उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन , चवालीस शिकायतें दर्ज
रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी
उत्तरकाशी
जनसामान्य की समस्याओं के प्रति बेहद गम्भीर जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान की अध्यक्षता में विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ ग्राम मणी(नागथली)के राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 44 जनसमस्याएं/ शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें अधिकांश शिकायतों/ समस्याओं का ज़िला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारण किया गया । जिन विभागीय व शासन स्तर की समस्याओं का निस्तारण शिविर में नही हो सका उन समस्याओं व शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
खालसी ग्रामीणों ने बताया माड़गाँव विद्यालय में चार अध्यापक है लेकिन विद्यालय में एक- एक ही अध्यापक बारी बारी से आते है एक साथ कभी भी अध्यापक विद्यालय मे नहीं रहते।
जिस पर जिलाधिकारी ने आज ही जिला शिक्षाधिकारी को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वहीं गांव के ऊपर बिजली की तार जुलने और कार्य अधूरा होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को स्वंय निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए मामले के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सबल सिंह खालसी गाँव को 12 वर्ष से सड़क कटान से भूमि प्रतिकर नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के संबंधित कनिष्ठ अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए। तथा व्यक्तिगत जिमेदारी तय करते हुए मामले के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
शीशपाल रमोला के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ में विचरण करने वाली आवारा गायों के सत्यापन करने की मांग उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, नगर पालिका व पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर घर घर जाकर गाय पालने वालों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। तथा कांजी हाऊस बनाने के निर्देश भी दिए।
मणि- गढ़वालगाढ़मोटर मार्ग में कार्यदायी संस्था के द्वारा खेतों में मलवा डंप किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी डुंडा को 15 दिन के भीतर जांच करने के निर्देश देते हुए मामले के निस्तारण करने को कहा।क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वेतन नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने सुपरवाइजर का वेतन रोकने के निर्देश दिए। वंही बड़ी मणि के 4 गांव के लिए सिंचाई नहर का पुन र्निर्माण कराने की ग्रामीणों ने मांग उठाई जिस पर जिलाधिकारी ने जिला योजना से प्रस्ताव देने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए।
ग्रामीणों की मांग के अनुसार क्षेत्र की पानी की समस्याओं के निराकरण को लेकर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बड़ी मणि के साथ लगे बहल गांव व पिपली पानी में हैंड पंप लगाने के निर्देश जल संस्थान को दिए।
शिविर में कृषि विभाग ने 6 किसानों को क़ृषि यंत्र व कीटनाशक दवाई वितरण की , उद्यान विभाग ने 17 बागवानों व किसानों को बीज व जानकारियां दी ,पशुपालन ने 52 ग्रामीणों को दवाई वितरण की। स्वास्थ्य विभाग ने दो दिव्यांग प्रमाण पत्र व 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा 14 परिवार रजिस्टर की नकल व 16 जन्म प्रमाण पत्र बनाएं। समाज कल्याण, उद्योग, बाल विकास ,सहकारिता, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डेयरी विकास,मतस्य विभाग ने विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया सभी विभागों ने
विभागीय स्टाल स्थापित कर योजना की जानकारी आमजन को दी।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में जितनी भी जन समस्याएं आई है उनका यथासंभव निस्तारण करना सुनिश्चित करें मंच संचालन सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा ने किया।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चन्द रमोला, मण्डल अध्यक्ष भाजपा शिशपाल रमोला, पूर्व प्रधान पूनम रमोला, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य, सीएमओ डॉ डीपी जोशी, परियोजना अधिकारी आरएस रावत,जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, सीवीओ डॉ प्रलयंकरनाथ,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेंद्र पूरी,सहित स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें