उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने डायरिया की रोकथाम एवं कृमि दिवस की तैयारियों को लेकर ली बैठक

रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी

उत्तरकाशी

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने डायरिया की रोकथाम एवं कृमि दिवस की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली।

जिला सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा डायरिया के कुशल प्रबंधन के साथ ही स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि 02-5 वर्ष के बच्चों को स्वच्छ खाने के साथ ही स्वच्छ वातावरण भी मिल सके। 22 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाले सघन डायरिया पखवाड़े में विद्यालयां की भोजन माता व संबंधित प्रधानाचार्य व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सघन डायरिया पखवाड़े में किए गए कार्यो की,प्रत्येक दिन की फोटो उपलब्ध कराएंगे। जिन गांवों में संचार की व्यवस्था नहीं हैं वे प्रत्येक दिन की फोटो संकलित करते हुए पखवाड़े के समापन के बाद प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आशा व एएनएम को भी अपने स्तर से किए गए प्रयासों की फोटो उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि सघन डायरिया पखवाड़े में भोजन माताओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम व आशाओं के द्वारा डायरिया की रोकथाम हेतु किए गए प्रयासों का पता चल सके।

जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा कि बरसात में जल जनित बिमारियां फैलने की भी ज्यादा सम्भावनाए रहती हैं। इसलिए स्वास्थ्य व जल संस्थान विभाग आपसी समन्वय से पानी की टैंको की सफाई करते हुए पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग व क्लोरिन की दवाई आम जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
अपर चिकित्साधिकारी डा.सीएस रावत, ने बताया कि सघन डायरिया पखवाड़ा 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। जिसमें एएनएम,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा गांव-गांव में डायरिया की रोकथाम की जानकारी मुहैया कराने के साथ ही गांव में ओआरएस, जिंक डिस्प्रिसेबल टैबलेट (20मिलीग्राम) भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराएगी।

बैठक में परियोजना अधिकारी आरएस रावत,प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.बीएस रावत,डा.एसएस चौहान,जिला शिक्षाधिकारी रामेन्द्र कुशवाह,सहित अन्य अधिकारी व डाक्टर मौजूद थे।
Team uk live

           

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव