जिलाधिकारी टिहरी सोनिका ने जिला अस्पताल हिमालयन इंस्टीटयूट का किया औचक निरीक्षण
ज्योति डोभाल
नई टिहरी 22 जून 2019- जिलाधिकारी सोनिका द्वारा बौराड़ी स्थित जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा व्यवस्थाओं को बेहतर किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय के ओपीडी कक्ष, सीटी स्कैन सेन्टर, आपरेशन थियेटर, अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, दन्त चिकित्सा कक्ष, नेत्र चिकित्सा कक्ष, चाईल्ड वार्ड, टेस्ट लैब आदि का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में पंहुचे मरीजों एवं उनके तिमारदारों से भी चिकित्सकीय सेवाओं के बावत बातचीत की गयी। चिकित्सालय में लगभग सभी व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध मेन पावर एवं उपकरणों आदि की जानकारी ली गयी। ओपीडी के निरीक्षण के दौरान तत्समय तक 188 पर्चियां काटी पायी गयी। सिटी स्कैन पंजिका में 21 मई से अब तक 10 सिटी स्कैन का होना दर्ज पाया गया। आपरेशन कक्ष में भी उपकरण आदि की व्यवस्थाएं ठीक पायी गयी। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय स्टाफ को निर्देश दिये कि मरीज बच्चों को चाईल्ड वार्ड में ही भर्ती किया जाए तथा चाईल्ड वार्ड में टीवी आदि मनोरंजक साधन भी शिफ्ट किये जायें। उनहोने निर्देश दिये कि अल्ट्रासाउण्ड वेटिंग रूम (प्रतीक्षा कक्ष) में वेटिंग रूम लिखा बोर्ड चस्पा किया जाय ताकि लोगो को वेटिंग रूम की जानकारी रहे। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय के प्रवेश द्वार के समीप खराब पडे वाटर कूलर को भी तत्काल ही ठीक कराये जाने के निर्देश चिकित्सालय के अधिकारियों को दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान मुख्यचिकित्साधिकारी डाॅ भागीरथी जंगपांगी भी उपस्थित रहीं।
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें