जिलाधिकारी वी० षणमुगम की अध्यक्षता में लॉटरी के माध्यम से सात मदिरा की दुकानो का आवंटन
ज्योति डोभाल
नई टिहरी - जिला आबकारी विभाग द्वारा जिलाधिकारी वी. षणमुगम की अध्यक्षता में सात मदिरा की दुकानों का आंवटन कलेक्ट्रेट सभागार में लाॅटरी के माध्यम से किया गया। सात दुकानों में मात्र चार दुकानों के लिए ही कुल आठ आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से नई टिहरी स्थित दुकान के लिए तीन आवेदन, भागीरथीपुरम स्थित दुकान के लिए तीन आवेदन, लम्बगांव स्थित दुकान के लिए एक आवेदन एवं गजा स्थित दुकान के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ। नई टिहरी स्थित दुकान देहरादून निवासी भगत सिंह को, भागीरथी पुरम स्थित दुकान टिहरी निवासी रविन्द्र सिंह पुण्ड़ीर को, लम्बगांव स्थित दुकान प्रतापनगर क्षेत्र के निवासी दिनेश सिंह को एवं गजा स्थित दुकान मुनीकीरेती निवासी मनीष डिमरी को आंवटित हुई।
बता दें कि जनपद में कुल 25 मदिरा की दुकानें है जिनमें से 18 दुकानों का आंवटन नियमानुसार पूर्व में हो चुका है। सात दुकानों का आवंटन शेष रहने पर शनिवार को लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया किन्तु सात दुकानों में से मात्र चार दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त हुए जिनका आंवटन शनिवार को लाटरी के माध्यम से कर दिया गया है। शेष तीन दुकानों का आंवटन शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी रेखा जुयाल आदि उपस्थित थे।
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें