भागीरथी पर्यावरण विकास सेवा संस्था ने डोबरा चांटी पुल के पास रोपे पौधे
सम्पादक - ज्योति डोभाल
आज भागीरथी पर्यावरण विकास सेवा संस्था एक कदम हरियाली की ओर के माध्यम से डोबरा चांठी पुल के समीप हरे भरे वृक्षों का रोपण किया गया इस मौके पर क्षेत्र के विधायक श्री गुड्डू पवार जी वन विभाग के अधिकारीगण एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और संकल्प लिया कि आओ करें हम अपनी मां भारती की सेवा और हमारे चारों तरफ हरे भरे जंगल हो और हमें स्वच्छ हवा स्वच्छ पानी एक वरदान के रूप में मिले ၊
संस्था के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान ने बताया कि हमारा लक्ष्य पूरे जिले को हरा-भरा करने का है ताकि आने वाली पीढ़ी भी पेड़ का महत्व समझ सके ၊
वहीं संस्था के सचिव घनानन्द शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था भागीरथी पर्यावरण सेवा संस्था पर्यावरण बचाने को समर्पित है जब पेड़ रहेंगे तभी जीवन भी रहेगा उन्होने लोगों से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील भी की ၊ वहीं प्रतापनगर विधायक गुड्डू पंवार ने कहा कि संस्था अच्छा कार्य कर रही है जो जनहित में सराहनीय कदम है ၊
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों सहित डीएफओ कोको रोशे ,बिधायक प्रतापनगर गुड्डू पंवार , वन विभाग के कर्मचारी , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ၊
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें