डिस्कवरी चेनल के Man Vs Wild में दिखाई देंगे प्रधानमंत्री मोदी


सम्पादक - ज्योति डोभाल

डिस्कवरी के 'Man Vs Wild' शो में दिखेगा प्रधानमंत्री मोदी का अलग अवतार, खतरनाक जंगलों में हुई है शूटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही आपको खतरनाक जंगलों में टहलते नजर आएंगे. इन जंगलों में आप PM मोदी को ऐसा वक्त बिताता हुआ देखेंगे, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. दरअसल, मोदी 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में नजर आएंगे. इसमें वह मशहूर जंगल लवर बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है.

इस शो की पूरी शूटिंग जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगलों में हुई है. इस कार्यक्रम में PM मोदी वन एवं जीव संरक्षण को लेकर बेयर ग्रिल्स के साथ चर्चा करते नजर आएंगे. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी जंगलों में बेयर ग्रिल्स के साथ देखा गया था. इस शो लेकर बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट किया है कि 180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे.

इन चैनलों पर प्रसारित होगा कार्यक्रम
'मैन Vs वाइल्ड' ये कार्यक्रम 12 अगस्त को 9 बजे आएगा. यह एक साथ डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी HD वर्ल्ड, एनीमल प्लानेट, डिस्कवरी साइंस, एनीमल प्लानेट HD वर्ल्ड, TLC, TLC HD वर्ल्ड, जीत प्राइम, जीत प्राइम HD, डिस्कवरी साइंस, डिस्कवरी टर्बो, डिस्कवरी किड्स, डी तमिल पर आएगा. इसे 180 देशों में देखा जा सकेगा.

पहले भी कारनाम कर चुके हैं बेयर ग्रिल्स
बेयर ग्रिल्स ने अपने शो मैन VSवाइल्ड को कई अन्य हस्तियों के साथ भी होस्ट किया है. उनके साथ जंगलों में टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर, हॉलीवुड स्टार केट विंस्लेट भी शामिल है. बेयर ग्रिल्स एक पूर्व स्पेशल फोर्स कमांडो रह चुके है. कर्नल बेयर ग्रिल्स रॉयल मरीन कमांडो रह चुके हैं और वो वर्ल्ड स्काउट मूवमेंट के पहले चीफ एम्बेसडर हैं. बेयर ग्रिल्स ने 85 किताबें भी लिखी हैं, जिसमे से 'स्वेट एंड टियर्स' बेस्टसेलर रही है ၊   वीडियो ट्रेलर देखें -


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान