जनपद में तीव्र गति से हो रहे जलवायु परिवर्तन विषय पर जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन


ज्योति डोभाल संपादक

नई टिहरी  - यूएनडीपी के तत्वाधान में ’’जलवायु परिवर्तन‘‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला कलक्टेट सभागार मे जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्याशाला में जनपद में तीव्र गति से हो रहे प्रतिकूल जलवायु परिवर्तन की रोकथाम हेतु उपायों पर सुझाव प्रस्तुत करने के साथ ही आवश्यक चर्चा की गयी। कार्याशाला में यूएनडीपी के टैक्नीकल एक्सपर्ट सुब्रतोपाॅल, प्रोजेक्ट काॅडनेटर व श्रेयान्शु काला सहित पंकज श्रीवास्तव, अनिल मैखुरी, निधि श्रीवास्तव एवं अरविन्द नौटियाल द्वारा जलवायु परिवर्तन के कार्यक्रम कैसे बनाये जाएं, जलवायु परिवर्तन से बचाव हेतु कार्य कैसे हों, जलवायु परिवर्तन की चुनौती की तैयारी करने हेतु क्षमता विकसित करने आदि के बारें में सुझाव प्रस्तुत किये गये।


          कार्यशाला में बताया कि हमारे देश में जलवायु परिवर्तन बहुत तेजी से हो रहा है। जिसके चलते सन् 2030 तक पृथ्वी का तापमान 1.7 सेटीग्रेट से 2 सेटीग्रेट तक बढने की सम्भावना है जो कि बहुत ही भयावह स्थिति होगी। जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए अभी से कारगर कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए ग्राम व ब्लाक स्तर पर कार्य योजना बनाया जाना आवश्यक है। जलवायु परिवर्तन के लिए जन सामान्य को जागरूक किया जाना बेहद आवश्यक है।
     कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र गौड, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, महाप्रबन्धक जिला उधोग केन्द्र, महेश प्रकाश, ईई लोनिवि केएस नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।   
   
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव