान ने कई स्थानो पर सर्वे करके के ब्लाक और अन्य स्थानों पर पानी का स्त्रोत खोजा है जिसमें एक कदम आगे बढ़ते हुये जल संस्थान ने जिला योजना के बजट से के ब्लॉक में तीस लाख पचपन हजार की लागत से टयूवेल का निर्माण किया है जिसका लोकार्पण आज टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने नगरपालिका अध्यक्षा सीमा कृषाली एवं मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्गाई की उपस्थिति में किया ၊ जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता सतीश चन्द नौटियाल ने बताया इस टयूवेल से 600 LPM डिस्चार्ज मिल रहा है जिससे आसपास के 3500 से 4000 की आबादी को साफ पानी मिल पायेगा ၊ वही टिहरी विधायक धनसिंह नेगी ने बताया कि सरकार द्वारा विभाग को बजट उपलब्ध कराया गया जिससे लोगों को लाभ मिलेगा कहा कि आगे भी अन्य ट्यूबेल के लिए बजट की व्यवस्था की जायेगी ताकि भविष्य में लोगों को साफ पानी मिल सके ၊ वहीं नगरपालिका अध्यक्षा सीमा कृषाली ने भविष्य में वाटर एटीएम लगवाने की बात कही इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल , बिजय कैठत , दिनेश डोभाल ,राजेश ड्यूडी सहित काफी संख्या में

प्रतापनगर में जयमालचंद देवता के मन्दिर का बिधायक विजय पंवार ने किया उद्‌घाटन

चित्र
प्रतापनगर - प्रतापनगर के विधायक बिजय सिंह पंवार ने ग्राम सभा धारकोट में जय मालचंद देवता  के मन्दिर का उद्धघाटन किया  और मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में शामिल हुये और मालचंद देवता का  आर्शीवाद भी लिया उनके साथ टिहरी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुये वहीं प्रतापनगर के पूर्व विधायक व राज्य मंत्री विक्रम नेगी भी मालचंद देवता के मन्दिर के उद्‌घाटन में शामिल हुये एवं आर्शीवाद लिया ၊ इस मौके पर ग्रामीणों के साथ-साथ कई लोग उपस्थित रहे ၊ Team uk live

जनपद में तीव्र गति से हो रहे जलवायु परिवर्तन विषय पर जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक नई टिहरी  - यूएनडीपी के तत्वाधान में ’’जलवायु परिवर्तन‘‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला कलक्टेट सभागार मे जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्याशाला में जनपद में तीव्र गति से हो रहे प्रतिकूल जलवायु परिवर्तन की रोकथाम हेतु उपायों पर सुझाव प्रस्तुत करने के साथ ही आवश्यक चर्चा की गयी। कार्याशाला में यूएनडीपी के टैक्नीकल एक्सपर्ट सुब्रतोपाॅल, प्रोजेक्ट काॅडनेटर व श्रेयान्शु काला सहित पंकज श्रीवास्तव, अनिल मैखुरी, निधि श्रीवास्तव एवं अरविन्द नौटियाल द्वारा जलवायु परिवर्तन के कार्यक्रम कैसे बनाये जाएं, जलवायु परिवर्तन से बचाव हेतु कार्य कैसे हों, जलवायु परिवर्तन की चुनौती की तैयारी करने हेतु क्षमता विकसित करने आदि के बारें में सुझाव प्रस्तुत किये गये।           कार्यशाला में बताया कि हमारे देश में जलवायु परिवर्तन बहुत तेजी से हो रहा है। जिसके चलते सन् 2030 तक पृथ्वी का तापमान 1.7 सेटीग्रेट से 2 सेटीग्रेट तक बढने की सम्भावना है जो कि बहुत ही भयावह स्थिति होगी। जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए अभी से कारगर कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए ग्राम व

इस गांव में सूख गये हैं सारे जल श्रोत , सूखी नदी में झिरी खोदकर प्यास बुझाने को मजबूर तीस परिवार

चित्र
मध्यप्रदेश -  इस गांव में सूख गए हैं सारे जल स्रोत, नदी में झिरी खोदकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं 30 परिवार - मध्य प्रदेश के कई जिले इन दिनों भारी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. कहीं लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पानी लाने को मजबूर हैं तो कहीं लोग गंदा पानी पीकर ही जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि लोगों को ऐसी जगह से पानी पीना पड़ रहा है, जहां से जानवर भी पानी पीते हैं. मतलब इंसान और जानवर एक ही जगह से पानी पीकर अपनी-अपनी प्यास बुझा रहे हैं. ऐसा ही हाल है होशंगाबाद और सीहोर जिले की सीमा पर बसे बुदनी विधानसभा के एक गांव का. जहां लोग जलसंकट के चलते सूखी हुई नदी में झिरी खोदकर उसमें से पानी भरकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. भीषण गर्मी के चलते जिले में जल सकंट गहराता जा रहा है. लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है.गांव खाण्डाबड़ में आदिवासी ग्रामीण सूखी नदी की झीर से भरकर पानी भरकर अपनी प्यास भुझाने को मजबूर है. मिली जानकरी के अनुसार जिले में भीषण जल संकट गहरा गया है. लोग पानी की जुगत में इधर उधर भटक रहे है. नदी तलाब पूरी तरह से सूख चुके है. ग्रामीणों इलाको मे