यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुणोदय नेगी ने जिलाधिकारी के माध्यम से तेरह सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ज्योति डोभाल
नई टिहरी - यूथ कांग्रेस के टिहरी जिलाध्यक्ष अरूणोदय नेगी ने आज तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर टिहरी डियम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें बालगंगा तहसील की पट्टी गोनगढ़ की तीन ग्राम पंचायते लोदस , अर्श व सौंप में पेयजल की किल्लत , गोनगढ़ पट्टी ग्राम पंचायत कोट एवं भट्टगांव में शेष चार किमी० सड़क निर्माण का कार्य पूरा कराने , विधान खण्ड भिलंगना के समस्त बुजुर्ग , विधवा , एवं विकलांगो को पेंशन का लाभ सुचारू रूप से करवाने , आरगढ़ की न्याय पंचायत दल्ला में 2014-15 से सीएम घोषणा से स्वीकृत रोड़ का कार्य पूरा करवाने , टिहरी डैम के ऊपर से 24 घण्टे वाहनो के आवागमन हेतु thdcilt को आदेशित करने , भिलंगना के प्रत्येक क्षेत्रों जहां जहां पटवारी चौकियां बनी हैं वहां पटवारियों को बैठने को निर्देशित करने , राजकीय इण्टर कॉलेज भट्टगांव को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व० श्री ज्ञानानन्द रतूड़ी जी के नाम पर करवाने , एसबीआई चमियाला में खाताधारको को स्टॉफ की कमी और कर्मचारियों के दुर्व्यवहार के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है और एटीएम में कैश की किल्लत भी झेलनी पड़ती है ၊
न्याय पंचायत दल्ला में एसबीआई / पीएनबी की मिनी ब्रान्च और एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये प्रमुख मांगे हैं ၊
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें