जिलाधिकारी वी०षणमुगम ने किया तहसील कंडीसोड़ का औचक निरीक्षण खामियों पर लगाई जमकर फटकार


ज्योति डोभाल


टिहरी - आज जिलाधिकारी ने तहसील कंडीसौड़ का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान तहसील में आये छात्रों से संवाद किया एवं तहसील परिसर के सभी पटलों का निरीक्षण किया ၊ तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों को समय से जारी करने के जिलाधिकारी ने आदेश दिये ၊
राजकीय इण्टर कॉलेज छाम में पड़ने वाले उनियाल गांव , खांड ,रमोल गांव , नांगव सेनसारी गांव के छात्रो के आवागमन हेतु वाहन की सुविधा किये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने वाहन की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की बात कही ၊
एसडीएम रविन्द्र जुवांठा को मानसून के दौरान तहसील क्षेत्रान्तर्गत जान-माल ,सम्पत्तियों को क्षति की तहसील से प्रत्येक दिन सत्यापित रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये गये एवं खतौनी बनाने में देरी पर रजिस्टार कानूनगो को कड़ी फटकार लगाई व समय पर खतौनी बनाने के निर्देश दिये ၊ आपदा के दौरान लापरवाही पर जिम्मेदारी फिक्स करने की बात भी जिलाधिकारी ने कही ၊


राजकीय इण्टर कॉलेज छाम के छात्रों से भी जिलाधिकारी ने संवाद किया व छात्रों को स्वच्छता , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , सफाई आदि की जानकारी भी दी ၊
तहसील परिसर में जनाधार केन्द्र प्रमाणपत्र निर्गत व रजिस्टर में मई के बाद बहुत कम प्रमाणपत्र निर्गतता पर फटकार लगाई ၊ तहसील में साफ -सफाई , टेलीफोन तारों को ब्यवस्थित करने के निर्देश भी दिये ၊
एसडीएम को तहसील के रिकार्ड दुरूस्त करने , स्टॉफ एवं कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गये ၊
पटलों पर कम्प्यूटर हेतु विद्युत संयोजन प्रापर तरीके से किये जाने के निर्देश / मनरेगा के तहत MIS एंट्री की धीमी रफ्तार को बढ़ाने , छत्तीस ग्राम सभाओ में अभी कार्य शुरू न करने पर vdo डीपी थपलियाल को कड़ी फटकार व स्थिति सुधारने के निर्देश दिये गये ၊
Cdo ,ado, je को फील्ड विजिट कर वस्तुस्थिति स्पष्ठ करने के निर्देश दिये गये एवं रिकॉर्डस चिक किये गये ၊
एसडीएम को समय-समय पर विकासखण्ड में कार्यों की समीक्षा के निर्देश / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थिति पंजिका का जायजा लिया ၊एसडीएम को नियमित निरीक्षण के निर्देश व दवाई स्टोर का निरीक्षण भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया ၊ बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रिंट निकलवाकर उपस्थिति भी चेक की गई ၊
दवा का स्टॉक रजिस्टर नियमित रूप से मेन्टेन करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गये ၊
दवा स्टोर की पंजिका को अद्यतन करने के निर्देश दिये गये एवं जिलाधिकारी ने एसडीएम , तहसीलदार को स्वास्थ्य केन्द्र के नियमित चेकिंग करते रहने के निर्देश भी दिये ၊
इस दौरान प्रमुख अधीक्षक धर्मेन्द्र उनियाल , तहसीलदार वीरेन्द्र दत्त भट्ट भी उपस्थित रहे ၊ खबर लिखे जाने तक निरीक्षण अभियान जारी था ၊
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान