नैनीताल में मदन मोहन के घर पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा




रिपोर्ट - राजेश रस्तोगी

मदन मोहन निवासी चौफुला चौराहा दमुवाढूँगा काठगोदाम जनपद नैनीताल के घर पर चोरी का खुलासा पुलिस द्वारा कर लिया गया ၊
पुलिस ने तीन अभियुक्तों को मय सामान हिरासत में लिया है ၊ जिनसे काफी सारा चोरी का सामान बरामद कर लिया गया ၊
अभियुक्तों के नाम निम्न हैं -
अभियुक्त:-
1- अभियुक्त गण दीपक आर्य उर्फ दीपू पुत्र कांता आर्य निवासी सेंट पॉल स्कूल के पास शीश महल काठगोदाम
2- अभियुक्त राहुल कुमार उर्फ रिंकू पुत्र संतोष कुमार निवासी निकट मनन नशा मुक्ति केंद्र चौफुला चौराहा दमुवाढूँगा काठगोदाम
3- अभियुक्त कमल सिंह देव पुत्र दीवान सिंह निवासी सूर्य देव कॉलोनी चौफुला चौराहा दमुवाढूँगा काठगोदाम नैनीताल

माल का विवरण:-
1- अभियुक्त दीपक आर्य के पास से चोरी का 01 कान का झुमका पीली धातु, 01 जोड़ी टॉप्स पीली धातु, 01 लेडीस अंगूठी पीली धातु ।
2- अभियुक्त  राहुल के कब्जे से   चोरी की 01 सफेद नग लगी अंगूठी पीली धातु ,01 जोड़ी कान के झुमके पीली धातु, 01 जोड़ी पौंची पीली धातु, व ₹2000 नगद
3- अभियुक्त कमल के कब्जे से   चोरी की 01 मांग टीका पीली धातु, 01 चैन लगी नथ पीली धातु, 01 पैण्डल पीली धातु, 01 जोड़ी सफेद नग लगे टॉप्स पीली धातु, 01 मंगलसूत्र पीली धातु, 01 लेडीज घड़ी सोनाटा कंपनी गोल्डन रंग की, 01 सिक्का एक रुपए सफेद धातु , 01 सिक्का ₹5 का सफेद धातु, 03 बिछुवे  सफेद धातु, 01 लाल रंग की 32GB की पेनड्राइव सैनडिस्क व ₹2000 नगद तथा 01 अदद् सिलेंडर भरा हुआ इंडियन कंपनी

दरअसल  बीती पच्चीस जून  को वादी मुकदमा  मदन मोहन निवासी चौफुला चौराहा दमुवाढूँगा काठगोदाम जनपद नैनीताल ने अपने  घर पर अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 19-20 जून 2019 को ताला तोड़कर सोने/चांदी/ हीरा के जेवरात एवं ₹20,000 नगद एक गैस सिलेंडर चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना काठगोदाम में तहरीर दी थी उक्त तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में एफ0आई0आर नंबर:- 135/19 धारा 457/ 380 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया अभियोग के अनावरण हेतु श्री कमाल हसन थानाध्यक्ष काठगोदाम के निर्देशन में उपनिरीक्षक जगबीर सिंह, कॉस्टेबल आनंदपुरी, कांस्टेबल सुनील कुमार को नियुक्त किया गया जिनके द्वारा काफी मेहनत एवं लगन से सुराग रस्सी  पता रस्सी करते हुए फल स्वरूप अभियुक्त गण 1- अभियुक्त गण दीपक आर्य उर्फ दीपू पुत्र कांता आर्य निवासी सेंट पॉल स्कूल के पास शीश महल काठगोदाम
2- अभियुक्त राहुल कुमार उर्फ रिंकू पुत्र संतोष कुमार निवासी निकट मनन नशा मुक्ति केंद्र चौफुला चौराहा दमुवाढूँगा काठगोदाम
3- अभियुक्त कमल सिंह देव पुत्र दीवान सिंह निवासी सूर्य देव कॉलोनी चौफुला चौराहा दमुवाढूँगा काठगोदाम नैनीताल को मय चोरी के सामान के साथ अभियुक्त दीपक को मनन तिराहा दमुवाढूँगा, अभियुक्त राहुल व कमल को कमल के घर सूर्य देव कॉलोनी दमुवाढूँगा से गिरफ्तार कर लिया ၊
 *1-* अभियुक्त दीपक आर्य के पास से चोरी का 01 कान का झुमका पीली धातु, 01 जोड़ी टॉप्स पीली धातु, 01 लेडीस अंगूठी पीली धातु । *2-* अभियुक्त  राहुल के कब्जे से   चोरी की 01 सफेद नग लगी अंगूठी पीली धातु ,01 जोड़ी कान के झुमके पीली धातु, 01 जोड़ी पौंची पीली धातु, व ₹2000 नगद *3-* अभियुक्त कमल के कब्जे से   चोरी की 01 मांग टीका पीली धातु, 01 चैन लगी नथ पीली धातु, 01 पैण्डल पीली धातु, 01 जोड़ी सफेद नग लगे टॉप्स पीली धातु, 01 मंगलसूत्र पीली धातु, 01 लेडीज घड़ी सोनाटा कंपनी गोल्डन रंग की, 01 सिक्का एक रुपए सफेद धातु , 01 सिक्का ₹5 का सफेद धातु, 03 बिछुवे  सफेद धातु, 01 लाल रंग की 32GB की पेनड्राइव सैनडिस्क व ₹2000 नगद तथा 01 अदद् सिलेंडर भरा हुआ इंडियन कंपनी बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
 चोरी किए गए माल की कीमत लगभग ₹390000 थी जिसमें से ₹374000 का माल बरामद कर लिया गया ၊
पुलिस  टीम जो अभियुक्तों को पकड़ने में शामिल थी -
1- श्री कमल हासन थानाध्यक्ष कार्य काठगोदाम
2- उपनिरीक्षक श्री जगबीर सिंह
3- कांस्टेबल आनंदपुरी
4- कांस्टेबल सुनील कुमार
Team uk live


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान