जिलाधिकारी वी० षणमुगम ने प्रसव पूर्व लिंग चयन निषेध अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की ली बैठक


सम्पादक - ज्योति डोभाल

नई टिहरी -  प्रसव पूर्व लिगं चयन निषेध अधिनियम (पीसीपीएनडीटी)-1994 के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी डाॅ. वी षणमुगम की अध्यक्षता में कलक्टेªट स्थित जिाधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत जनपद में किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गयी साथ ही जनपद में कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में प्रत्येक माह पैदा होने वाले बालक शिशु एवं बालिका शिशु का विकासखण्डवार डेटा एकत्रित किया जाए तथा ऐसे विकासखण्ड जहां लिंगानुपात में बेहद अन्तर पाया जाय उन विकासखण्डों में युद्ध स्तर पर अपराधियों की धड़पकड़ हेतु ठोस प्रयास किये जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि भ्रूण हत्या की जानकारी जुटाने के लिए आशा कार्यकत्रियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा एकत्रित गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं से सम्बन्धित डेटा का भी मिलान किया जाय। उन्होने नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डाॅ मनोज वर्मा को निर्देश दिये कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम प्लान बनाया जाय ताकि लोगों को अधिनियम के तहत होने वाली कार्यवाही की जानकारी रही। यह भी निरीक्षण किया जाय कि जनपद के प्रत्येक चिकित्सालय में पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी विषयक बोर्ड अनिवार्य रूप से चस्पा हों। समाज में जागरूकता लाने के लिए बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाय। महिला मंगलदल एवं युवक मंगलदलों का सहयोग जागरूकता कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए लिया जाय। जिलाधिकारी ने स्वंय सेवी संगठनों को भी जागरूकता विषयक कार्य करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलेश्वर एवं देवप्रयाग के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के पंजीकरण को लेकर डाॅ मनोज वर्मा को निर्देश दिये कि सम्बन्धित चिकित्सालय को निर्देशित किया जाय कि वे तत्काल ही रेडियोलाॅजिस्ट की व्यवस्था व नियमानुसार पूर्ण दस्तावेज प्रेषित करें ताकि शीघ्र ही सम्बन्धित चिकित्सालयों के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। बैठक में घनसाली स्थित स्मृति नर्सिगं होम के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के पंजीकरण के नवीनीकरण को लेकर चर्चा हुई जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रेडियोलाॅजिस्ट की व्यवस्था स्मृति नर्सिगं होम में नही है इसलिए नवीनीकरण रदद किया जाय।
      बैठक में मुख्यचिकित्सा अधिकारी भागीरथी जंगपांगी, सीएमएस सुचिता जैन, राडस संस्था रानीचैरी से सुशील बहुगुणा, राष्ट्रीय महिला कल्याण संस्था से निर्मला बिष्ट आदि उपस्थित थे।
       
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान