बाघ की दहशत के चलते जिलाधिकारी टिहरी को भेजा ज्ञापन
नरेन्द्रनगर - आज दिनांक 14/06/2019 को समाज सेवी आशीष रणाकोटी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर के माध्यम से ज़िलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन दिया गया कि लगभग एक महीने से पट्टी पालकोट क्षेत्र के ग्राम नैल में बाघ लगातार घरों के पास आ रहा है जिसने गाँव में बकरी को भी अपना निवाला बनाया है बाघ के साथ उसके बच्चे भी है जिससे गाँववासी दहसद में है श्याम ढलते ही बाघ गाँव में दिख रहा है जो कभी भी हमला कर सकता है जिसकी सूचना पूर्व में कही बार वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही आज ज़िलाधिकारी महोदय से निवेदन किया गया है की वन विभाग जल्द से जल्द पिंजरा लगा कर बाघ को पकड़ा जाय ताकि लोग घास लकड़ी के लिए घरों से बहार निकाल सके इस मोके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र सिंह राणा श्रीमती दुर्गा राणा पूर्व सभासद नरेंद्रनगर मानवेंद्र सिंह रांघड समाज सेवी अनिल बौखंडी विश्वविध्यालय प्रतिनिधी UR नरेंद्रनगर कॉलेज दिनेश सिंह चौहान राजेश रणाकोटी आदि लोग उपस्थित थे ၊
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें