जिलाधिकारी वी० षणमुगम ने उप तहसील पावकीदेवी का किया औचक निरीक्षण



नई टिहरी  -  जिलाधिकारी डाॅ. वी षणमुगम ने उप तहसील पावकीदेवी पहुंचकर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील में अव्यवस्थित रिकार्ड पर तहसील में कार्यरत नाजर को फटकार लगाते हुये रिकाॅर्ड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली को बढाने के भी निर्देश सम्बन्धित तहसील के कर्मचारियांें को दिये। उन्होने राजस्व उपनिरीक्षकों से क्षेत्र की समस्याओं के बारें में विस्तार से जानकारी ली। उन्होने राजस्व उपनिरीक्षको को निर्देश दिये कि तहसील स्तर से बनने वालें प्रमाणपत्रों को स्कूलों में कैम्प लगाकर एकत्रित करें और समय पर बनाकर लोगों को मुहैया करायें। साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि तहसील में तैनात सभी कार्मिकों का वेतन समय से दिया जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तहसील में प्राप्त 90 आवेदन विभिन्न प्रकार के प्रमापणपत्रों को अतिशिघ्र बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि बरसात के दिनों में होनी वाली क्षति का भी सही आंकलन कर समय पर निस्तारण की कार्यवाही करान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्रान्तर्गत विधुत आपूर्ति की खस्ताहाल पर ईई विधुत विभाग को हलात सुधरने के निर्देश दिये। सड़क से तहसील तक क पहंुचमार्ग की खराब दशा पर भी सम्बन्धित विभाग को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये गये। उन्होने तहसील के अन्तर्गत कार्यरत सभी राजस्व उप निरीक्षको को अपने-अपने क्षेत्र में रहने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के सभी कक्षों एवं पटलों का भी निरीक्षण किया। 
       इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गजा पहंुचकर तहसील गजा व नगर पंचायत का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तहसील गजा के निरीक्षण के दौरान 24 में से केवल 6 खतौनी बनाये जाने पर तहसील कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी तथा तत्काल कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्राप्त आवेदन और फीड किये डेटा में अन्तर पाये जाने पर सम्बन्धित कर्मचारियों के द्वारा कोई उत्तर न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नायब तहसीलदार को सुपर विज़न में सुधार लाने के स्पष्ट निर्देश दिये। उन्होने नवनिर्मित तहसील भवन गजा के हस्तांतरण की कार्यवाही में गति लाने के भी निर्देश दिये। 
    जिलाधिकारी ने नगर पंचायत गजा के कार्यालय में अध्यक्ष नगर पंचायत गजा श्रीमती मीना खाती से मुलाकत कर नगर क्षेत्र के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस अवसर पर ग्राम सभा गौंसारी के लोगों द्वारा पेयजल की समस्या जिलाधिकारी के सम्मुख रखी । 
     इस अवसर पर एसडीएम युक्ता मिश्र, तहसीलदार दयाल सिंह भण्डारी, नायब तहसीलदार राय सिंह पंवार आदि उपस्थित थे। 

         Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान