जिलाधिकारी वी०षणमुगम ने किया तहसील कंडीसोड़ का औचक निरीक्षण खामियों पर लगाई जमकर फटकार
ज्योति डोभाल
टिहरी - आज जिलाधिकारी ने तहसील कंडीसौड़ का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान तहसील में आये छात्रों से संवाद किया एवं तहसील परिसर के सभी पटलों का निरीक्षण किया ၊ तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों को समय से जारी करने के जिलाधिकारी ने आदेश दिये ၊
राजकीय इण्टर कॉलेज छाम में पड़ने वाले उनियाल गांव , खांड ,रमोल गांव , नांगव सेनसारी गांव के छात्रो के आवागमन हेतु वाहन की सुविधा किये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने वाहन की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की बात कही ၊
एसडीएम रविन्द्र जुवांठा को मानसून के दौरान तहसील क्षेत्रान्तर्गत जान-माल ,सम्पत्तियों को क्षति की तहसील से प्रत्येक दिन सत्यापित रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये गये एवं खतौनी बनाने में देरी पर रजिस्टार कानूनगो को कड़ी फटकार लगाई व समय पर खतौनी बनाने के निर्देश दिये ၊ आपदा के दौरान लापरवाही पर जिम्मेदारी फिक्स करने की बात भी जिलाधिकारी ने कही ၊
राजकीय इण्टर कॉलेज छाम के छात्रों से भी जिलाधिकारी ने संवाद किया व छात्रों को स्वच्छता , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , सफाई आदि की जानकारी भी दी ၊
तहसील परिसर में जनाधार केन्द्र प्रमाणपत्र निर्गत व रजिस्टर में मई के बाद बहुत कम प्रमाणपत्र निर्गतता पर फटकार लगाई ၊ तहसील में साफ -सफाई , टेलीफोन तारों को ब्यवस्थित करने के निर्देश भी दिये ၊
एसडीएम को तहसील के रिकार्ड दुरूस्त करने , स्टॉफ एवं कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गये ၊
पटलों पर कम्प्यूटर हेतु विद्युत संयोजन प्रापर तरीके से किये जाने के निर्देश / मनरेगा के तहत MIS एंट्री की धीमी रफ्तार को बढ़ाने , छत्तीस ग्राम सभाओ में अभी कार्य शुरू न करने पर vdo डीपी थपलियाल को कड़ी फटकार व स्थिति सुधारने के निर्देश दिये गये ၊
Cdo ,ado, je को फील्ड विजिट कर वस्तुस्थिति स्पष्ठ करने के निर्देश दिये गये एवं रिकॉर्डस चिक किये गये ၊
एसडीएम को समय-समय पर विकासखण्ड में कार्यों की समीक्षा के निर्देश / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थिति पंजिका का जायजा लिया ၊एसडीएम को नियमित निरीक्षण के निर्देश व दवाई स्टोर का निरीक्षण भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया ၊ बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रिंट निकलवाकर उपस्थिति भी चेक की गई ၊
दवा का स्टॉक रजिस्टर नियमित रूप से मेन्टेन करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गये ၊
दवा स्टोर की पंजिका को अद्यतन करने के निर्देश दिये गये एवं जिलाधिकारी ने एसडीएम , तहसीलदार को स्वास्थ्य केन्द्र के नियमित चेकिंग करते रहने के निर्देश भी दिये ၊
इस दौरान प्रमुख अधीक्षक धर्मेन्द्र उनियाल , तहसीलदार वीरेन्द्र दत्त भट्ट भी उपस्थित रहे ၊ खबर लिखे जाने तक निरीक्षण अभियान जारी था ၊
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें