कुल 57 करोड़ 61 लाख का परिब्यय किया गया स्वीकृत



नई टिहरी - जिला योजना समिति की बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह रावत द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिला योजना में 57 करोड़ 61 लाख का परिव्यय स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जितना परिव्यय स्वीकृत किया जाता है उतनी ही धनराशि अवमुक्त की जाती है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजना के स्वीकृत परिव्यय की 60 प्रतिशत धनराशि चालू कार्यो जो गतिमान स्थिति में है खर्च किये जायें जबकि 40 प्रतिशत धनराशि नये कार्यो में खर्च की जाय ताकि समुचित तालमेल के साथ जनपद के विकास को गति मिल सके। उन्होने कहा कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में दो माॅडल ग्रामों का चयन कर कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, वन एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए किसानों की आय दुगनी करने के प्रयास किये जायें। उन्होनें लोक निर्माण विभाग एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि देनदारी और निर्माण कार्यो में समन्वय बनाते हुए प्रत्येक विकास खण्ड में एक निर्माण कार्य अवश्य किया जाए। प्रभारी मंत्री ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विभागों के द्वारा कर्मचारियों का भुगतान किया जाना है उन्हे प्लानिंग बनाकर धनराशि आंवटित की जाए। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विद्यालय भवनों की स्थिति अत्यन्त खराब है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाय तथा विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। बेसिक एवं माध्यमिक के जो भी निर्माण कार्य होने हंै उनके लिए क्षेत्रीय विधायकों, ब्लाक प्रमुखों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की राय/सहमति अवश्य ली जाए क्योंकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को स्थानीय आवश्यकताओं की अधिक जानकारी होती है। प्रभारी मंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिये कि ऐसे स्वास्थ्य केन्द्रों जहां पशु चिकित्सकों को एक कक्ष उपलब्ध कराया जाना सम्भव हो एक कक्ष उपलब्ध करा दिया जाय ताकि क्षेत्रीय जनता को एक छत के नीचे ही अधिक सुविधाएं प्राप्त हो सके।
       बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक धन सिंह नेगी, प्रीतम सिंह पंवार, विजय पंवार, शक्ति लाल शाह व विनोद कण्डारी, जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी डाॅ योगेन्द्र सिंह रावत, डीएफओ कोकोरोशे, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, पीडी डीआरडीए भरत चन्द्र्र भटट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, संजय नेगी सहित जिला योजना समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
        Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान