जनता दरबार में कुल बाईस शिकायतें की गई दर्ज


सम्पादक- ज्योति डोभाल

नई टिहरी  -  कलक्ट्रेट में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी डाॅ. वी षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 22 शिकायतें पंजीकृत हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में ग्राम डिबनू सारज्यूला के शिकायतकर्ता दर्शन सिंह द्वारा शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज शिकायत पर टिहरी बाॅंध परियोजना के सम्बन्ध में आदेश होने पर सम्बन्धित आदेश निर्णय के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवायी गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग को शिकायत का संज्ञान लेने के निर्देश दिये गये। ग्राम कफलोग नेल्डा के शिकायतकर्ता कुवर सिंह नेगी की राशन कार्ड आॅनलाईन न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को सम्बन्धित समस्या का तत्काल ही निराकरण करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खण्डवाल द्वारा प्रतापनगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया जिनमें स्यांसू-भेंगा-चैधार मोटर मार्ग पर मोड़ कटिंग व क्राॅस बेरियर की अत्यन्त आवश्यकता, जोकणी-भेलुन्ता मोटरमार्ग पर गड्ढे भरान की अत्यन्त आवश्यकता बतायी गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ईई लोनिवि केएस नेगी को सम्बन्धित समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वहीं श्री खण्डवाल द्वारा प्रतापनगर सीएससी व लम्बगांव पीएसी में डाॅक्टरों की समस्या बतायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ भागीरथी जंगपांगी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित चिकित्सालयों में रोटेशन बनाकर चिकित्सकों की डयूटी लगायी जाए। चम्बा से जसोदा देवी द्वारा पारिवारिक पेंशन दिलाये जाने के सम्बन्ध में फरियाद दर्ज करायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को प्रकरण की जांच कराये जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा ग्राम अखोडी सेरा नैचोली के उम्मेद सिंह द्वारा ग्राम पंचायत कुल्पी के सेरा गांव में जल संग्रहण टैंक बनवाये जाने, ग्राम मंज्याडगांव चोपडियाल से दिलबर सिंह द्वारा खाता खतौनी में नाम में शुद्विकरण के सम्बन्ध में फरियाद, ग्राम रौणद-रमोली से चन्द्रबीर सिंह द्वारा रोजगार दिलाये जाने सम्बन्धी फरियाद, चोपड़ीयाल गांव से विनोद डबराल द्वारा निर्माणाधीन सुरकण्डा पेयजल पम्पिंग के कार्यो में हो रही अनियमितताओं की शिकायत व डबली देवी द्वारा सुरकण्डा पेयजल पम्पिंग योजना सेे प्राथर््िानी के मकान और खेतों को हो रही क्षति के बारें में शिकायत, ग्राम बजेली पटटी रैका प्रतापनगर से रीका देवी द्वारा मकान की सुरक्षा हेतु सपोटिंग दीवार बनाने सम्बन्धी फरियाद दर्ज करायी गयी। वहीं अन्य शिकायतें भी दर्ज हुई।
      इस अवसर पर डीएफओ कोकोरोशे, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, पीडीडीआरडीए भरतचन्द्र भटट, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीएस रावत, जिला पंचायतराज अधिकारी आरएस असवाल आदि उपस्थित थे।
   Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान